Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    Scorpio Rashifal 13 January 2026: वृश्चिक राशि के लिए नुकसान और बदनामी का खतरा, बोलचाल से बिगड़ सकती है बात

    6 days ago

    Vrishchik Rashifal 13 January 2026 in Hindi: आज चन्द्रमा आपके 12वें भाव में होने से खर्च, तनाव और विदेश या दूर-दराज से जुड़े मामलों में कुछ रुकावटें आ सकती हैं. इसलिए हर निर्णय सोच-समझकर लें और जल्दबाज़ी से बचें.

    स्वास्थ्य राशिफल

    सेहत को लेकर आज विशेष सतर्कता जरूरी है. पाचन तंत्र कमजोर रह सकता है, इसलिए हल्का, सुपाच्य और घर का बना भोजन ही लें. ज्यादा तला-भुना और बाहर का खाना नुकसान दे सकता है. नींद पूरी न होने से थकान और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है, इसलिए अपने रूटीन को संतुलित रखें और खुद को आराम दें.

    बिजनेस राशिफल

    व्यापारियों के लिए आज दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है. खासतौर पर खुदरा व्यापारियों को बिक्री बढ़ाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी. आपके आसपास कुछ ऐसे लोग हो सकते हैं जो चुगली या गलत जानकारी फैलाकर विवाद खड़ा कर सकते हैं, उनसे दूरी बनाए रखना ही समझदारी होगी. बड़े व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन निवेश या बड़े फैसले फिलहाल टालना बेहतर होगा.

    नौकरी और करियर राशिफल

    ऑफिस में उच्चाधिकारियों से अच्छे संबंध बनाए रखना बहुत जरूरी है. उनकी बातों को नजरअंदाज करना आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. वर्कस्पेस पर फालतू बहस और गॉसिप से दूर रहकर अपने काम पर ध्यान दें, तभी आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा और आपकी छवि भी सुरक्षित रहेगी.

    फाइनेंस राशिफल

    अचानक किसी प्रकार का नुकसान या अनचाहा खर्च हो सकता है, जिससे आपकी चिंता बढ़ेगी. बजट बनाकर चलें और गैर-जरूरी खर्चों से बचें. किसी को उधार देना या जोखिम भरा निवेश करना आज उचित नहीं रहेगा.

    लव और फैमिली राशिफल

    मैरिड लाइफ में शब्दों पर कंट्रोल रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि छोटी-सी बात बड़ा विवाद बन सकती है. परिवार में भी कुछ तनाव की स्थिति रह सकती है, लेकिन संयम और समझदारी से आप माहौल को संभाल पाएंगे. अपने प्रियजनों के साथ नरमी से बात करें.

    शिक्षा और युवा राशिफल

    न्यू जनरेशन को अपनी निजी बातें किसी के साथ शेयर करने से बचना चाहिए, चाहे वह कितना भी करीबी क्यों न हो. छात्रों को ध्यान भटकने से बचाकर पढ़ाई पर फोकस करना होगा, तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे.

    भाग्यशाली रंग और अंक

    आज आपका शुभ रंग सिल्वर और शुभ अंक 4 है.

    उपाय: हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें और “ॐ नमो भगवते हनुमते नमः” का 11 बार जाप करें, इससे मानसिक तनाव कम होगा और नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.

    FAQs

    1. क्या आज निवेश करना सही है?
    नहीं, आज निवेश से बचना बेहतर रहेगा.

    2. पारिवारिक तनाव कैसे कम करें?
    शांत रहकर बातचीत करें और गुस्से पर नियंत्रण रखें.

    3. सेहत के लिए क्या सावधानी रखें?
    हल्का भोजन करें और पर्याप्त आराम लें.

    Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

    Click here to Read More
    Previous Article
    Sagittarius Rashifal 13 January 2026: धनु राशि को प्रमोशन और तारीफ, लेकिन निवेश में जल्दबाज़ी करा सकती है नुकसान
    Next Article
    Libra Rashifal 13 January 2026: तुला राशि को बड़ी कंपनी से ऑफर, पर आलस्य बना सकता है हाथ आया मौका बेकार

    Related राशिफल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment