Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    Bollywood की सबसे Iconic अधूरी प्रेम कहानियां - Amitabh Bachchan - Rekha Ji To Salman Khan & Aishwarya Rai

    1 week ago

    फिल्मी दुनिया में सितारों के बीच affairकी खबरें आम बात हैं,लेकिन कुछ प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं जो वक्त के साथ खत्म तो हो जाती हैं, पर यादों से कभी नहीं जातीं. आज हम आपको उन Iconic प्रेम कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा के लिए अधूरी रह गईं. इनमें से कुछ प्रेम कहानियां तो आज भी चर्चा में रहती हैं. सदी के महानायक Amitabh Bachchan से लेकर Bollywood के 'Dabangg' Salman Khan तक... ये वो सितारे थे जो असल जिंदगी में एक-दूसरे के प्यार में पड़े, लेकिन उनकी मोहब्बत को कभी मुकम्मल अंजाम नहीं मिला....

    पहले हम बात करते है John Abraham और Bipasha Basu के बारे में John और Bipasha की love story लगभग 9 साल (2003–2011) तक चली. Gym से शुरू हुआ ये रिश्ता serious phase तक पहुंचा, लेकिन अचानक breakup ने सबको shock कर दिया, Reports के मुताबिक John की जिंदगी में Priya Runchal की entry हुई, और Bipasha को इस affairकी का पता John के एक tweet से चला, दिल टूटने के बाद दोनों अलग हो गए. आज John–Priya और Bipasha Karan Singh Grover अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं.

    इसके साथ ही अगर हम बात करे Deepika Padukone और Ranbir Kapoor की तो Deepika और Ranbir की प्रेम कहानी 'Bachna Ae Haseeno' के set से शुरू हुई थी. दोनों Bollywood के hottest couples में गिने जाते थे. लेकिन कुछ वक्त बाद cheating की खबरों ने रिश्ते को तोड़ दिया. Breakup के बाद Deepika ने Ranveer Singh और Ranbir ने Alia Bhatt से शादी कर ली  एक नई शुरुआत, लेकिन पुरानी कहानी आज भी Talks में रहती है.

    साथ ही अगर हम Madhubala और Dilip Kumar की बात करे तो इनकी love Story Bollywood की सबसे tragic love stories में से एक. Madhubala और Dilip Kumar एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे, लेकिन ये रिश्ता कई वजहों से अधूरा रह गया. Reports के मुताबिक Madhubala की heart illness, बच्चों को जन्म न दे पाने की Condition और family disputes इस रिश्ते के आड़े आए. Dilip Kumar को Baby की चाहत थी और Last में उन्होंने Saira Banu से शादी कर ली. Madhubala की कहानी आज भी दर्द दे जाती है 

    वही अगर हम बात करे Salman Khan और  Aishwarya Rai की तो ‘Hum Dil De Chuke Sanam’ के set से शुरू हुई ये love story 2002 के आसपास खत्म हो गई. Aishwarya ने बाद में Salman पर misbehaviour और possessive nature के आरोप लगाए. इसके बाद Aishwarya ने Abhishek Bachchan से शादी की, जबकि Salman आज भी Bollywood के most eligible bachelor बने हुए हैं. इनकी love-hate story आज भी headlines में रहती है.

    इसके साथ Shahid Kapoor और Kareena Kapoor जी हां Shahid और Kareena कभी Bollywood के cutest couples में से एक थे. लेकिन वक्त के साथ रिश्ता टूट गया. Kareena ने 2012 में Saif Ali Khan से और Shahid ने 2015 में Mira Rajput से शादी की. आज भी fans ‘Jab We Met’ की इस real-life love story को miss करते हैं.

    वही दूसरी तरफा Akshay Kumar और Shilpa Shetty ‘Main Khiladi Tu Anari’ और ‘Dhadkan’ के दौरान Akshay और Shilpa की closeness काफी चर्चा में थी. Reports के मुताबिक Akshay का Twinkle Khanna के साथ affair सामने आया, जिसके बाद Shilpa ने धोखा देने का आरोप लगाया. Breakup के बाद Akshay–Twinkle और Shilpa–Raj Kundra ने शादी कर ली.

    इसके साथ ही Salman Khan का नाम Katrina Kaif के साथ भी जुड़ा ,Aishwarya के बाद Salman की जिंदगी में Katrina Kaif आईं. दोनों का रिश्ता काफी लंबा चला और fans को शादी की उम्मीद थी. लेकिन ये रिश्ता भी किसी वजह से टूट गया. आज Katrina ने Vicky Kaushal से शादी कर ली, जबकि Salman single ही रहे. फिर भी, Salman–Katrina की chemistry आज भी fans को पसंद आती है.

    वही Karisma Kapoor और Abhishek Bachchan की बात करे तो Karisma और Abhishek की engagement तक हो चुकी थी, शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थीं. लेकिन 2003 में अचानक रिश्ता टूट गया. Reports के मुताबिक family differences और career expectations इसकी वजह बने. बाद में Abhishek ने Aishwarya Rai और Karisma ने Sanjay Kapur से शादी की.

    और अगर हम Bollywood  की अधूरी प्रेम कहानियां की बात कर रहे है तो Amitabh Bachchan और Rekha जी को कैसे भूल सकते है ,नाकाम इश्क की दास्तां में अगर किसी का नाम सबसे उपर आता है तो वो है  Amitabh Bachchan और Rekha की Love Story, Bollywood की सबसे famous unfinished love story. ‘Do Anjaane’ से शुरू होकर ‘Silsila’ तक चली ये कहानी कभी पूरी नहीं हो सकी, क्योंकि Amitabh पहले से शादीशुदा थे. Rekha Ji ने अपने प्यार को openly accept किया, लेकिन रिश्ता मुकम्मल नहीं हो पाया. Rekha ने 1990 में Mukesh Aggarwal से शादी की, जो एक साल बाद दुखद रूप से खत्म हो गई. इसके बाद Rekha आज तक single हैं.

    वही Raj Kapoor और Nargis की love story करीब 9 साल तक चली. लेकिन Raj Kapoor की शादीशुदा जिंदगी इस रिश्ते के आड़े आ गई. आखिरकार Nargis ने 1958 में Sunil Dutt से शादी कर ली. कहा जाता है कि इस breakup ने Raj Kapoor को अंदर तक तोड़ दिया.

    Bollywood की ये अधूरी प्रेम कहानियां हमें सिखाती हैं कि प्यार हमेशा खुशियों से नहीं, कभी-कभी दर्द से भी जुड़ा होता है. ये कहानियां भले खत्म हो गई हों, लेकिन इनका जिक्र आज भी दिलों को छू जाता है

    Click here to Read More
    Previous Article
    बॉर्डर 2: 'घर कब आओगे' गाने में एक्टिंग को लेकर ट्रोल हो रहे वरुण धवन ने किया रिएक्ट, बोले- सब एंजॉय कर रहे हैं
    Next Article
    Rahu Ketu Interview: Varun Sharma ने खोले अपने Love Life के राज Astrologer Y Rakhi के साथ

    Related बॉलीवुड Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment