Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    फिल्म धुरंधर ने बनाया एक और रिकॉर्ड:इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी

    2 weeks ago

    आदित्य धर की फिल्म धुरंधर, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, रिलीज के बाद से लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म अब रिलीज के 30 दिनों के भीतर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक जियो स्टूडियोज ने रविवार को बताया कि धुरंधर ने भारत में पहले 30 दिनों में 806.80 करोड़ रुपए की कमाई की है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 218 करोड़ रुपए नेट कमाए। दूसरे हफ्ते में कलेक्शन 261.5 करोड़ रहा। तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 188.3 करोड़ और चौथे हफ्ते में 115.70 करोड़ रुपए कमाए। शुक्रवार को फिल्म ने 9.70 करोड़ और शनिवार को 12.60 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही भारत में कुल कलेक्शन 800 करोड़ से ऊपर पहुंच गया। वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1186.25 करोड़ रुपए हो चुका है। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और कमाई जारी है। इससे पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1234.1 करोड़ रुपए की नेट कमाई की थी, जिसमें से 812.14 करोड़ रुपए हिंदी मार्केट से आए थे। वहीं, साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म जवान ने भारत में 640 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि विक्की कौशल की 2025 की फिल्म छावा ने 600 करोड़ रुपए की कमाई की थी। धुरंधर के दूसरे रिकॉर्ड की बात करें तो यह एकमात्र भारतीय फिल्म है, जिसने लगातार 28 दिनों तक भारत में डबल-डिजिट (10 करोड़ रुपए नेट से अधिक) कमाई की है। साथ ही, यह फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई। अक्षय खन्ना के लिए 2025 करियर का खास साल रहा बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त, राकेश बेदी और दानिश पंडोर जैसे कलाकारों ने काम किया है। साल 2025 एक्टर अक्षय खन्ना के करियर के लिए खास रहा है। इस साल उनकी दो बड़ी फिल्मों छावा और धुरंधर ने दुनियाभर में मिलकर लगभग 2000 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसी के साथ वह एक कैलेंडर ईयर में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय एक्टर बनना तय है। सबसे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान ने बनाया है। दरअसल, साल 2023 में शाहरुख खान ने अपनी तीन फिल्मों पठान (1,050 करोड़), जवान (1,150–1,160 करोड़) और डंकी (470 करोड़) से कुल 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा पार किया था। वहीं, अक्षय की फिल्म छावा ने दुनियाभर में लगभग 809 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। दूसरी ओर, ‘धुरंधर’, जो अभी थिएटर में चल रही है, उसने अब तक दुनियाभर में 1,186.25 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। साल 2025 के दिसंबर के महीने में भी अक्षय काफी चर्चा में रहें। महीने की शुरुआत में धुरंधर में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म में उनके रहमान डकैत के किरदार की जमकर तारीफ हुई। वहीं, महीने के आखिर में वह फिल्म दृश्यम 3 छोड़ने को लेकर भी खबरों में आ गए। इस मामले को लेकर फिल्म दृश्यम 3 के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा था कि अक्षय ने एग्रीमेंट साइन करने और एडवांस लेने के बाद प्रोजेक्ट छोड़ा। इसी बीच मीडिया के एक सेक्शन में यह भी चर्चा शुरू हो गई कि अक्षय और उनके भाई राहुल खन्ना के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इसकी वजह यह बताई गई कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के बावजूद राहुल ने धुरंधर में अक्षय के काम को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया। इन अटकलों के बाद राहुल ने इस पर बात भी की थी। 21 दिसंबर को मिड-डे को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा था कि उन्होंने अभी तक धुरंधर नहीं देखी है। उन्होंने बताया कि वह फिल्म देखने के लिए अक्षय का इंतजार कर रहे हैं। राहुल ने कहा, "मैंने अभी फिल्म नहीं देखी है। मैं इंतजार कर रहा हूं कि वह मुझे फिल्म दिखाएं। लेकिन वह जो भी पहनते हैं, अच्छा लगता है। मुझे यकीन है कि वह फिल्म में शानदार दिख रहे होंगे।" हालांकि, इसके बाद भी राहुल ने फिल्म धुरंधर देखी या नहीं, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई। अक्षय और राहुल ने हमेशा अपने रिश्ते को लाइमलाइट से दूर रखा है। साल 2019 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि माता-पिता के निधन के बाद उनके रिश्ते में कोई बदलाव आया या नहीं, तो उन्होंने कहा था कि भाई के साथ उनका रिश्ता माता-पिता से अलग था और इसमें कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने यह भी कहा था कि जब परिवार छोटा होता जाता है, तो जो लोग साथ रहते हैं, उनकी अहमियत और बढ़ जाती है।
    Click here to Read More
    Previous Article
    साई पल्लवी–जुनैद की फिल्म जुलाई में शिफ्ट हो सकती है:अप्रैल में रिलीज होनी थी ‘मेरे रहो’; क्या सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ है वजह?
    Next Article
    BSF जवान ने बजाई धुन, फिल्म सितारों ने गाया गाना;VIDEO:भारत-पाक सीमा पर गूंजा संदेशे आते हैं...; जीरो लाइन पर पहुंची 'बॉर्डर-2' की स्टार कास्ट

    Related मनोरंजन Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment