Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    सिंगर जिसके 4 करीबियों ने की आत्महत्या:पूर्व पति-बॉयफ्रेंड ने गोली मारकर दी जान, डिप्रेशन में एक्ट्रेस ने भी खुदकुशी की, लिखा- जिंदगी असहनीय हो गई

    1 week ago

    “मेरे लिए जिंदगी असहनीय हो गई है। मुझे माफ करना।” ये आखिरी शब्द थे इटालियन सिंगर और एक्ट्रेस डालिडा के। इस वाक्य में न कोई आरोप था, न कोई शिकवा-शिकायत। सिर्फ थकान थी, वो भी सालों की। डालिडा देखने में जितनी खूबसूरत थीं, जितनी उनकी पॉपुलैरिटी थी, उतनी ही बदसूरत थी उनकी निजी जिंदगी। ये कोई संयोग की बात नहीं थी कि उनकी जिंदगी में अलग-अलग समय में 4 शख्स आए, उन्होंने हर किसी को अपनी जिंदगी माना, लेकिन हर रिश्ते का अंजाम मौत रहा। किसी ने खुद को गोली मार ली, तो किसी ने ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आज अनसुनी दास्तानें के 3 चैप्टर्स में पढ़िए इटालियन एक्ट्रेस की जिंदगी की दर्दनाक कहानी- इओलांडा क्रिस्टीना गिग्लियोटी फ्रांस की मशहूर सिंगर थीं, जिन्हें डालिडा नाम से जाना जाता था। छोटे-मोटे एक्टिंग रोल करने के बाद उन्होंने सिंगिंग करियर शुरू किया और कामयाबी हासिल की। 1956 में उनका गाया हुआ गाना बाम्बिनो जबरदस्त हिट रहा, जिससे डालिडा को स्टारडम हासिल हुआ। इस समय रिकॉर्ड लेबल में काम करने वाले ल्यूसिन मोरिस, डालिडा के साथ बतौर प्रमोटर काम करते थे। समय के साथ दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। साल 1961 में डालिडा ने ल्यूसिन से शादी कर ली। शुरुआत में खूबसूरत लगने वाला ये रिश्ता जल्द ही आए दिन के लड़ाई-झगड़ों में बदलने लगा और डालिडा ने शादी के महज एक साल बाद ही 1962 में ल्यूसिन से तलाक ले लिया। हालांकि दोनों इसके बाद भी साथ काम करते रहे। डालिडा हिट पर हिट गाने देते हुए स्टार बन गईं। दुनियाभर में उनके कई कामयाब म्यूजिकल टूर हुए। एक टूर के दौरान उनकी मुलाकात सिंगर लुइगी टेंको से हुई। दोनों ने कई गाने साथ गाए और सीक्रेट रिलेशनशिप में आ गए। लुइगी टेंको तलाकशुदा थे और उनकी एक्स वाइफ के साथ प्रोफेशनली जुड़े हुए थे। टूर के दौरान ही डालिडा के मैनेजर ने उन्हें सैनरेमो म्यूजिक फेस्टिवल में लुइगी टेंको के साथ हिस्सा लेने का सुझाव दिया। वो पहले इस फेस्टिवल का ऑफर ठुकरा चुकी थीं, लेकिन इस बार वो लुइगी के लिए मान गईं और फिर आई वो भयावह रात। 27 जनवरी 1967। डालिडा ने बॉयफ्रेंड लुइगी के साथ सैनरेमो म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लिया। दोनों ने फ्रांस के हिट गाने Ciao Amore Ciao (बाय बाय) में अलग-अलग परफॉर्मेंस दीं। डालिडा की परफॉर्मेंस को स्टैंड-अप ओवेशन मिली, हालांकि लुइगी की खराब परफॉर्मेंस के चलते दोनों को कॉम्पिटिशन से बाहर कर दिया गया। उसी शाम लुइगी, डालिडा, पूर्व पत्नी और कुछ दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट गए। सभी ने डिनर किया, लेकिन लुइगी थकान का हवाला देकर बाकियों से पहले ही होटल लौट गए। डिनर खत्म कर देर रात करीब 2 बजे डालिडा होटल पहुंचीं। वो लुइगी के साथ रूम नंबर 219 में रुकी थीं। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला लुइगी खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे। सासें थम चुकी थीं और माथे पर गोली का निशान था। डालिडा बुरी तरह टूट गईं। वो काफी देर तक लाश को गले लगाए वहीं बैठी रहीं। बाद में उनकी चीखें सुनकर बाकी लोग पहुंचे। जांच में सामने आया कि लुइगी लंबे समय से एंग्जाइटी और डिप्रेशन का शिकार थे। उस रोज परफॉर्मेंस से पहले भी उन्होंने कुछ दवाएं ली थीं। लुइगी की मौत तक दुनिया उनके और डालिडा के रिश्ते से अनजान थी, लेकिन फिर 7 फरवरी 1967 को डालिडा एक टीवी शो में पहुंचीं। उन्होंने वही ड्रेस पहन रखी थी, जो उन्होंने लुइगी की लाश को गले लगाते हुए पहनी थी। लुइगी को याद कर वो लाइव टीवी शो में खूब रोईं। इस इंटरव्यू से साफ था कि डालिडा डीप डिप्रेशन में हैं। कुछ दिनों बाद 26 फरवरी को डालिडा ने नींद की दवाइयों का ओवरडोज लेकर आत्महत्या की कोशिश की। उन्हें तत्काल हॉस्पिटलाइज किया गया, जहां वो 5 दिनों तक कोमा में रहीं। इस हादसे से रिकवरी में 5 महीने लगे। जैसे-तैसे वो इस सदमे से निकलीं और उन्होंने अक्टूबर में टूर से प्रोफेशनल कमबैक किया। लगातार हिट देते हुए डालिडा फिर एक बार टॉप सिंगर्स में शामिल हुईं। साल के अंत तक डालिडा के जिंदगी में 22 साल के एक इटालियन स्टूडेंट आए। दोनों साथ रहा करते थे। इस समय डालिडा गर्भवती हो गईं और उन्हें अबॉर्शन करवाना पड़ा। अबॉर्शन के बाद उन्हें डॉक्टर्स ने बताया कि अब वो कभी मां नहीं बन सकतीं। उन्होंने ये रिश्ता भी खत्म कर दिया। 11 सितंबर 1970। डालिडा को एक और झकझोर कर रख देने वाली खबर मिली। उनके पूर्व पति लूसियन मोरिस ने अपने ही अपार्टमेंट में नींद की गोलियों का ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली। वजह थी अकेलापन और डालिडा से अलगाव। डालिडा के जीवन में यह दूसरी बार था जब किसी बेहद करीबी व्यक्ति ने अपनी जान ली। डिप्रेशन चरम पर था, लेकिन ट्रीटमेंट की मदद और प्रोफेशनल करियर में व्यस्त रहना इस बार कारगर रहा। 1970 में डालिडा अपने करियर के शिखर पर थीं। इसी बीच उनकी मुलाकात सिंगर रिचर्ड शान्फ्रे से हुई। दोनों ने साथ मिलकर कई हिट गाने दिए। कमबैक के बाद डालिडा की फ्रेंच सिंगर माइक ब्रेंट से गहरी दोस्ती हो गई। दोनों के कई गाने भी रिलीज हुए। साथ समय बिताना और कॉन्सर्ट करना आम बात थी। माइक 70 के दशक में पॉपुलर सिंगर थे। सालाना उनके करीब 250 कॉन्सर्ट होते थे। बेहतरीन आवाज से माइक कॉन्सर्ट में 10 हजार फैंस को इकट्ठा कर लिया करते थे, लेकिन दूसरी तरफ वो डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे थे। 22 नवंबर को जेनेवा के एक म्यूजिकल टूर के दौरान उन्होंने अपने मैनेजर के होटल रूम से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। इससे उनके शरीर के कई पार्ट फ्रैक्चर हो गए। दो लाइफ पार्टनर्स को खोने के बाद डालिडा पर इसका बुरा असर पड़ा। कुछ महीने बीते ही थे कि माइक ने 25 अप्रैल 1975 को अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली। ये तीसरी बार था, जब डालिडा के किसी करीबी ने मौत को गले लगाया। हालांकि इस समय उन्हें बॉयफ्रेंड रिचर्ड शान्फ्रे का सहारा था। हालांकि उन्होंने भी साल जुलाई 1983 को रेनॉल्ट कार में गैस लीक कर मौत को गले लगा लिया। इस हादसे से डालिडा फिर एक बार पूरी तरह अकेली पड़ गईं। साल 1985 में लगातार कॉन्सर्ट करते हुए तेज रोशनी से उनकी आंखों पर बुरा असर पड़ा। उन्होंने 2 मेजर सर्जरी करवाईं, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। यही वजह रही कि उन्होंने कॉन्सर्ट और स्टेज शोज करना छोड़ दिया। इससे पहले तक उनके सभी म्यूजिकल वर्ल्ड टूर सोल्ड आउट हुआ करते थे। सिंगिंग से ब्रेक लेकर उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी किए थे। 1987 आते-आते डालिडा का डिप्रेशन बढ़ने लगा। बावजूद इसके वो हर ग्लैमरस फिल्म इवेंट में अपीयरेंस दिया करती थीं। वो कई टीवी टॉक शोज में बतौर गेस्ट भी शामिल होती रहीं। 29 अप्रैल 1987 को डालिडा ने टर्की में नेशनल टेलीविजन ऑफ टर्की टीवी चैनल के लिए परफॉर्मेंस दी। परफॉर्मेंस के बाद पेरिस लौट आईं। 2-3 मई को वो घर पर अकेली थीं। 2-3 मई 1987 की दरमियानी रात उन्होंने एक पेपर में लिखा, La vie m'est insupportable. Pardonnez-moi. (जिंदगी मेरे लिए असहनीय हो गई है, मुझे माफ करना)। ये लिखते ही उन्होंने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया। अगली सुबह उनकी लाश उनके घर पर काम करने वालों को मिलीं। तब से लेकर अब तक डालिडा की जिंदगी पर 5 फिल्में 2 टीवी शोज बन चुके हैं। उनके गाए हुए कई गाने रिमिक्स किए गए, जो आज भी फ्रांस में मशहूर हैं। कैसे डालिडा का जुड़ा म्यूजिक से नाता 17 जनवरी 1933 में डालिडा का जन्म इजिप्ट के कायरो शहर में हुआ था। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वालीं डालिडा को महज 10 माह की उम्र में उन्हें आंखों का इन्फेक्शन हुआ, जिससे उन्हें 40 दिनों तक आंखों में पट्टी बांधे रहना पड़ा। 3 साल की उम्र में उनकी आंखों की 2 सर्जरी हुईं। कम उम्र से ही डालिडा की रुचि एक्टिंग और मॉडलिंग में रही। उनके अंकल एक लोकल सिनेमा के प्रोजेक्शनिस्ट हुआ करते थे। वो कई बार डालिडा को साथ सिनेमा देखने ले जाया करते थे। सिनेमा से इंस्पायर होकर डालिडा ने स्कूल में होने वाले कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेना शुरू किया। पढ़ाई पूरी कर डालिडा घर खर्च के लिए छोटे मोटे काम करने लगीं। इसी समय उनकी दोस्त मिरांडा ने उन्हें मिस ओनडाइन मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने का सुझाव दिया। मिरांडा खुद भी इसका हिस्सा थीं। डालिडा को डर था कि उनके घरवाले इसके खिलाफ होंगे। ऐसे में उन्होंने चोरी-छिपे इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। बेहतरीन परफॉर्मेंस की बदौलत डालिडा ने इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया और उनकी दोस्त मिरांडा तीसरे स्थान पर रहीं। अगले दिन ले जर्नल डी एजिप्ट नाम के अखबार में ब्यूटी कॉन्टेस्ट के सभी विजेताओं की तस्वीर छपी। बदकिस्मती से वो अखबार डालिडा की मां के हाथ लगा और गुस्से में उन्होंने डालिडा के पूरे बाल काट दिए। ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उन्हें एजिप्ट की बड़ी मॉडलिंग कंपनी डोना में काम मिला। इस समय डालिडा ने परिवार के खिलाफ जाकर नौकरी छोड़ी और बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की। एजिप्ट में बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ ही डालिडा एजिप्ट छोड़कर 1945 में पेरिस आकर बस गईं। मॉडलिंग में कामयाबी मिलने के बाद उन्होंने बतौर एक्ट्रेस करियर की दूसरी पारी शुरू की। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने सिंगिंग शुरू की, जिससे उन्हें स्टारडम मिला।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Elon Musk Claims Grok AI Can Diagnose MRIs Better Than Doctors, Cites Life-Saving Example
    Next Article
    बॉर्डर 2 के गीत घर कब आओगे का लॉन्च कार्यक्रम:अहान ने सनी देओल के पैर छुए, सोनू निगम ने जवानों के साथ गाना गाया

    Related मनोरंजन Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment