Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    खुशी कपूर और वेदांग रैना का हुआ ब्रेकअप, द आर्चीज एक्टर्स का दो साल का रिश्ता हुआ खत्म!

    1 week ago

    बॉलीवुड एक्टर्स खुशी कपूर और वेदांग रैना के ब्रेकअप की खबरें चर्चा में बनी हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. खुशी और वेदांग लंबे समय से साथ थे. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था. उन्होंने दो साल तक डेट किया. लेकिन अब दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है. 

    वेदांग और खुशी का हुआ ब्रेकअप

    जर्नलिस्ट विक्की ललवानी ने इंस्ट्ग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा- अब खत्म हो गया है. एक सोर्स जो खुशी और वेदांग के करीबी हैं उन्होंने बताया कि खुशी और वेदांग अब कपल नहीं हैं. दोनों के ब्रेकअप का कारण सामने नहीं आया है. ऐसा लग रहा है कि हाल ही में उनका ब्रेकअप हुआ है. खुशी और वेदांग ने अपने रिलेशनशिप को कभी भी कंफर्म नहीं किया था. लेकिन द आर्चीज एक्टर ने कहा था कि उनका रिश्ता एफर्टलेस और ईजी और सच्चा है. खुशी और वेदांग इसे लेकर अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है.

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by ᴋʜᴜsʜɪ ᴋᴀᴘᴏᴏʀ (@khushikapoor)

    बता दें कि जूम से बात करते हुए वेदांग ने एक पुरने इंटरव्यू में कहा था कि वो सिंगल हैं और जब सही समय होगा तो उम्मीद करते हैं कि सिचुएशन चेंज होगी. वहीं जब उनसे खुशी को डेट करने की खबरों के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'हम दोनों क्लोज फ्रेंड्स हैं. मेरा स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है उनके साथ. हम लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और कई चीजों पर कनेक्टेड रहते हैं.' वहीं खुशी ने भी वेदांग को अच्छा दोस्त बताया था.

    बता दें कि खुशी और वेदांग ने साथ में 2023 में आई फिल्म द आर्चीज में काम किया था. इस फिल्म में खुशी बेट्टी कूपर के रोल में थीं. वहीं वेदांग रेगी  के रोल में थे. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसी के बाद से दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा में आई थी. बता दें कि दोनों ने साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट किया था.

    Click here to Read More
    Previous Article
    Toxic Teaser Review: ‘Daddy’s Home’ के साथ Yash का Swag, Raya की Power और Action-Thriller का बवाल
    Next Article
    Rahu Ketu Interview: Varun Sharma ने बताया अपनी comic journey और लोगो की expectations

    Related बॉलीवुड Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment