Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    विक्रांत मैसी की फिल्म में जेनिफर लोपेज गाना गाएंगी:‘व्हाइट’ के वर्ल्ड पीस एंथम में अपनी आवाज दे सकती हैं, मेकर्स ने किया संपर्क

    11 hours ago

    अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर फिल्म ‘व्हाइट’ अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में विक्रांत मैसी वैश्विक आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं फिल्म की अंतरराष्ट्रीय स्टारकास्ट और क्रू पहले ही चर्चा का विषय बन चुके हैं। अब इस फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म के निर्माता एक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल म्यूजिक लेबल के साथ बातचीत कर रहे हैं, जिसने ग्लोबल आइकन जेनिफर लोपेज से फिल्म के लिए एक खास गीत को लेकर संपर्क किया है। यह संभावित सहयोग एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक लेबल के माध्यम से हो रहा है, जो अपनी वैश्विक पहुंच और दुनिया के शीर्ष कलाकारों के साथ काम के लिए जाना जाता है। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक,“जेनिफर लोपेज और अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक लेबल मिलकर फिल्म व्हाइट के लिए एक थीम सॉन्ग पर विचार कर रहे हैं, जो फिल्म की आत्मा को परिभाषित करेगा। यह गीत अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा में होगा और भारतीय दर्शन से प्रेरित विश्व शांति, प्रेम और एकता का संदेश देगा। इस एंथम की कल्पना माइकल जैक्सन के आइकॉनिक गीत ‘Heal The World’ की भावना से प्रेरित बताई जा रही है।” फिल्म ‘व्हाइट’ के बारे में वैश्विक स्तर पर बनाई जा रही यह थ्रिलर फिल्म मुख्य रूप से अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा में है, जिसे बाद में हिंदी सहित 21 भाषाओं में डब करने की योजना है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें से करीब 90% शूट दक्षिण अमेरिका में किया गया है। फिल्म की खास बात यह भी है कि इसके 90% कलाकार और तकनीकी टीम अंतरराष्ट्रीय हैं। सिनेमैटोग्राफी की कमान संभाली है जुआन कार्लोस गिल ने, जो मशहूर वेब सीरीज Narcos में अपने शानदार काम के लिए जाने जाते हैं। ‘व्हाइट’ को सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन का समर्थन प्राप्त है। फिल्म का निर्देशन मोंटू बस्सी ने किया है और इसे Conscious Studios, PeaceCraft Pictures और BroadVision ने सह-निर्मित किया है। इसके अलावा, दक्षिण अमेरिका की अग्रणी प्रोडक्शन कंपनी Jaguar Bite भी इस फिल्म से को-प्रोडक्शन पार्टनर के रूप में जुड़ी है। अगर यह म्यूजिकल सहयोग साकार होता है, तो ‘व्हाइट’ न सिर्फ एक फिल्म बल्कि विश्व शांति का वैश्विक संदेश बनकर उभर सकती है।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Nigerian Chef Hilda Baci Sets Guinness World Record For Largest Rice Serving
    Next Article
    दूसरा टी-20; 6 रन पर भारतीय ओपनर्स पवेलियन लौटे:अभिषेक जीरो, सैमसन 6 रन बनाकर आउट; न्यूजीलैंड ने 209 रन का टारगेट दिया

    Related मनोरंजन Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment