Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को 102 करोड़ रुपये होंगे वापस, जानें कैसे मिलेगा रिफंड?

    2 weeks ago

    UP Electricity Refund:यूपी के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है. नए साल की शुरुआत के साथ ही लंबे समय से ज्यादा बिजली बिल और अतिरिक्त चार्ज से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियां उपभोक्ताओं से अधिक वसूले गए करीब 102 करोड़ रुपये वापस करेंगी.

    यह फैसला यूपी विद्युत नियामक आयोग के सख्त निर्देशों के बाद लिया गया है. राहत की बात यह है कि इसके लिए उपभोक्ताओं को किसी तरह का आवेदन नहीं करना होगा. तय व्यवस्था के तहत यह राशि सीधे आने वाले बिजली बिलों में समायोजित की जाएगी. इसका असर यह होगा कि अगले कुछ महीनों में बिजली बिल में साफ तौर पर कमी नजर आएगी और घरेलू बजट पर दबाव भी कम होगा.

    क्यों लौटाए जा रहे हैं 102 करोड़ रुपये?

    यूपी विद्युत नियामक आयोग की जांच में यह बात सामने आई कि बिजली वितरण कंपनियों ने अलग अलग चार्ज और शुल्क के नाम पर तय नियमों से ज्यादा रकम वसूल ली थी. कुछ ऐसे अतिरिक्त चार्ज भी बिलों में जोड़ दिए गए थे. जिनकी अनुमति नियमों में नहीं थी. आयोग ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए सख्त रुख अपनाया और निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं से ज्यादा वसूली गई पूरी राशि वापस की जाए.

    यह भी पढ़ें:APK लिंक से ठग लिए थे 2.49 लाख तो ऐसे बचाया पैसा, जानें स्कैमर्स से बचने का तरीका

    इसके बाद डिस्कॉम ने करीब 102 करोड़ रुपये का रिफंड देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग ने साफ कर दिया है कि आगे से बिलिंग सिस्टम में पूरी पारदर्शिता रखनी होगी और उपभोक्ताओं के हितों से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा.

    कैसे मिलेगा रिफंड?

    बिजली विभाग के अनुसार उपभोक्ताओं को यह रिफंड नकद या सीधे बैंक खाते में नहीं दिया जाएगा. जिन लोगों से ज्यादा पैसा वसूला गया है, उनकी यह राशि आने वाले बिजली बिलों में एडजस्ट कर दी जाएगी. इसका मतलब साफ है कि अगला बिल कम आएगा या कुछ मामलों में बिल की रकम शून्य भी हो सकती है.

    यह भी पढ़ें:पर्सनल लोन चुकाने से पहले हो गई कर्जदार की मौत तो कौन भरेगा पैसा, जानें क्या हैं नियम?

    इस फैसले का फायदा घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक सभी तरह के उपभोक्ताओं को मिलेगा. खास तौर पर आम घरों के लिए यह बड़ी राहत है, क्योंकि अगले कुछ महीनों तक बिजली बिल में सीधी कटौती नजर आएगी. उपभोक्ताओं को किसी ऑफिस या विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे. पूरी प्रक्रिया ऑटोमैटिक होगी और बिलिंग सिस्टम के जरिए खुद ही पूरी कर दी जाएगी.

    यह भी पढ़ें:जयपुर जाने वालों को लगा तगड़ा झटका, इन टूरिस्ट पॉइंट्स पर टिकट के रेट हुए दोगुने

    Click here to Read More
    Previous Article
    South Movies In January 2026: 'जन नायकन' से 'द राजा साब' तक, जनवरी में गर्दा उड़ाने आ रही साउथ की ये 9 फिल्में, नोट कर लें रिलीज डेट
    Next Article
    APK लिंक से ठग लिए थे 2.49 लाख तो ऐसे बचाया पैसा, जानें स्कैमर्स से बचने का तरीका

    Related यूटिलिटी Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment