Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    शाहरुख-आमिर के बाद रणवीर सिंह का सबसे बड़ा नाम:1000 करोड़ क्लब में एक्टर की एंट्री, कमाई के मामले में 'धुरंधर' 9वीं भारतीय फिल्म

    19 hours ago

    रणवीर सिंह रुकने का नाम नहीं ले रहे। बॉलीवुड के एनर्जी बॉम्ब ने 'धुरंधर' से इतिहास रच दिया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, रणवीर अब 1000 करोड़ क्लब के तीसरे मेंबर बन चुके हैं। शाहरुख खान और आमिर खान के बाद वो ये मुकाम हासिल करने वाले इकलौते सुपरस्टार हैं। आज के पैन-इंडिया दौर में, जहां फिल्में कई भाषाओं और डब वर्जन पर टिकी हैं, रणवीर ने सिर्फ हिंदी रिलीज से ये कमाल कर दिखाया। ये उनकी स्टार पावर और दर्शकों के प्यार का असली सबूत है। 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई ये फिल्म बिना किसी सहारे के 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये रणवीर के मास अपील की जीत है। मेट्रो सिटीज से लेकर टियर-2, टियर-3 शहरों तक उनका जादू चल रहा। हम्जा वाले किरदार में रणवीर की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई। लोग फिल्म को बार-बार थिएटर्स में खींचे चले आ रहे हैं। 'धुरंधर' तीसरे हफ्ते में भी धमाल मचा रही। वीक-3 की टॉप कमाई करने वाली फिल्म बन गई। हाल के रिकॉर्ड होल्डर 'पुष्पा' को भी पीछे छोड़ दिया। इतनी लंबी रनिंग सक्सेस रणवीर को खास क्लब में एंट्री देती है, जहां पहले सिर्फ SRK और आमिर जैसे दिग्गज थे। रणवीर ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि हिंदी सिनेमा में सोलो स्टारडम की नई मिसाल कायम की। समकालीन एक्टर्स से कहीं आगे निकल चुके रणवीर साबित हो गए कि ट्रू सुपरस्टार वो होते हैं, जो बिना फ्रेंचाइजी या मल्टी-लैंग्वेज रिलीज के भी कमाल कर दें। 'धुरंधर' सिर्फ ब्लॉकबस्टर नहीं, बॉलीवुड इतिहास का नया अध्याय है। दर्शकों का प्यार और बॉक्स ऑफिस की ताकत से रणवीर ने साबित कर दिया कि स्टारडम अब डिजिटल शोर में नहीं बंटेगा, बल्कि रियल परफॉर्मेंस से बनेगा। अब 'धुरंधर' 1000 करोड़ क्लब की नौवीं भारतीय फिल्म है, जिसमें दंगल (2070 करोड़), पुष्पा 2 (1871 करोड़) और RRR (1230 करोड़) आगे हैं, जबकि जवान (1160 करोड़) और पठान (1055 करोड़) पीछे। रणवीर के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन की तिकड़ी ने दर्शकों को थिएटर्स में बांधे रखा, भारत और ओवरसीज दोनों में धूम मचाई। यह सफलता रणवीर को पद्मावत (560 करोड़) से कहीं आगे ले गई।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Delhi Man Stranded At Midnight Gets Help From Kind Strangers
    Next Article
    दोबारा रिलीज होगी कपिल शर्मा की फिल्म:'किस किसको प्यार करूं 2' को पहले लिमिटेड स्क्रीन्स मिले थे, प्रोड्यूसर ने री-रिलीज का ऐलान किया

    Related मनोरंजन Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment