Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    Sunny Deol और Varun Dhawan की मजबूत Screen Presence, Emotion और देशभक्ति से भरपूर

    1 day ago

    Sunny Deol की much awaited Film Border 2 आखिरकार Release हो चुकी है, और यह Film सीधे दिल पर वार करती है।

    यह Film आपको शुरू से अंत तक emotionally बांधे रखती है, भले ही कुछ जगहों पर VFX थोड़े कमजोर नजर आते हो, लेकिन Film का भावनात्मक असर इतना मजबूत है कि आप उन कमियों को खुद-ब-खुद नजरअंदाज कर देते हैं, हमारे वीर जवानों के बलिदान और जज्बे को जिस सच्चाई के साथ दिखाया गया है, उसे देखकर आंखों से आंसू आना तय है।

    Border 2 असल में किसी तकनीकी चमत्कार से जय्दा एक भावनाओं से भरी कहानी है, यह Film पूरी तरह emotion पर टिकी है, और हम हिंदुस्तानी वैसे भी दिल से सोचने वाले लोग हैं, जवानों और उनके परिवारों की कहानी जिस संवेदनशीलता, सम्मान और सच्चाई के साथ पर्दे पर उतारी गई है, वह वाकई काबिले-तारीफ है और लंबे समय तक दिल में बनी रहती है।

    Sunny Deol एक बार फिर अपने Signature अंदाज में दमदार नजर आते हैं और Film को मजबूती देते हैं, Varun Dhawan सबको चौंकाते हैं ,उनका opening sequence फिल्म का बड़ा highlight है, जो शुरुआत में ही माहौल सेट कर देता है, Diljit Dosanjh अपनी मौजूदगी से दिल जीत लेते हैं और अपने किरदार में पूरी तरह फिट बैठते हैं, Ahan Shetty ने बेहद balanced, mature और calculated acting की है, जो Film की गंभीरता को बनाए रखती है, Medha Rana अपने Performance से एक सुखद Surprise देती हैं।

    Supporting cast की बात करें तो Mona Singh, Anya Singh और Sonam Bajwa ने अपने-अपने किरदारों में अच्छी support दी है और कहानी को भावनात्मक गहराई प्रदान की है।

    फिल्म का music इसका सबसे बड़ा मजबूत पक्ष है, हर गाना कहानी को आगे बढ़ाता है, लेकिन अंत में जब “मिट्टी के बेटे” बजता है, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उस पल दिल से बस यही निकलता है कि Manoj Muntashir और Sonu Nigam को गले लगा लिया जाए, Nidhi Dutta की कहानी सच्चे जज़्बे से भरी हुई है और Anurag Singh का निर्देशन उसे मजबूती के साथ पर्दे पर उतारता है, Film कहीं भी अपने मकसद से भटकती नहीं है,

    अपने वीर जवानों के सम्मान में, उनके बलिदान को महसूस करने के लिए यह Film जरूर देखिए, Border 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक एहसास है

    Click here to Read More
    Previous Article
    सालों बाद साथ दिखी 'दंगल' की 'गीता- बबीता', साड़ी में ढाया कहर
    Next Article
    Meen Weekly Horoscope 2026: मीन साप्ताहिक राशिफल, जिम्मेदारी और खर्चे एकसाथ बढ़ेंगे

    Related बॉलीवुड Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment