Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली-पंत की फिफ्टी से जीती दिल्ली:मुंबई ने उत्तराखंड को हराया, रोहित जीरो पर आउट; रिंकू सिंह का शतक

    1 day ago

    विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को दिल्ली से खेलते हुए 29 गेंदों में अर्धशतक लगाया। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 61 बॉल पर 77 रन बनाए। इधर, जयपुर में मुंबई के रोहित शर्मा उत्तराखंड के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गए। जबकि, राजकोट में कप्तान रिंकू सिंह के शतक के सहारे उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 227 रन से हराया। बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रहे ग्रुप-डी के मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली की शुरुआत खराब रही। ओपनर प्रियांश आर्या सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर विराट कोहली ने 11 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 61 गेंदों पर 77 रन बनाए और दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कप्तान ऋषभ पंत (79 गेंदों पर 70 रन) और (हर्ष त्यागी ने 47 गेंदों पर 40 रन) की पारियों ने दिल्ली को 254/9 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में गुजरात 47.4 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई। रोहित शर्मा पहली गेंद पर आउट जयपुर में खेले जा रहे ग्रुप-सी के मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। इस मैच में रोहित शर्मा पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई ने 50 ओवर में सात विकेट पर 331 रन बनाए। मुशीर खान और सरफराज खान ने 55-55 रन बनाए। वहीं, हार्दिक तोमरे ने 82 गेंदों में नाबाद 93 रन की पारी खेली। जवाबी पारी में उत्तराखंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 280 रन ही बना सकी। युवराज चौधरी ने 96 और जे सुचित ने 51 रन बनाए। शार्दूल ठाकुर, ओंकार तरमाले और मुशीर खान को 2-2 विकेट मिले। अंगकृष रघुवंशी को चोट लगी, अस्पताल ले जाया गया मुंबई के अंगकृष रघुवंशी को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई। उन्होंने डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच पकड़ने के लिए आगे की ओर डाइव लगाई। इससे उनके कंधे और सिर पर चोट लगी।अंगकृष को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। उन्हें जयपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया है। हालांकि, उनकी चोट पर अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। यूपी 227 रन से जीता राजकोट में चल रहे ग्रुप-बी के मैच में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यूपी ने रिंकू सिंह और आर्यन जुयाल के शतक के सहारे 50 ओवर में 4 विकेट पर 367 रन बना लिए। रिंकू ने 60 बॉल पर नाबाद 106 रन बनाए। जबकि आर्यन ने 118 बॉल पर 134 रन बनाए। चंडीगढ़ से तरणप्रीत सिंह को दो विकेट मिले। जवाब में चंडीगढ़ की पारी 30 ओवर से पहले ही 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से कप्तान मनन वोहरा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। यूपी से जीशान अंसारी ने 4 विकेट चटकाए। शोरे ने लगातार सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की विदर्भ के ध्रुव शोरे ने राजकोट में हैदराबाद के खिलाफ ग्रुप मैच में 77 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाए। उन्होंने लगातार 5 मैचों में शतकीय पारी खेली। शोरे ने लिस्ट-A क्रिकेट में लगातार मैचों में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की है। तमिलनाडू के नारायण जगदीशन भी लगातार 5 मैच में शतक लगा चुके हैं। शोरे ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए और टीम को 50 ओवर में 5 विकेट पर 365 रन तक पहुंचाया। यह शोरे का लिस्ट-A करियर का आठवां शतक और लगातार पांचवां शतक रहा। जगदीशन ने 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में यह कारनामा किया था, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 277 रन का स्कोर भी शामिल था, जो लिस्ट-A क्रिकेट का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है। शोरे ने पिछले सीजन के आखिरी तीन मैचों में शतक लगाए थे। इस मैच को विदर्भ ने 89 रन से जीता। वैभव बाल पुरस्कार लेने दिल्ली पहुंचे 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी मणिपुर के खिलाफ रांची में खेले जा रहे मैच में नहीं खेल सके। वे दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार लेने गए हुए थे। इसी वजह से वह टीम के साथ मौजूद नहीं हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार बच्चों को दिया जाने वाला देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। यह पुरस्कार मिलना वैभव सूर्यवंशी के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। गिल-अभिषेक टीम में नहीं शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा आज जयपुर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। पंजाब की कप्तानी प्रभसिमरन सिंह कर रहे हैं। टीम में सलील अरोड़ा, नमन धीर और रमनदीप सिंह शामिल हैं। --------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... एशेज, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 152 रन पर ऑलआउट:5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके; टंग को 5 विकेट, स्मिथ को बोल्ड किया ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन शुक्रवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 152 रन पर ऑलआउट हो गई। पूरी खबर
    Click here to Read More
    Previous Article
    सलमान खान को कोटा कंज्यूमर कोर्ट में आना होगा:हस्ताक्षर की फोरेंसिक जांच के आदेश दिए; पान मसाला विज्ञापन मामले में 20 जनवरी को सुनवाई
    Next Article
    Bangladesh LIVE: বাংলাদেশে হিন্দুদের উপর নির্যাতন, হত্যা, কড়া বার্তা ভারতের

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment