Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    क्रिकेटर रिंकू सिंह ने भगवान का AI VIDEO शेयर किया:हनुमानजी को गाड़ी चलाते दिखाया; करणी सेना बोलीं- ये जिहादी मानसिकता

    1 week ago

    क्रिकेटर रिंकू सिंह फेसबुक पर भगवान का AI वीडियो शेयर कर नए विवाद में घिर गए हैं। अलीगढ़ में करणी सेना ने रिंकू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, रिंकू सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया था। इसमें भगवान को AI अवतार में दिखाया गया था। वीडियो में रिंकू क्रिकेट के मैदान पर शॉट लगाते दिख रहे हैं। कैप्शन लिखा है- तुम्हें क्रिकेटर किसने बनाया। अगली फुटेज में थार कार में बैठे भगवान शिव, हनुमान, विष्णु और गणेश दिखाई देते हैं। सभी काला चश्मा लगा रखा है। बजरंगबली कार चला रहे हैं। बैकग्राउंड में अंग्रेजी गाने बज रहे हैं। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों का कहना है कि रिंकू के इरादे नेक थे। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हालांकि, कुछ लोग इसे धार्मिक भावना से खिलवाड़ करने वाली हरकत बता रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही करणी सेना भड़क गई। जिलाध्यक्ष सुमित तोमर ने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को सासनी गेट थाने पहुंचकर रिंकू सिंह के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने कहा- रिंकू सिंह ने शाहरुख खान की तरह ही अपनी ‘जिहादी’ मानसिकता दिखाई है। करनी सेना के जिलाध्यक्ष बोले- सनातन धर्म का अपमान करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुमित तोमर ने कहा- रिंकू सिंह शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं। शाहरुख की तरह ही रिंकू ने अपनी असली मानसिकता जाहिर कर दी है। हमारे भगवान को काला चश्मा पहनाकर थार में घुमाना और अंग्रेजी गानों पर थिरकते दिखाना आस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा- करणी सेना इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। ​रिंकू सिंह हाथ जोड़कर सनातन धर्म से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। प्रशासन ​रिंकू सिंह के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करे। ​यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा। ​थाना प्रभारी बोले- वीडियो की सत्यता की होगी जांच इस संबंध में सासनी गेट थाना प्रभारी ने कहा- करणी सेना ने तहरीर दे दी है। इस मामले की जांच की जाएगी। वीडियो की सत्यता और पोस्ट करने वाले की पड़ताल के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खबर में आगे बढ़ने से पहले इस पोल पर अपनी राय दीजिए... सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ पिछले साल हुई सगाई क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की 17 दिन पहले 8 जून को लखनऊ के 'द सेंट्रम' होटल में रिंग सेरेमनी हुई थी। इसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, शिवपाल यादव, इकरा हसन समेत 300 VIP गेस्ट शामिल हुए थे। रिंग सेरेमनी के दौरान स्टेज पर जब रिंकू ने प्रिया को अंगूठी पहनाई तो वह भावुक हो गईं और फफक कर रो पड़ी थीं। रिंकू ने उन्हें संभाला। सेरेमनी के बाद दोनों ने केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया। मेहमानों और परिवारजन के साथ रिंकू-प्रिया ने जमकर डांस किया था। शादी की डेट टली, तारीख तय नहीं क्रिकेटर की शादी में पहली बार मिले थे रिंकू-प्रिया रिंकू और प्रिया की लव स्टोरी दिलचस्प है। बात करीब दो साल पहले की है। IPL 2023 में रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में जीत दिलाई थी। इसके बाद रिंकू की टीम के सीनियर क्रिकेटर्स से नजदीकियां बढ़ीं। इसी दौरान, एक सीनियर क्रिकेटर की दिल्ली में शादी हुई थी। उसी समारोह में क्रिकेटर ने रिंकू और अपनी पत्नी की दोस्त प्रिया को बुलाया। रिंकू और प्रिया पहली बार इसी पार्टी में मिले। क्रिकेटर की पत्नी ने दोनों का परिचय कराया और यहीं से बातचीत शुरू हुई। रिंकू के परिवार से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया था कि KKR के क्रिकेटर की पत्नी और प्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं। प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी किया है। पढ़ाई के दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई थी। क्रिकेटर की शादी में पहली बार मिले थे रिंकू-प्रिया रिंकू और प्रिया की लव स्टोरी दिलचस्प है। बात करीब दो साल पहले की है। IPL 2023 में रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में जीत दिलाई थी। इसके बाद रिंकू की टीम के सीनियर क्रिकेटर्स से नजदीकियां बढ़ीं। इसी दौरान, एक सीनियर क्रिकेटर की दिल्ली में शादी हुई थी। उसी समारोह में क्रिकेटर ने रिंकू और अपनी पत्नी की दोस्त प्रिया को बुलाया। रिंकू और प्रिया पहली बार इसी पार्टी में मिले। क्रिकेटर की पत्नी ने दोनों का परिचय कराया और यहीं से बातचीत शुरू हुई। रिंकू के परिवार से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया था कि KKR के क्रिकेटर की पत्नी और प्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं। प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी किया है। पढ़ाई के दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई थी। पापा सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे क्रिकेटर रिंकू का बचपन काफी कठिन रहा है। KKR को दिए एक इंटरव्यू में रिंकू ने अपनी जिंदगी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था- परिवार में 5 भाई हैं। पापा सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे। हम पांचों भाइयों से भी काम करवाते, जब कोई नहीं मिलता तो डंडे से पीटते थे। हम सारे भाई बाइक पर 2-2 सिलेंडर रखकर होटलों और घरों में डिलीवर करने जाते थे। सभी ने पापा को भी सपोर्ट किया और जहां भी मैच होते तो सारे भाई एक साथ ही खेलने जाते थे। मोहल्ले में 6-7 और लड़के थे, जिनके साथ पैसे मिलाकर गेंद लाते थे। टेनिस और लेदर बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। UP के अलीगढ़ में मॉडर्न स्कूल से भी क्रिकेट खेला। इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 32 बॉल पर 54 रन की नॉटआउट पारी खेली। शुरुआत में क्लब क्रिकेट खेलने का पैसा नहीं था तो सरकारी स्टेडियम में कार्ड बनवाकर प्रैक्टिस करता था। मैच खेलने के लिए पैसे लगते, घरवालों से मांगो तो कहते थे कि पढ़ाई करो। पापा खेलने के लिए हमेशा मना करते थे, मम्मी थोड़ा सपोर्ट करती थीं। शहर के पास एक टूर्नामेंट हुआ, उसके लिए पैसे चाहिए थे। मम्मी ने दुकान से एक हजार रुपए उधार लेकर दिए थे। ------------- ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड की लाश के साथ 2 दिन सोया रिटायर्ड रेलकर्मी:झांसी में कुल्हाड़ी से टुकड़े किए, एक-एक कर जलाया, 3-3 इंच की हड्‌डी मिली मेरी दो पत्नियां पहले से हैं। गर्लफ्रेंड प्रीति तीसरी बीवी की तरह थी। बहुत प्यार करता था। मगर वो किसी और से बात करती थी। उससे मिलने भी जाती थी। मुझसे पैसे मांगती थी, न देने पर धमकाती थी। तंग आकर मर्डर का प्लान किया। 8 जनवरी को प्रीति को घर ले गया। सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। दो दिन तक लाश के साथ सोया और फिर कुल्हाड़ी से शव के टुकड़े किए। एक-एक कर सभी टुकड़ों को जला दिया। 17 जनवरी को राख ठिकाने लगाने निकला तो भेद खुल गया।' झांसी में ये चौंकाने वाला कबूलनामा रिटायर्ड रेलकर्मी राम सिंह परिहार उर्फ बृजभान (64) का है। पढ़िए पूरी खबर...
    Click here to Read More
    Previous Article
    पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित:कमिंस, हेजलवुड, डेविड चोटिल होकर बाहर; महली बेयर्डमैन-जैक एडवर्ड्स को टीम में मौका मिला
    Next Article
    डोनोवन फरेरा के टी-20 वर्ल्डकप में खेलने पर संशय:SA20 लीग में बाएं कंधे में चोट, स्कैन में फ्रैक्चर पाया गया

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment