SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    dailyadda

    MNREGA Job Cards: मनरेगा सूची से 16.31 लाख मजदूरों के नाम हटाए गए, केंद्र ने जानें लोकसभा में क्या कहा?

    3 days ago

    लोकसभा में ग्रामीण विकास मंत्रालय से पूछा गया कि मनरेगा के जॉब कार्ड से कितने मजदूरों का नाम हटाया गया है. क्या ये eKYC की वजह से हुआ है. मंत्रालय से इसको लेकर 14 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर के बीच की जानकारी मांगी गई. इसके जवाब में लोकसभा में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने बताया की 10 अक्टूबर से 14 नवंबर 2025 के बीच 16.31 लाख मजदूरों के नाम मनरेगा सूची से हटाए गए हैं. मनरेगा के जॉब कार्ड हटाना एक नियमित प्रक्रिया है, जिसे राज्य सरकार समय-समय पर करती रहती हैं.

    मंत्री ने e -KYC को लेकर भी जानकारी दी कि बड़ी संख्या में हटाए गए नामों का कारण eKYC लागू करना नहीं है. मंत्री के अनुसार, जॉब कार्ड मुख्य रूप से फर्जी या डुप्लीकेट पाए जाने, परिवार के गांव छोड़कर स्थायी रूप से कहीं और बसने, ग्राम पंचायत के शहरी क्षेत्र घोषित होने या जॉब कार्ड धारक की मृत्यु जैसी वजहों से हटाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि किसी पात्र मजदूर का जॉब कार्ड हटे, यह सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को सख्त दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

    NMMS ऐप को पहले से ही अनिवार्य किया गया

    मनरेगा में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए NMMS ऐप को पहले से ही अनिवार्य किया गया है. मजदूरों के दो टाइम-स्टैम्प्स, जियो-टैग्ड फोटो प्रतिदिन अपलोड किए जाते हैं. वहीं वेतन भुगतान में देरी रोकने के लिए आधार पेमेंट ब्रिज सिस्टम (APBS) लागू है. सरकार ने कहा कि इन तकनीकी व्यवस्थाओं के कारण किसी का जॉब कार्ड नहीं हटाया जाता. सरकार के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में 5 दिसंबर तक कुल 54.02 लाख जॉब कार्ड हटाए गए, जबकि 118.57 लाख नए मजदूर योजना से जुड़े हैं. यानी योजना में नए पंजीकरण हटाए गए नामों से कहीं अधिक हैं.

    ये भी पढ़ें: HPZ Token Scam: CBI ने 1000 करोड़ से ज्यादा की ठगी में 30 आरोपियों पर दाखिल की चार्जशीट, दो चीनी नागरिक भी शामिल

    Click here to Read More
    Previous Article
    IndiGo Airline Crisis: DGCA का 10% फ्लाइट कट ऑर्डर! इंडिगो के लिए झटका नहीं, राहत जैसा! क्यों? पढ़िए पूरी सच्चाई
    Next Article
    'SIR के नाम पर NRC लागू किया जा रहा...', डिंपल यादव ने केंद्र पर लगाए आरोप, चुनाव समिति में CJI को शामिल करने की मांग

    Related इंडिया Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment