SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    dailyadda

    गोवा क्लब हादसा, लूथरा ब्रदर्स ने लगाई अग्रिम जमानत की अर्जी, रोहिणी कोर्ट ने गोवा पुलिस से मांगा जवाब

    1 week ago

    गोवा रेस्टोरेंट मे लगी आग से हुई मौत मामले में लूथरा ब्रदर्स ने रोहिणी कोर्ट में 4 हफ्ते की अग्रिम जमानत मांगी है. अब उनकी तरफ से लगाई अर्जी पर कोर्ट की तरफ से गोवा पुलिस से जवाब मांगा गया है. लूथरा भाईयों की अग्रिम जमानत याचिका पर 11 दिसंबर (गुरुवार) को सुनवाई की जाएगी. 

    लूथरा बर्दर्स की तरफ से दलील दी गई कि हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि हम देश वापस आ सकें और गोवा की अदालत में जाकर अपनी कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ा सकें. यह सच है कि लोगों की मौत हुई. 

    'हम खुद कानूनी प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं'
    उन्होंने कहा, 'हम 4 हफ्ते की अग्रिम जमानत चाहते हैं. हम वापस भारत आकर अदालत का दरवाज़ा खटखटाना चाहते हैं. यह कैसे हो सकता है कि स्टेट काउंसिल इसका विरोध करे, जबकि हम खुद आकर कानूनी प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं.'

    'मैं बार का मालिक नहीं हूं'
    उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ लाइसेंसी (licensee) हूं. मालिक कोई और है. मैं उनकी अनुमति के बिना मरम्मत भी नहीं कर सकता. बार असल में मालिक की संपत्ति है, मैं केवल लीज़ पर चला रहा था.'

    इस पहले आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद गोवा पुलिस की तरफ से खुफिया ब्यूरो को लुकआउट सर्कुलर जारी करने का अनुरोध किया गया था. इसके बाद अधिकारियों ने मुंबई आव्रजन ब्यूरो से संपर्क किया था. इसमें पाया गया था कि आरोपी आग लगने की घटना के तुरंत बाद 7 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे फुकेत के लिए 6E 1073 उड़ान में सवार हो गए थे. 

    हादसे में 25 लोगों की गई थी जान
    गोवा के पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में नाइट क्लब के 20 कर्मचारी और पांच पर्यटक शामिल हैं. इनमें से चार दिल्ली से थे. पांच घायलों का सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में इलाज जारी है.

    Click here to Read More
    Previous Article
    प्रधानमंत्री मोदी की राहुल गांधी से साथ मीटिंग, अमित शाह भी रहे मौजूद, जानें पूरा मामला
    Next Article
    'LoP यानी लीडर ऑफ पर्यटन...', बीजेपी ने राहुल के विदेश जाने पर तंज कसा, प्रियंका ने बचाव करते हुए दिया करारा जवाब

    Related इंडिया Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment