SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    dailyadda

    पुतिन के भारत दौरे के बीच अमेरिका को आई भारत की याद, चीन का जिक्र कर जानें क्या कहा?

    4 days ago

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे (4-5 दिसंबर) के बीच अमेरिका ने अपनी नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटेजी जारी की है. खास बात है कि इस स्ट्रेटेजी में अमेरिका ने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने पर जोर डाला है. साथ ही साउथ चाइना में चीन के खिलाफ अकेले मोर्चा संभालने के बजाए भारत और जापान जैसे देशों के साथ सहयोग करने के लिए कहा गया है. 

    ऑपरेशन सिंदूर (6-10 मई) के बाद से भारत और अमेरिका के संबंधों में कड़वाहट आ गई है. नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटेजी-2025 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग खत्म करवाने का श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिया है.

    ट्रंप के टैरिफ से पड़ी भारत-US के बीच दरार

    भारत साफ कर चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान के आग्रह पर रोका गया था, ना कि ट्रंप की मध्यस्थता से. ऐसे में ट्रंप ने यूक्रेन जंग के लिए भारत की रूस से नजदीकियों को जिम्मेदार ठहरा दिया था. भारत का रूस से तेल और हथियार खरीदने को लेकर ट्रंप ने नाराजगी जताई थी. गुस्साए ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ थोप दिया था. इसके चलते भारत और अमेरिका के संबंधों में दरार पड़ती दिखाई पड़ी थी.

    अमेरिका को समझ आई गलती!

    अमेरिका के गुस्से का भारत ने संयम से जवाब दिया और रूस से भी नजदीकियां बरकरार रखी. पुतिन के दौरे से भारत और रूस के सामरिक संबंध और मजबूत हो गए हैं. नई नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटेजी से ऐसा दिखाई पड़ता है कि अमेरिका को अपनी गलती समझ आ गई है और भारत से मजबूत संबंध की फिर से कोशिश की जा रही है.
     
    यूएस नेशनल स्ट्रेटेजी में यूक्रेन जंग को खत्म करने और रूस के साथ स्थिर सामरिक संबंध बनाने को प्राथमिकता बताया गया है. खास बात है कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस के साथ मजबूत सैन्य और व्यापारिक संबंधों को यूक्रेन युद्ध ना रुकने का बड़ा कारण बताया है. ऐसे में अमेरिका की बदली रणनीति से दुनिया हैरान है.

    चीन के दबदबे से अमेरिका को परेशानी

    इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका को चीन के बढ़ते दबदबे से भी परेशानी महसूस हो रही है, लेकिन अमेरिका को अपने अकेले के दम पर चीन को रोकना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. यही वजह है कि नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटेजी में भारत से सहयोग की अपेक्षा की गई है.

    अमेरिका की ताजा रणनीति से दुनिया को इसलिए भी हैरानी है क्योंकि इसमें यूरोप और नाटो को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं. स्ट्रटेजी में कहा गया है कि दुनिया को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि नाटो अपना 'एक्सपेंशन' कर रहा है. यूक्रेन पर रुस के आक्रमण का असल कारण दरअसल, नाटो का एक्सपेंशन माना जाता रहा है. पुतिन ने यूक्रेन को नाटो का सदस्य बनाए जाने का विरोध किया था.

    Click here to Read More
    Previous Article
    पाकिस्तानी संसद में शामिल हुआ गधा, यूसुफ रजा बोले- 'जानवर भी कानूनों पर राय देने आए', कुत्ता-बिल्ली भी सदन में हिस्सा ले चुके
    Next Article
    पाकिस्तान में खंडहर हो रहे 1763 पूजा स्थल, हिंदू-सिखों के लिए सिर्फ 37 मंदिर और गुरुद्वारे, अंदर के हालात क्या?

    Related विश्व Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment