Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    Year Ender 2025: ये हैं इस साल भारत में लॉन्च हुए फोल्डेबल फोन, जानें फीचर्स और कीमत

    1 week ago

    Year Ender 2025: पिछले कुछ समय से फोल्डेबल फोन की डिमांड बढ़ी है. सैमसंग और गूगल समेत कई कंपनियां अपने फोल्डेबल फोन लॉन्च कर चुकी है और लोग इन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैं. अगले साल भी यह ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है. अगर आप नए साल के मौके पर अपने लिए कोई फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए इस साल भारत में लॉन्च हुए फोल्डेबल फोन की लिस्ट लेकर आए हैं.

    Samsung Galaxy Z Fold 7

    सैमसंग ने इस फोन को जुलाई, 2025 में लॉन्च किया था. इसमें 8 इंच का मेन और 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है. Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से इस लैस इस फोन के रियर में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. 4400 mAh की बैटरी वाले इस फोन की कीमत 1,74,999 रुपये से शुरू होती है.

    Samsung Galaxy Z Flip 7

    सैमसंग ने Z Fold 7 के साथ जुलाई में ही Z Flip 7 को भी लॉन्च किया था. अनफोल्ड होने पर इसमें 6.9 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जबकि इसका कवर डिस्प्ले 4.1 इंच का है. जहां से आप डिवाइस को अनफोल्ड किए बिना ऐप्स यूज कर सकते हैं. इसमें Exynos 2500 चिपसेट और 4300mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है. इसकी कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू होती है.

    Vivo x fold 5 

    वीवो ने भी जुलाई में अपना फोल्डेबल फोन Vivo x fold 5 लॉन्च किया था. इसमें 8.03 इंच की LTPO AMOLED मन स्क्रीन और 6.5 इंच की कवर स्क्रीन मिलती है और दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती हैं. Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर चलने वाले इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. इसके रियर में 50MP कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसे 149,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

    Google Pixel 10 Pro Fold

    गूगल ने अपने इस फ्लैगशिप डिवाइस को अगस्त में लॉन्च किया था. इसमें 8 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है और दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. इसमें गूगल का टेंसर G5 चिपसेट लगा है. इसके रियर में 48MP+10.8MP+10.5MP वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. पावर के लिए इसमें 5,015 mAh का बैटरी पैक दिया हुआ है. इसे 1,72,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. 

    ये भी पढ़ें-

    Galaxy Z TriFold की स्क्रीन रिप्लेसमेंट पडे़गी बहुत महंगी, होश उड़ा देगी लागत, इतनी कीमत में आ जाएगा नया आईफोन

    Click here to Read More
    Previous Article
    अब फोन की जरूरत नहीं, मेटा के स्मार्ट चश्मे पर भी दिखेगी रील्स, जल्द आएगा नया फीचर
    Next Article
    फोल्डेबल आईफोन में क्या-क्या मिलेगा? ऐप्पल ने फाइनल कर लिए डिस्प्ले और कैमरा समेत ये फीचर्स

    Related टेक्नोलॉजी Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment