Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    WPL MI vs RCB Highlights: नदीन डी क्लर्क ने पलट दिया मैच, हारी हुई बाजी जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    1 week ago

    महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण (WPL 2026) का पहला मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए आरसीबी लड़खड़ा गई. लेकिन नदीन डी क्लर्क ने पहले पारी को संभाला और फिर ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरे. अंतिम गेंद तक गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.

    155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत की थी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद लगातार विकेट गिरने से मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी हो गया था. हैरिस ने 25 और मंधाना ने 18 रन बनाए. इसके बाद दयालन हेमलता (7), ऋचा घोष (6), राधा यादव (1), सस्ते में आउट हो गई. तब नदीन डी क्लर्क ने पारी को संभाला और रनों की गति को भी बढ़ाया.

    अंतिम गेंद पर जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, तब शुरुआत की 2 गेंदों पर उन्होंने आसानी से हो सकने वाले रन नहीं लिए. तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी गेंद पर चौका और फिर पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने पूरा गेम ही पलट दिया. अंतिम गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, तब उन्होंने विजयी चौका लगाकर आरसीबी को 3 विकेट से जीत दिलाई. पहली बार है जब आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल सीजन के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की.

    मुंबई इंडियंस पारी (हाइलाइट्स)

    अमेलिया केर और कमालिनी ने मुंबई इंडियंस पारी की शुरुआत की. धीमी शुरुआत के बाद अमेलिया 15 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. तीसरे नंबर पर आई नताली सिवर भी सिर्फ 4 ही रन बना पाई. 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर कमालिनी (32) भी आउट हो गई.

    हरमनप्रीत कौर का भी बल्ला आज नहीं चला, उन्हें नदीन डी क्लर्क ने अपना शिकार बनाया. हरमन ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए. इसके बाद निकोला कैरी और सजीवन सजना के बीच 82 रनों की शानदार साझेदारी की. एक समय लग रहा था कि मुंबई मुश्किल से 120 या 130 ही रन बना पाएगा, दोनों ने सम्मानजनक स्कोर (154) तक पहुंचाया.

    निकोला कैरी ने 29 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 40 रन बनाए. सजीवन सजना ने 25 गेंदों में 45 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 7 चौके लगाए. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 154 रन बनाए.

    RCB की गेंदबाजी

    लॉरेन बेल ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने पहला ओवर मेडन किया था. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 14 रन दिए और 1 विकेट चटकाया. नदीन डी क्लर्क ने 4 ओवरों में 26 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए. श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 1 विकेट लिया. 

    राधा यादव और अरुंधति रेड्डी आज थोड़ा महंगी साबित हुईं. राधा ने 5 ओवरों में 21 रन दिए. रेड्डी ने 4 ओवरों में 37 रन खर्चे, दोनों को आज कोई विकेट नहीं मिला.

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11

    स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, डी हेमलता, ऋचा घोष, राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल.

    मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जी कमलिनी, नैट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति, एस सजना, सैका इशाक.

    पिच का मिजाज

    नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परिस्थितियां बल्लेबाजी के अनुकूल रहने की उम्मीद है. लाल मिट्टी की पिच है. यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है. दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद है, इस स्थिति में दूसरी पारी में बल्लेबाजी पहली पारी की तुलना में आसान रहने की उम्मीद है. ऐसे में हरमनप्रीत कौर या स्मृति मंधाना, जो भी टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगा.

    डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, जो नेशनल टीम की भी कप्तान हैं. टीम 2 बार ट्रॉफी (2023 और 2025) जीत चुकी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में है. मंधाना की कप्तानी में आरसीबी 2024 का संस्करण जीती थी. दो मजबूत टीमों के बीच टक्कर से महिला प्रीमियर लीग सीजन 4 की शुरुआत हो रही है.

    मुंबई इंडियंस स्क्वॉड

    हेली मैथ्यूज, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वसिष्ठ, नल्ला रेड्डी, रहीला फिरदौस, मिली इलिंगवर्थ, साइका इशाक, निकोला केरी.

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड

    स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल, कुमार प्रत्यूषा, सयाली सतघरे, प्रेमा रावत, दयालन हेमलता, लिन्से स्मिथ.

    Click here to Read More
    Previous Article
    Watch: भव्य ओपनिंग सेरेमनी से हुआ WPL 2026 का आगाज, हनी सिंह और जैकलिन फर्नांडीस ने बिखेरा जलवा
    Next Article
    पोस्टपार्टम में खुद को कैसे शांत रखती हैं परिणीति चोपड़ा? एक्ट्रेस बोलीं- ‘मैं हनुमान चालीसा पढ़ती हूं’

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment