Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    मेलबर्न की पिच को खराब रेटिंग:ICC एक डिमेरिट पॉइंट दिया; यहां 2 दिन में 36 विकेट गिरे थे, कोई फिफ्टी नहीं

    1 day ago

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को खराब रेटिंग दी गई। जबकि, पर्थ की पिच को वेरी गुड रेटिंग मिली है। मैच रेफरी जेफ ने ICC ने मेलबर्न को सजा के रूप में एक डिमेरिट पॉइंट दिया है। 2023 में नया पिच ग्रेडिंग सिस्टम लागू होने के बाद पहली बार किसी ऑस्ट्रेलियाई मैदान को सजा मिली है। अगर किसी मैदान को पांच साल में 6 डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं। तो उस पर 12 महीने का बैन लग सकता है, हालांकि MCG के मामले में ऐसा होने की आशंका कम है। MCG में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट महज 2 दिन (26-27 दिसंबर) में समाप्त हो गया था। इसे इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीता था। यह मैच 852 बॉल पर खत्म हो गया था, जोकि बॉल के लिहाज से एशेज सीरीज के 143 साल के इतिहास का चौथा सबसे छोटा टेस्ट है। 2 दिन में खत्म हुआ था बॉक्सिंग डे टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट में महज 2 दिन के खेल में 36 विकेट गिर गए थे। इसमें कोई भी बैटर 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका और न ही टीम 200 रन का आंकड़ा पार कर सकी। अहम तौर पर बॉक्सिंग डे टेस्ट दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए खास होता है। इस बार मैच 2 दिन में समाप्त होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करीब 10 मिलियन डॉलर के नुकसान का आंकलन किया गया है। पूर्व क्रिकेटर्स ने क्रिटिसाइज किया था बॉक्सिंग डे टेस्ट 2 दिन में समाप्त होने के बाद पूर्व क्रिकेटर्स ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर सवाल उठाए थे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, माइकल वान, दिनेश कार्तिक ने पिच की कड़ी आलोचना की थी। माइकल वान ने लिखा था- पिच है या मजाक? इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वान ने लिखा था- यह पिच है या मजाक? यह खेल के साथ नाइंसाफी है। खिलाड़ी और प्रसारक और सबसे महत्वपूर्ण प्रशंसकों के लिए 98 ओवरों में 26 विकेट गिरना अच्छी बात नहीं है।' मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था- ऐसी पिच पर आप खेलना नहीं चाहते। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को आप दो दिन में खत्म होते नहीं देखना चाहते। अगर किसी और जगह ऐसा होता तो काफी हल्ला मचता। 5 दिन का मैच अगर इतनी जल्दी खत्म हो रहा है तो ये सही नहीं है। अंत में आपको रिजल्ट से मतलब रहता है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने X पर लिखा, 'भारत में जब टेस्ट मैच के पहले दिन कई विकेट गिरते हैं, तो भारत को हमेशा कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ता है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया को भी उसी तरह की आलोचना का सामना करना पड़ेगा। न्याय सबके लिए समान होना चाहिए।' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गलती स्वीकारी थी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने मैच के बाद गलती स्वीकारी थी। उन्होंने कहा था कि इस तरह कम समय में खत्म हो जाने वाले मैच टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छे नहीं हैं और सीए भविष्य में पिच की तैयारी में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने पर विचार करेगा। ग्रीनबर्ग ने कहा, 'एक प्रशंसक के तौर पर इसे देखना रोमांचक, दिलचस्प और आनंददायक था, लेकिन हम निश्चित रूप से चाहते हैं कि टेस्ट मैच लंबी अवधि तक चलें। कल रात मुझे नींद नहीं आई। उन्होंने कहा, 'हमने शुरू से ही विकेट तैयार करने के मामलों में हस्तक्षेप न करने का रवैया अपनाया है, लेकिन जब आप खेल के व्यावसायिक पक्ष पर इसका प्रभाव देखते हैं तो पिच की तैयारी को पूरी तरह से नजरअंदाज करना मुश्किल हो जाता है।' ----------------------------------------- एशेज सीरीज से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... गस एटकिंसन चोट के कारण एशेज सीरीज से बाहर, जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन बाएं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सिडनी में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। यह चोट उन्हें मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान लगी थी। पढ़ें पूरी खबर
    Click here to Read More
    Previous Article
    विजय हजारे ट्रॉफी-मुंबई ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया:दिल्ली के प्रियांश आर्या 78 रन बनाकर आउट, पंत खेल रहे
    Next Article
    कोहली विजय हजारे में एक और मैच खेलेंगे:पहले दो मुकाबले में 208 रन बनाए; रेलवेज के खिलाफ 6 जनवरी को उतरेंगे

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment