Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    Watch: अतातुर्क की विरासत पर तुर्किए संसद में घमासान, AKP–CHP सांसदों में हाथापाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    4 days ago

    तुर्किए गणराज्य के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क की विरासत एक बार फिर देश की राजनीति के केंद्र में आ गई है. 2026 के केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान तुर्किए की ग्रैंड नेशनल असेंबली में ऐसा राजनीतिक टकराव देखने को मिला, जिसने संसद की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए. सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी यानी AKP और मुख्य विपक्षी दल रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (CHP) के सांसदों के बीच बहस हाथापाई में बदल गई.

    संसद में बजट प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी, तभी AKP सांसद मुस्तफा वरंक ने CHP प्रमुख ओजगुर ओजेल पर टिप्पणी कर दी. यह टिप्पणी पूर्व सांसद कामेर गेंच की कब्र पर ली गई कुछ तस्वीरों से जुड़ी बताई जा रही है. बयान सामने आते ही विपक्षी खेमे में नाराजगी फैल गई और बहस का रुख बजट से हटकर व्यक्तिगत और वैचारिक आरोप-प्रत्यारोप की ओर मुड़ गया.

    CHP का पलटवार और आरोप

    AKP की टिप्पणी के जवाब में CHP के उपाध्यक्ष गोखान गुनायदीन ने सदन में तीखा बयान दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल जानबूझकर बजट जैसे गंभीर मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए विवाद को हवा दे रहा है. इसी दौरान अतातुर्क की विचारधारा और उनकी विरासत को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.

    अतातुर्क की विरासत बनी टकराव की वजह

    बहस जैसे-जैसे आगे बढ़ी, वह वैचारिक मतभेद से शारीरिक झड़प में बदल गई. सांसदों के बीच पहले धक्का-मुक्की हुई और फिर मुक्केबाज़ी तक नौबत आ गई. संसद में करीब 10 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. सुरक्षाकर्मियों और अन्य सांसदों ने किसी तरह स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद झड़प फिर से शुरू हो गई.

    हंगामे के बीच भी पास हुआ बजट

    इतने बड़े हंगामे के बावजूद संसद की कार्यवाही रोकी नहीं गई. भारी शोर-शराबे और तनावपूर्ण माहौल के बीच 2026 का केंद्रीय बजट प्रस्ताव मतदान के लिए रखा गया, जिसे 320 के मुकाबले 249 वोटों से पारित कर दिया गया. इसके साथ ही 2024 के अंतिम वित्तीय लेखा विधेयक को भी बहुमत के साथ मंजूरी मिल गई.

    राष्ट्रपति एर्दोगन की प्रतिक्रिया

    तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन ने संसद में बजट पारित होने पर संतोष जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि 2026 का बजट तुर्किए की अर्थव्यवस्था, देश और जनता के लिए लाभकारी साबित होगा.

    ये भी पढ़ें: India Vs Vietnam Currency: वियतनाम में ले जाएंगे 1 लाख तो बन जाएंगे बड़े रईस, जानें कितनी हो जाएगी कीमत

    Click here to Read More
    Previous Article
    अमेरिकी तक पहुंचा बांग्लादेश में हिंदू युवक की मौत का मामला, सांसदों ने जताया विरोध, जानें UN प्रवक्ता ने क्या कहा?
    Next Article
    Andhra vs Delhi Live Score: आंध्र बनाम दिल्ली मुकाबले के लाइव अपडेट्स, ग्रुप D में विराट कोहली और ऋषभ पंत एक्शन में दिखेंगे 

    Related विश्व Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment