Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    बीसीसीआई से सैलरी लेने के लिए कितना पढ़ा-लिखा होना जरूरी, कैसे होती है टीम में एंट्री?

    4 hours ago

    अगर आपका सपना टीम इंडिया की जर्सी पहनना और बीसीसीआई से सैलरी पाना है, तो सबसे पहले यह सवाल मन में आता है कि इसके लिए कितनी पढ़ाई जरूरी है और टीम में एंट्री कैसे मिलती है. कई लोग मानते हैं कि इसके लिए बड़ी डिग्री या खास पढ़ाई चाहिए, लेकिन हकीकत इससे काफी अलग है. बीसीसीआई में खिलाड़ियों की सैलरी का सीधा संबंध उनकी पढ़ाई से नहीं, बल्कि उनके खेल, मेहनत और प्रदर्शन से होता है.

    बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों को उनकी क्रिकेट स्किल, फिटनेस, अनुभव और लगातार अच्छे प्रदर्शन के आधार पर सैलरी देता है. इसके लिए कोई तय शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी गई है. मतलब साफ है कि अगर आप क्रिकेट में बेहतरीन हैं, तो कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी आप टीम इंडिया तक पहुंच सकते हैं. भारत के कई बड़े खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने पढ़ाई से ज्यादा ध्यान क्रिकेट पर दिया और आज करोड़ों की सैलरी पा रहे हैं. हालांकि, यह भी सच है कि आज के समय में थोड़ी बहुत पढ़ाई और समझ होना फायदेमंद रहता है.

    यह भी पढ़ें - बैंक ऑफ इंडिया में 400 पदों पर भर्ती, हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपये; पढ़ें डिटेल्स

    बीसीसीआई में टीम में एंट्री कैसे होती है?

    टीम इंडिया तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं है. इसकी शुरुआत स्कूल और कॉलेज क्रिकेट से होती है. इसके बाद खिलाड़ी जिला स्तर, राज्य स्तर और फिर रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट खेलते हैं. इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं की नजर पड़ती है.

    अगर खिलाड़ी लगातार रन बनाता है, विकेट लेता है या शानदार फील्डिंग करता है, तो उसे इंडिया ए टीम या सीधे नेशनल टीम में मौका मिल सकता है. आईपीएल भी आज के समय में एक बड़ा मंच बन गया है, जहां से कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में एंट्री मिली है.

    बीसीसीआई सैलरी स्ट्रक्चर क्या है?

    • ग्रेड A+: 7 करोड़ रुपये सालाना
    • ग्रेड A: 5 करोड़ रुपये सालाना
    • ग्रेड B: 3 करोड़ रुपये सालाना
    • ग्रेड C: 1 करोड़ रुपये सालाना

    अनुशासन और फिटनेस है सबसे अहम

    बीसीसीआई में टिके रहने के लिए सिर्फ टैलेंट ही नहीं, बल्कि अनुशासन, फिटनेस और टीम के प्रति जिम्मेदारी भी जरूरी होती है. खिलाड़ी को समय पर अभ्यास, फिटनेस टेस्ट और टीम नियमों का पालन करना होता है. जो खिलाड़ी इन बातों में पीछे रह जाते हैं, वे जल्दी टीम से बाहर भी हो सकते हैं.

    यह भी पढ़ें - सीक्रेट एजेंट को कितनी मिलती है सैलरी? रकम सुन आप भी रह जाएंगे हैरान

    Click here to Read More
    Previous Article
    Fresh Protests Erupt In Assam After Specially Abled Man Burnt Alive In West Karbi Anglong
    Next Article
    ICC T20 Ranking: ধারাবাহিক পারফরম্যান্সের পুরস্কার, ব্যাটারদের তালিকায় তিনে উঠলেন তিলক, বোলারদের শীর্ষেই বরুণ

    Related शिक्षा Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment