Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    ‘बड़ा सोचो और कम…,’ महिन्द्रा ग्रुप के CEO का अपने कर्मचारियों को नए साल पर बड़ा मैसेज

    2 weeks ago

    Mahindra Group CEO Anish Shah New Year Message: नए साल के अवसर पर महिन्द्रा ग्रुप के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिश शाह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए 2026 के लिए आत्मविश्वास, सहयोग, चुस्ती और साहस के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया. अपने नववर्ष संदेश में उन्होंने कहा कि महिन्द्रा समूह 2026 की ओर पूरे भरोसे के साथ देख रहा है और एक टीम के रूप में मिलकर बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है.

    बड़ा करने की अपील

    शाह ने कर्मचारियों से बड़ा सोचने, बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने और इस पूरी यात्रा का आनंद लेने की अपील की, साथ ही इस बात पर जोर दिया कि प्रगति के साथ-साथ समूह को अपने मूल्यों से जुड़ा रहना चाहिए. महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा द्वारा दिए गए बरगद के पेड़ के उदाहरण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे बरगद का पेड़ पोषण करता है, जीवन को छूता है और मूल्य सृजित करता है, वैसे ही महिन्द्रा समूह भी समय के साथ लगातार ऊंचाइयों तक पहुंचा है.

    उन्होंने कहा कि बरगद की तरह ऊपर बढ़ते हुए भी जड़ों यानी मूल्यों को मजबूत बनाए रखना जरूरी है और साथ ही नई शाखाओं के रूप में नए कारोबार विकसित करने होंगे. शाह ने समूह की संरचना को बरगद के पेड़ से तुलना करते हुए कहा कि हर तना एक बड़ा कारोबार है और हर जड़ से समय के साथ नया कारोबार उभरता है, जो आगे चलकर एक मजबूत स्तंभ बन जाता है.

    महिन्द्रा ग्रुप के CEO का बड़ा मैसेज

    वर्ष 2025 पर नजर डालते हुए उन्होंने कहा कि बीते साल समूह को अभूतपूर्व अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ा, लेकिन कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और सूझबूझ के चलते महिन्द्रा ग्रुप ने इन चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार किया और विकास की राह पर मजबूती से आगे बढ़ता रहा.

    ये भी पढ़ें: इस कंपनी के शेयर की लगी लंका, 2 दिन में 15 प्रतिशत लुढ़का, नुवामा कहा- खरीदने का सही मौका

    Click here to Read More
    Previous Article
    कभी भक्ति में डूबे तो कभी कॉर्पोरेट फ्रंट पर एक्टिव, 2025 में दिखी अनंत अंबानी के अनोखे व्यक्तित्व की झलक
    Next Article
    भारत, जापान को पछाड़ चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना, ऐ तरक्की की धूप तेरे दिन के उजाले में अंधेरा है

    Related बिजनेस Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment