SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Video: माशाअल्लाह मुस्लिम एआई! AI एक्सपो में रोबोट को पहनाया इस्लामिक पहनावा- यूजर्स ने ले ली मौज

    15 hours ago

    गल्फ कंट्री के एक बड़े एआई एक्सपो में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब एक ह्यूमनॉइड एआई रोबोट पारंपरिक अरब मुस्लिम लिबास पहनकर मंच पर चलता दिखाई दिया. सफेद कंदूरा पहने यह रोबोट इतने कॉन्फिडेंस से चलता दिखा कि वहां मौजूद लोग भी एक पल को हैरान रह गए. उन्नत तकनीक, स्थानीय संस्कृति और फ्यूचरिस्टिक सोच के इस अनोखे मेल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर दंग हैं.

    गल्फ के एआई एक्सपो में दिखाई दिया मुस्लिम रोबोट

    गल्फ देशों में टेक्नोलॉजी और परंपरा का मिलन कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. वीडियो एक एआई एक्सपो का बताया जा रहा है, जहां एक उन्नत ह्यूमनॉइड रोबोट को पारंपरिक अरब मुस्लिम पोशाक पहनाकर पेश किया गया. जैसे ही रोबोट ने सफेद थोब/कंदूरा पहनकर रैंप-स्टाइल में चलना शुरू किया, वहां मौजूद लोग हैरान भी हुए और खुश भी. लेकिन असली धमाका तब हुआ जब वीडियो ऑनलाइन पहुंचा.

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by HALAL | MEME | ISLAM (@funny.halal.meme)

    सफेद पारंपरिक गाउन पहन ली एआई ने एंट्री

    वीडियो में साफ दिख रहा है कि रोबोट ने सफेद लंबा गाउन जैसा पारंपरिक वस्त्र पहना है और उसके मूवमेंट बिल्कुल किसी इंसान की तरह स्मूद लग रहे हैं. उसका चेहरा एक डिजिटल स्क्रीन जैसा है, जो रोशनी के साथ चमक रहा है. रोबोट को देखकर कई लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते दिखे, और कुछ लोग हंसते हुए आसपास खड़े थे.

    यह भी पढ़ें: Video: 'मां की गाली देगा?', दिल्ली मेट्रो में सीट विवाद को लेकर बवाल, जमकर हुई हाथापाई, देखें वीडियो

    यूजर्स लेने लगे मजे

    जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, कमेंट बॉक्स में धमाल मच गया. एक यूजर ने लिखा, “माशाअल्लाह… अब रोबोट भी उम्मती बन गए.” दूसरे ने मजाक किया, “ये रोबोट अगर जमात में शामिल हो गया तो पीछे वाले इंसानों कीAttendance भी ले लेगा.” एक और मजेदार कमेंट था, “अब ये रोबोट बोलेगा ‘सलाम वालेकुम भाई… बैटरी खत्म हो रही है, दुआ कर देना.’” तो वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा...ये एआई तो मुस्लिम निकला. वीडियो को  funny.halal.meme नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

    यह भी पढ़ें: ये कैसा रावण है... छोटा हाथी पर निकली जलते हुए रावण की सवारी, वीडियो देखकर दहशत में यूजर्स

    Click here to Read More
    Previous Article
    असम पुलिस में निकली कॉन्स्टेबल भर्ती, 1715 पदों पर 16 दिसंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
    Next Article
    Video: अनिरुद्धाचार्य ने फिर दिया बेतुका बयान, ऑस्ट्रेलिया को बताया अस्त्रालय- वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

    Related ट्रेंडिंग Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment