SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट के लिए अभिशाप बना ये रंग! जीत के करीब आकर भी रह गए हाथ मलते

    9 hours ago

    'बिग बॉस 19' की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट और फाइनलिस्ट मानी जाने वाली फरहाना भट्ट के हाथ हार लगी है. हालांकि, टीवी के सुपरस्टार एक्टर गौरव खन्ना इस सीजन के विनर बने.रिपोर्ट के अनुसार गौरव खन्ना से फरहाना भट्ट को कम वोट मिले थे. ऐसे में वो इस सीजन की फर्स्ट रनर-अप रहीं.

    हालांकि, फरहाना के हार से उनके फैंस काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.वहीं, कुछ लोग मेकर्स को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि एक अभिशाप की वजह से फरहाना जीत नहीं पाईं.

    दरअसल, फरहाना की हार के बाद से उनकी रेड ड्रेस चर्चा में है. लोग फरहाना की ड्रेस को ही उनकी हार की वजह बता रहे हैं.जी हां, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि फरहाना भट्ट अपनी रेड ड्रेस की वजह से हारी हैं. लोग रेड कलर को बिग बॉस का असली श्राप बता रहे हैं.

    रेड कलर बना अभिशाप

    दरअसल, जब सोशल मीडिया यूजर्स ने फरहाना को रेड ड्रेस पहने देखा, तभी मान बैठे कि इस सीजन की विनर वो नहीं बन पाएंगी.दरअसल, लोगों के अंदर ये अंधविश्वास बैठ चुका है कि जब-जब फाइनलिस्ट ने रेड ड्रेस पहनी है वो हार गए हैं. आपको बता दें हिना खान 'बिग बॉस 11' में नजर आई थीं.

    उन्होंने फिनाले के दिन रेड शिमरी गाउन पहने था. ये रंग उनके लिए अनलकी साबित हुआ और उनका विनर बनने का सपना टूट गया. शिल्पा शिंदे ने ट्रॉफी जीत ली और वो फर्स्ट रनर-अप रहीं.एकता कपूर की नई नागिन यानी प्रियंका चाहर चौधरी 'बिग बॉस 16' में नजर आई थीं.

    उन्होंने फिनाले में अपनी जगह बना ली थी. लेकिन, गलती ये हो गई उनसे कि उन्होंने रेड ड्रेस पहन ली और ट्रॉफी उनके हाथ से फिसल गई.इस लिस्ट में 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार का नाम भी शामिल है. अभिषेक सीजन 17 के मजबूत कंटेस्टेंट थे. लेकिन फिनाले में उन्हें भी रेड ड्रेस पहने देखा गया.

    'बिग बॉस 17' में अभिषेक रनर-अप बनकर रह गए और उनके हाथ से ट्रॉफी निकल गई.इतना ही नहीं 'बिग बॉस 13' में आसिम रियाज नजर आए थे. उन्होंने फिनाले की रात परफॉर्मेंस के दौरान रेड कलर की ड्रेस पहनी थी. ये अभिशाप तब भी जारी रहा. ट्रॉफी के मजबूत दावेदार होने के बाद भी वो सिर्फ रनर-अप बनकर रह गए थे.

    ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: पराग के अतीत के बारे में जान जाएगी ख्याति? राही के संग मुंबई में होगा बड़ा हादसा

    Click here to Read More
    Previous Article
    इस स्टेट में निकली पटवारी की बंपर भर्ती, जानें कौन और कब तक कर सकते हैं आवेदन?
    Next Article
    गौरव खन्ना हैं BB 19 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट, अमाल ने भी छापे नोट, तान्या-फराहान-प्रणीत में ये रह गया पीछे

    Related मनोरंजन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment