Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    नए साल 2026 पर भक्तों के लिए खुशखबरी, वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का ₹500 में स्पेशल कॉम्बो ऑफर

    2 weeks ago

    Vaishno Devi: नए साल 2026 में वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shrine Board) की ओर से भक्तों के लिए एक विशेष न्यू ईयर कॉम्बो ऑफर पेश किया गया है. इस खास पैकेज की कीमत ₹500 रखी गई है.

    श्री माता वैष्णो देवी मंदिर पूरे देशभर के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है. मान्यता है कि माता रानी के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं. हर साल करोड़ों श्रद्धालु त्रिकुटा पर्वत पर स्थित इस पवित्र धाम वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यहां से मिलने वाला प्रसाद भक्तों के लिए अत्यंत पावन और शुभ माना जाता है.

    कॉम्बो में क्या-क्या रहेगा

    500 रुपये के इस स्पेशल कॉम्बो में भक्तों को एक वॉल कैलेंडर, एक टेबल कैलेंडर और एक 2026 की डायरी दी जा रही है, जिन पर माता वैष्णो देवी की पावन छवियां और धार्मिक संदेश भी अंकित हैं. इसके साथ ही प्रसाद स्वरूप दो पैकेट पंच मेवा (Panch Mewa Prasad) भी शामिल है. श्राइन बोर्ड का उद्देश्य नए साल 2026 पर इस कॉम्बो के जरिए भक्तों तक माता रानी का आशीर्वाद सरल और सुलभ तरीके से पहुंचाना है.

    बता दें कि, माननीय उपराज्यपाल ने 2026 के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के पंचांग कैलेंडर और डायरी का अनावरण किया.

    कैसे पा सकते हैं वैष्णों देवी प्रसाद

    आप घर बैठ इस आधिकारिक वेबसाइट maavaishnodevi.org पर जाकर भी प्रसाद ऑर्डर कर सकते हैं.

    श्री माता वैष्णो देवी श्राइम बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट भी किया गया है. पोस्ट में बताया गया है कि, “श्री माता वैष्णो देवी जी की दिव्य कृपा से 2026 की पवित्र यात्रा शुरू करें. श्राइन बोर्ड वॉल कैलेंडर, टेबल कैलेंडर, डायरी-2026 के साथ पवित्र पंच मेवा प्रसाद के दो पाउच का एक एक्सक्लूसिव कॉम्बो पेश कर रहा है. यह सब एक ही पैकेज में सिर्फ ₹500 में.”

    Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

    Click here to Read More
    Previous Article
    World Strangest Diseases: ये हैं दुनिया की सबसे अजीब-ओ-गरीब बीमारियां, इनसे जूझने वालों की हालत सुनकर उड़ जाएंगे होश
    Next Article
    Meaning Of Nightmares: क्या आपको भी आते हैं ये 10 डरावने सपने? जानिए इनका मतलब!

    Related लाइफस्टाइल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment