Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    Trump On Jeffrey Epstein Files: 'मेरी भी फोटो हैं, हर कोई...', एपस्टीन फाइल्स को लेकर बोले ट्रंप, बिल क्लिंटन की तस्वीरों को लेकर क्या कहा

    2 days ago

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (22 दिसंबर) को कहा कि अतीत में जो निर्दोष लोग जेफरी एपस्टीन से मिले थे, उनकी प्रतिष्ठा को भी यौन अपराधी से संबंधित जांच फाइलों के जारी होने से बर्बाद होने का खतरा है. अमेरिकी न्याय विभाग की तरफ से शुक्रवार से फाइलें जारी करना शुरू किया गया है. इसे लेकर अपनी पहली टिप्पणी में ट्रंप ने इस मुद्दे को अपनी पार्टी की उपलब्धियों से ध्यान भटकाने वाला बताया.

    डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'एपस्टीन से जुड़ा यह सारा मामला रिपब्लिकन पार्टी की जबरदस्त सफलता से ध्यान हटाने का एक तरीका है.' न्याय विभाग द्वारा जारी किए गए एपस्टीन मामलों से जुड़ी तस्वीरों के पहले बैच में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन प्रमुखता से नजर आए और ट्रंप से इस पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई. 

    'बिल क्लिंटन की तस्वीरे सामने आने से दुखी'
    ट्रंप ने कहा, 'मुझे बिल क्लिंटन पसंद हैं. मेरे हमेशा से उनके साथ अच्छे संबंध रहे हैं. मुझे उनकी तस्वीरें सामने आते देखना दुखद लगता है.' उन्होंने आगे कहा कि मेरी भी तस्वीरें हैं. हर कोई इस आदमी (एपस्टीन) के साथ दोस्ताना था. ट्रंप ने क्लिंटन और अन्य लोगों की तस्वीरें जारी किए जाने पर आपत्ति जताई और इसे भयानक बात बताया. उन्होंने कहा कि बिल क्लिंटन बड़े आदमी हैं, वह इसे संभाल सकते हैं.

    'निर्दोष लोग भी फंसे'
    अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलें जारी करने को लेकर कहा कि संभवतः आपके पास उन अन्य लोगों की तस्वीरें भी हैं, जो कई वर्षों पहले निर्दोष रूप से जेफरी एपस्टीन से मिले थे और वे अत्यधिक सम्मानित बैंकर, वकील और अन्य लोग हैं. बहुत से लोग इस बात से बेहद नाराज हैं कि उन लोगों की तस्वीरें जारी की जा रही हैं, जिनका एपस्टीन से वास्तव में कोई लेना-देना नहीं था.

    उन्होंने कहा कि वो लोग उसके साथ तस्वीर में हैं क्योंकि वो एक पार्टी में था और इससे किसी की प्रतिष्ठा खराब होती है. अमीर और प्रभावशाली फाइनेंसर एपस्टीन की 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में यौन तस्करी के आरोपों में मुकदमे की प्रतीक्षा करते हुए मौत हो गई, जिसे आत्महत्या करार दिया गया था.

    ये भी पढ़ें

    शशि थरूर ने क्यों की नीतीश सरकार की तारीफ, बिहार को लेकर कही ये बड़ी बात, कांग्रेस को फिर लगेगा बुरा!

    Click here to Read More
    Previous Article
    ‘भारत में लोकतंत्र पर हो रहा हमला’, राहुल गांधी ने जर्मनी जाकर देश की एजेंसियों पर उठाए सवाल, BJP को घेरा
    Next Article
    H1B वीजा पर अमेरिका की सख्ती बढ़ी, अब सभी आवेदकों को करना होगा यह काम, ट्रंप प्रशासन ने जारी किया फरमान

    Related विश्व Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment