SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 का फिनाले आज, कौन बनेगा विनर? जानें कब और कहां देख पाएंगे सलमान खान का शो

    1 day ago

    सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आज यानी 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. महीनों की इस धमाकेदार जर्नी का आज आखिरी पड़ाव है और शो को आखिरकार उनका विनर मिल जाएगा. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे में से किसी एक के सिर पर आज ट्रॉफी सजेगी.

    जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, फैंस की एक्साइटमेंट भी पीक पर है और हर कोई अपने फेवरेट को सपोर्ट करने में लगा है. 106 दिन की इस जर्नी के बाद कंटेस्टेंट्स आखिरकार आज घर वापस जा पाएंगे. चलिए, हम आपको बताते हैं कि आज आप ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले कब और कहां देख पाएंगे.

    टॉप 5 कंटेस्टेंट का जर्नी वीडियो
    ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की जर्नी वीडियो दिखाई गई. सोशल मीडिया पर भी इन कंटेस्टेंट्स की जर्नी की खूब तारीफ की जा रही है. बिग बॉस का ये पहला सीजन है जहां पता ही नहीं चल पा रहा है कि इस बार विनर कौन बन सकता है. शो के पांचों फाइनलिस्ट की अपनी-अपनी स्ट्रॉन्ग जर्नी रही है, जिसकी बदौलत आज ये कंटेस्टेंट्स फिनाले तक पहुंचे हैं. आज फाइनली पता चल जाएगा कि टॉप 5 में से कौन से कंटेस्टेंट को ट्रॉफी मिलने वाली है.

    कब और कहां देख पाएंगे शो?
    7 दिसंबर यानी आज होने वाले इस ग्रैंड फिनाले में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स अपनी डांस परफॉर्मेंस से ऑडियंस को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं. फैंस शो के ग्रैंड फिनाले को रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. वहीं ओटीटी के बाद ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. जहां रिवील हो जाएगा कि आखिर ‘बिग बॉस 19’ की चमचमाती ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के नाम होगी. 

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

    फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए ऐसे करें वोट
    ‘बिग बॉस 19’ के अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए आप ऑनलाइन वोटिंग कर सकते हैं. अपने मोबाइल में जियोहॉटस्टार ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद इस ऐप में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और लॉगिन कर लें. ‘बिग बॉस 19’ सर्च करके वोट नाओ पर क्लिक करें. इसके बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की फोटोज आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगी और आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट कर सकेंगे.

    आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को 99 वोट्स तक दे सकते हैं. वहीं टॉप 2 की घोषणा होने के बाद 10-15 मिनट के लिए फिर से वोटिंग लाइन्स खोली जाएंगी. 

    Click here to Read More
    Previous Article
    Libra Weekly Horoscope 7 to 13 December 2025: तुला राशि इस हफ्ते धन, प्यार और करियर में मिलेगी सफलता! पढ़ें राशिफल
    Next Article
    Brigade Gita Path :আজ ৫ লক্ষ কণ্ঠে ব্রিগেডে গীতাপাঠ, মুখ্যমন্ত্রীকেও আমন্ত্রণ, আসবেন কি মমতা ?

    Related मनोरंजन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment