SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Thailand Cambodia Clash: थाईलैंड–कंबोडिया सीमा पर फिर भड़की हिंसा! F-16 से एयरस्ट्राइक, तनाव चरम पर, अब क्या करेंगे ट्रंप?

    13 hours ago

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फीफा शांति पुरस्कार मिलने के महज 24 घंटे के भीतर थाईलैंड और कंबोडिया में एक बार फिर खूनी झड़प शुरू हो गई है. सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद थाईलैंड ने कंबोडिया पर एयर-स्ट्राइक की है. ताजा लड़ाई में एक सैनिक के मारे जाने की खबर है और चार घायल हुए हैं, जबकि दोनों देशों के लोगों ने एक बार फिर सीमावर्ती इलाकों से पलायन शुरु कर दिया है.

    जानकारी के मुताबिक, सोमवार तड़के थाईलैंड ने कंबोडिया पर एफ-16 लड़ाकू विमानों से बमबारी की. ये हमला, कंबोडिया के एक कैसिनो की बिल्डिंग पर हुआ, जिसे कंबोडियाई सैनिकों ने अपने अड्डे में तब्दील कर रखा था. इस हवाई हमले में कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

    थाईलैंड का आरोप

    थाईलैंड का आरोप है कि ये एयर-स्ट्राइक, कंबोडिया के हमले के बाद हुई है. कंबोडिया ने बॉर्डर इलाकों में थाई आर्मी की चौकियों पर हमला किया है. थाईलैंड ने कंबोडियाई सेना पर बॉर्डर इलाके में उत्तेजक कार्रवाई का आरोप लगाया है. सीमावर्ती इलाकों में कंबोडिया के टैंक और रॉकेट लॉन्चर की मूवमेंट देखी गई है.

    युद्ध विराम उल्लंघन का आरोप

    दोनों दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों ने एक दूसरे पर युद्ध विराम उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसी वर्ष अक्टूबर के महीने में ट्रंप और मलेशिया की मध्यस्थता के बाद युद्धविराम समझौता हुआ था. ट्रंप ने इस करार को शांति समझौता करार दिया था, लेकिन महज दो महीने के भीतर, थाईलैंड और कंबोडिया ने समझौते को धता बता एक दूसरे पर हमला कर दिया है.

    ट्रंप को  शांति समझौते कराने का श्रेय दिया गया था

    पिछले हफ्ते, अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटेजी रिपोर्ट में ट्रंप को थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति समझौते कराने का श्रेय दिया गया था. दो दिन पहले ट्रंप को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) शांति पुरस्कार से नवाजा गया था. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जुलाई के महीने से तनाव चल रहा है. उस दौरान भी दोनों देशों ने एक दूसरे पर हवाई हमले किए थे, जिसमें करीब 50 लोगों की जान चली गई थी और लाखों की संख्या में लोगों को बॉर्डर इलाका खाली करना पड़ा था.

    क्या है विवाद की वजह?

    थाईलैंड और कंबोडिया के सीमा विवाद की जड़ में है एक प्राचीन हिंदू मंदिर, जिसके चलते आसियान से जुड़े ये दोनों देश एक दूसरे के खून के प्यासे रहते हैं. दरअसल, थाईलैंड और कंबोडिया की सीमा पर एक बड़ा मंदिर है, जिसे प्रिहा-विहार के नाम से जाना जाता है और ये यूनेस्को की धरोहर लिस्ट में शामिल है. भगवान शिव के इस मंदिर का निर्माण 9-12 शताब्दी के बीच कंबोडिया के खमेर साम्राज्य के राजाओं ने कराया था. बॉर्डर पर विवादित मंदिर होने के चलते, थाईलैंड और कंबोडिया के सैनिक, पेट्रोलिंग के वक्त यहां भिड़ जाते हैं, जिसके चलते समय-समय पर सैन्य टकराव की स्थिति बन जाती है. दोनों देशों के बीच पिछले 100 वर्षों से इस मंदिर को लेकर तकरार रही है.

    ये भी पढ़ें: एस जयशंकर ने दबा दी पाकिस्तान की नस, बिलबिला उठा पूरा मुल्क, भारत से बोला- 'हमें सेना पर गर्व'

    Click here to Read More
    Previous Article
    'मुस्लिम लीग और जिन्ना के दबाव में वंदे मातरम का बंटवारा हुआ...', लोकसभा में पीएम मोदी का बड़ा बयान
    Next Article
    IND vs SA: टी20 सीरीज शुरू होने से टीम इंडिया को लगा झटका, ICC ने ठोका जुर्माना; जानिए क्यों

    Related विश्व Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment