Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    प्रेमानंद जी महाराज, Iconic विलेन | वन टू चा चा चा और और भी धमाकेदार फिल्मे | Ashutosh Rana & Nyrraa M Banerji के साथ

    4 days ago

    आज हमारी बात होरी है वन टू चाचा Movie की खास बातचीत में। आज हमारे साथ हैं महानायक आशुतोष राणा और नायरा बनर्जी। ashutosh जी बताते है मेरा मानना है कि सफलता में कोई भी इंसान Self Made नहीं होता। कहीं न कहीं किसी ने हमें अवसर, मार्गदर्शन या सहयोग दिया है। इसलिए हमेशा कृतज्ञ और ईमानदार रहिए। यदि समर्पण करना हो तो भक्त की तरह करें, और यदि साधना करनी हो तो ज्ञानी की तरह करें। भक्ति और ज्ञान के मार्ग अलग हैं, लेकिन अंतिम लक्ष्य एक ही  परम सत्य तक पहुंचना। वो साथ ही ये भी बताते है की वेद चाचा का किरदार उनके लिए बेहद अनोखा और Challenging था। यह किरदार सरलता, ईमानदारी और जीवन के सभी रसों का मिश्रण है। इसकी जटिलता और Unpredictability दर्शकों को आनंद और रोमांच देती है। वही दूसरी तरफ नायरा बनर्जी भी अपना अनुभव बताती है की वो हमेशा ऐसे किरदार चुनती है जो अलग और Challenging हों। मेरा किरदार शोमा 440 लोगों को अपनी अदाओं, नृत्य और संवादों से  entertain करता है। आशुतोष सर के साथ काम करके मैंने डिटेलिंग, एक्सप्रेशन और बिहारी एक्सेंट सीखने का मौका पाया। उनके अनुभव और गहराई से सीखना मेरे लिए सबसे बड़ा takeaway रहा।
    जहां तक रियलिटी शो की बात है, उन्होंने मेरी personality को ज्यादा प्रभावित नहीं किया। यह केवल अनुभव और दर्शकों से कनेक्शन का जरिया था।
    आपको साथ ही ये भी बतादे की ये Film नौ रसों का सफर पेश करती है कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा और इमोशन का संपूर्ण मिश्रण , सभी किरदार अपने आप में अनोखे और जीवन जैसे वास्तविक हैं, फिल्म दर्शकों को हंसाने, सोचने और आनंदित करने के लिए बनाई गई है ।6 जनवरी को वन टू चाचा सिनेमाघरों में देखें। यह केवल हंसाने के लिए नहीं, बल्कि जीवन के सभी रसों का अनुभव देने वाली फिल्म है।
    दर्शक ही कलाकार के लिए शक्ति हैं  जब आप हमें देखते हैं और सराहना करते हैं, तभी हम जीवंत और प्रेरित बनते हैं।
    फिल्म का असली महत्व तब है जब इसे समझने और सराहने वाले दर्शक देखते हैं। अपने समर्थन और प्यार से इस सफर का हिस्सा आप लोग भी जरूर बने

    Click here to Read More
    Previous Article
    Laalo – Krishna Sada Sahaayate Review: सिनेमा को समझने का एक खूबसूरत सफर
    Next Article
    न्यूयॉर्क में दोस्त की शादी में दीपिका पादुकोण का दिखा ट्रेडिशनल अवतार, साड़ी में लगीं बला की खूबसूरत

    Related बॉलीवुड Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment