Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    PWL में हर्षिता की टीम ने यूपी को दी मात:अंतिम की टीम टॉप, ओलिंपिक मेडलिस्ट गुजमान लोपेज 5-0 से क्लीन स्वीप

    6 days ago

    PWL में 9वां मैच यूपी डोमिनेटर्स और महाराष्ट्र केसरी की टीम के खिलाड़ियों के बीच हुआ। 9 वें मैच में कई कड़े मुकाबले देखने को मिले। वहीं हरियाणा के हिसार की बेटी हर्षिता मोर की टीम ने हिसार जिले की रहने वाली अंतिम पंघाल की टीम को 5-4 से मात दी। हालांकि इस मैच में भी अंतिम पंघाल अनबिटेबल रही और पेरिस ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली गुजमान लोपेज को 5-0 से क्लीन स्वीप किया। वहीं इस मैच में यूपी डोमिनेटर्स की ओर से खेल रही हरियाणा के झज्जर जिले की बेटी जूनियर वर्ल्ड चैंपियन तपस्या गहलावत की शानदार परफॉरमेंस के लिए उसे फाइटर ऑफ द मैच चुना गया है। हर्षिता मोर ने निर्णायक क्षण में शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र केसरी को प्रो. रेसलिंग लीग में यूपी डोमिनेटर्स पर रोमांचक 5–4 की जीत दिलाई। नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैचडे सात के इस मुकाबले में महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में हर्षिता का शानदार फॉल निर्णायक साबित हुआ। दो हार के बाद भी अंतिम पंघाल की टीम टॉप इस जीत के साथ महाराष्ट्र केसरी चार अंकों और 14 बाउट जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। वहीं, करीबी हार के बावजूद यूपी डोमिनेटर्स चार अंकों और बेहतर 16 बाउट जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। हर्षिता मोर को प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि यूपी डोमिनेटर्स की अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियन तपस्या गहलावत को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। झज्जर की तपस्या ने 12-9 से बाउट जीती महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में तपस्या गहलावत ने मनीषा भानवाला के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए पावर मिनट में निर्णायक टेक डाउन-एंड-टर्न के दम पर हाई-स्कोरिंग मुकाबला 12–9 से अपने नाम किया। वहीं दोनों टीमों के बीच आखरी मैच तक मुकाबले रोमांचक रहे और 4-4 की बराबरी के बाद फैसला आखरी बाउट में हुआ। आतिश ने झज्जर के राहुल देसवाल को हराया पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में महाराष्ट्र ने अपनी बढ़त और मजबूत की, जहां आतिश ठोड़कर ने राहुल देसवाल को 15–13 से हराया। दोनों पहलवानों के बीच लगातार अंकों का आदान-प्रदान हुआ, लेकिन मध्य चरण में ठोड़कर का नियंत्रण और अहम एक्सपोजर निर्णायक साबित हुआ। अंतिम बाउट में पंघाल ने लोपेज को हराया अंतिम बाउट में यूपी डोमिनेटर्स को महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में सांत्वना जीत मिली, जहां अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक पदक विजेता गुजमान लोपेज यूसनेलिस को 5–0 से हराया। हालांकि, यह जीत नतीजे को बदलने के लिए पर्याप्त नहीं रही और महाराष्ट्र केसरी ने मुकाबला 5–4 से अपने नाम किया।
    Click here to Read More
    Previous Article
    हरियाणा के बॉक्सरों का नेशनल कैंप में दबदबा:64 में से 31 हरियाणवी; स्वीडन कोच की फिर वापसी, सबसे अधिक ओलिंपिक कोटा दिलाया था
    Next Article
    ऑस्ट्रेलियन ओपन- मेदवेदेव और अल्काराज तीसरे दौर में:महिलाओं में सबालेंका और गॉफ भी अगले राउंड में पहुंची, सिनर को वॉकओवर

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment