Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    Andhra vs Delhi Live Score: विराट कोहली का कमबैक, दिल्ली के गेंदबाजों का कमाल, आंध्र प्रदेश को लगा दूसरा झटका

    6 hours ago

    Andhra vs Delhi Live Score: भारत के सबसे बड़े घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आज से आगाज हो गया है और पहले ही दिन क्रिकेट फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में दिल्ली और मुंबई की टीमें मैदान पर उतरीं और दोनों ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. विराट की टीम दिल्ली का मैच आंध्रप्रदेश से है. वहीं रोहित शर्मा की टीम मुंबई का मुकाबला सिक्किम के साथ है. 

    इस सीजन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार खिलाड़ी एक साथ घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की मौजूदगी ने विजय हजारे ट्रॉफी को खास बना दिया है. आमतौर पर यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है, लेकिन 2025-26 का सीजन स्टार पावर से भरपूर दिखाई दे रहा है.

    आज से शुरू हुआ बड़ा घरेलू टूर्नामेंट

    विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत आज से हुई है और यह टूर्नामेंट 18 जनवरी तक चलेगा. इस बार कुल 38 टीमें खिताब के लिए मुकाबला कर रही हैं. इनमें से 32 टीमों को चार एलीट ग्रुप में बांटा गया है, जबकि 6 टीमें प्लेट ग्रुप में खेल रही हैं. हर ग्रुप में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि नॉकआउट में जगह बनाने की जंग शुरुआत से ही तेज है.

    स्टार खिलाड़ियों से सजी ओपनिंग डे की लाइनअप

    पहले दिन मैदान पर उतरने वाले खिलाड़ियों की सूची काफी दमदार है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे बड़े नाम अलग-अलग टीमों के लिए खेलते दिख रहे हैं. इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से दर्शकों की दिलचस्पी कई गुना बढ़ गई है और स्टेडियम के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी फैंस की नजरें जमी हुई हैं.

    युवाओं के लिए सुनहरा मौका

    विजय हजारे ट्रॉफी सिर्फ स्टार खिलाड़ियों का मंच नहीं है, बल्कि यह युवा क्रिकेटरों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका भी है. कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलना युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का बेहतरीन अवसर माना जा रहा है.

    Click here to Read More
    Previous Article
    Inside ISRO’s LVM3 ‘Baahubali’: The Heavy-Lift Rocket Powering India’s Biggest Space Missions
    Next Article
    LIVE: Silver Prices Break All Records Today (Dec 24), Check 1 Gm & 1 Kg Rates In Your City

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment