SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    dailyadda

    'इस्लाम कुबूल करवाकर मुस्लिम से शादी न करवा दें', पाकिस्तान में हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, परिवार को सता रहा ये डर

    1 day ago

    पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं और लड़कियों के अपहरण के मामले आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं. सिंध प्रांत में एक हिंदू महिला और उसकी नाबालिग बेटी को अगवा करने का एक और मामला सामने आया है. दोनों को अज्ञात बंदूकधारी जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार को कराची के शेरशाह स्थित सिंधी मोहल्ले में घटी.

    पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार परिवार ने बताया कि महिला को तीन हथियारबंद व्यक्तियों ने घर से बाहर निकलते ही जबरन एक सफेद कार में बैठा लिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग काफी घबराए हुए हैं. सिंध प्रांत में हिंदू समुदाय के नागरिक अधिकार कार्यकर्ता शिवा काची ने कहा कि रानी और उनकी नाबालिग बेटी अब भी लापता हैं. उनके परिवार को डर है कि उन्हें जबरन इस्लाम कुबूल कराया जाएगा और फिर अपहरणकर्ताओं में से किसी एक से उसकी शादी कर दी जाएगी.

    उन्होंने कहा, 'हमने प्राथमिकी दर्ज करवा दी है लेकिन जिस तरह से हिंदू मां और बेटी का अपहरण किया गया, वह बेहद चिंताजनक स्थिति है.' काची ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपील की कि वे इस पर ध्यान दें और कार्रवाई करें.

    सिंध प्रांत में अक्सर हिंदू लड़कियों और महिलाओं के अपहरण की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. उन्हें जबरन इस्लाम स्वीकार कराया जा रहा है और फिर उनकी शादी मुस्लिम पुरुषों से कर दी जाती है. ज्यादातर उम्र में बड़े पुरुषों से उनकी शादी की जाती है.

    सिंध के मीरपुरखास में काची का ऑफिस है. काची ने कहा कि उन्हें खुद ऐसे समूहों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं जो हिंदू लड़कियों का अपहरण करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के अपराध में शामिल हैं. इनमें ज्यादातर गरीब परिवारों की लड़कियां होती हैं.

    उन्होंने कहा, 'मुझे फोन पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं और मुझे अपनी जान का खतरा है लेकिन मैंने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है और सुरक्षा की मांग की है. इस बीच, एक अन्य मामले में, सिंध प्रांत के उमरकोट शहर में हथियारबंद लोगों ने एक हिंदू लड़की का अपहरण करने की कोशिश की जिसकी हाल में शादी हुई थी.

    भागवी अपने पति के साथ अपने माता-पिता से मिलने घर जा रही थी तभी हथियारबंद बदमाशों ने उसका अपहरण करने की कोशिश की. हालांकि, आसपास के लोगों के दखल देने से हथियारबंद बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए.

     

    यह भी पढ़ें:-
    पाकिस्तान में फिर मचा बवाल, अदियाला जेल के बाहर PTI समर्थकों का हंगामा, इमरान से मिलने के इंतजार में बहनें

     

    Click here to Read More
    Previous Article
    सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के DIG से क्यों कहा- अपना वॉयस सैंपल दो, फॉरेंसिक जांच होगी...
    Next Article
    पाकिस्तान में फिर मचा बवाल, अदियाला जेल के बाहर PTI समर्थकों का हंगामा, इमरान से मिलने के इंतजार में बहनें

    Related विश्व Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment