SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    रामायण के लक्ष्मण के बेटे कृष ने हिंदू रीति-रिवाजों से रचाई सारा खान से शादी, रिसेप्शन में पहुंचे टीवी सेलेब्स

    4 hours ago

    विदाई फेम सारा खान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. सारा ने रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से शादी रचाई है. कुछ समय पहले इस कपल ने कोर्ट मैरिज की थी और अब हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली है. 5 दिसंबर को इस कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की है उसके बाद एक छोटा सा रिसेप्शन भी होस्ट किया था. जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

    कृष और सारा ने अक्टूबर 2025 में कोर्ट मैरिज कर ली थी. उन्होंने कोर्ट मैरिज के बाद खुलासा किया था कि वो जल्द ही हिंदू-रीति-रिवाजों से शादी करेंगे. अब ये कपल हिंदू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गया है. जिसकी वजह सामने आई हैं. सारा दुल्हन के जोड़े में बहुत प्यारी लग रही हैं.

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by sarah sevda (@sarah_star_star)

    शादी के बाद रखा रिसेप्शन

    शादी के बाद सारा और कृष ने एक छोटा सा रिसेप्शन होस्ट किया था. जहां पर उन्होंने पैपराजी से मुलाकात की थी और उनके लिए जमकर पोज दिए थे. उन्होंने और कृष ने पैपराजी को अपनी मेंहदी भी दिखाई थी. सारा के लुक की बात करें तो उन्होंने लाल कलर का लहंगा पहना था. इसके साथ में उन्होंने गोल्ड की ज्वैलरी पहनी थी. जिसमें वो बहुत प्यारी लगी थीं.

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

    कई सेलेब्स भी हुए शामिल

    सारा और कृष के रिसेप्शन में कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे. जिसमें आवेज दरबार भी शामिल हैं. बता दें सारा और कृष ने एक साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया है. सारा की कृष से पहले अली मर्चेंट से शादी हुई थी. दोनों ने बिग बॉस 10 में शादी रचाई थी. मगर शादी के दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे. अब सारा ने फिर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है. वो कृष के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू कर रही है.

    ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घर से बाहर आते ही कुनिका के लेस्बियन वाले कमेंट पर मालती चाहर ने किया रिएक्ट, कही ये बात

    Click here to Read More
    Previous Article
    Plastic Bottle Health Impact: पुरानी प्लास्टिक की बोतल में पीते हैं पानी तो हो जाएं सावधान, धीरे-धीरे मौत आ रही करीब
    Next Article
    Carpool moment with PM Modi, banquet dinner & trade decisions — highlights from Putin’s visit

    Related मनोरंजन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment