Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    रणवीर सिंह के नाम की फेक पोस्ट वायरल:'धुरंधर' रिलीज से पहले ताने मारने वालों करारा जवाब दिया, 'कांतारा' मिमिक्री से जुड़ा है मामला

    18 hours ago

    रणवीर सिंह इन दिनों अपनी एक्शन थ्रिलर 'धुरंधर' की धमाकेदार सफलता से सुर्खियों में हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक फर्जी पोस्ट वायरल हो गया है, जिसमें दावा किया गया है कि एक्टर ने 'कांतारा' मिमिक्री विवाद में उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। हालांकि, रणवीर के इस पोस्ट का सच वो नहीं जो फैंस समझ रहे हैं। वायरल पोस्ट में रणवीर के नाम से एक लंबा मैसेज शेयर किया गया। इसमें लिखा, 'असली जीत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं है, बल्कि तब होती है जब वही लोग, जिन्होंने फिल्म रिलीज होने से दो दिन पहले आपके अनजाने व्यवहार के लिए आपको अपमानित किया और फिर फिल्म की सफलता के कुछ दिनों बाद आपको सपोर्ट करने का नाटक करते हैं। #धुरंधर #कंतारामिमिक्री। बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है। यह एक एडिट की हुई तस्वीर है और रणवीर ने इसे कभी पोस्ट नहीं किया। रणवीर के सोशल अकाउंट हैंडल की तरह ही दिख रहे इस अंकाउंट से किया गया ये पोस्ट फेक है। वहीं फिल्म रिलीज के बाद रणवीर ने केवल एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, 'किस्मत की एक बहुत खूबसूरत आदत है, कि वो वक्त आने पर बदलती है...लेकिन फिलहाल...नजर और सब्र।' बता दें कि IFFI 2025 क्लोजिंग में रणवीर ने 'कांतारा चैप्टर 1' के ऋषभ शेट्टी के आइकॉनिक 'दैव्य' सीन की मिमिक्री की। उन्होंने देवी को 'फीमेल घोस्ट' कह दिया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। ट्रोलर्स ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और 'धुरंधर' बॉयकॉट की धमकी दी। रणवीर ने माफी मांगी, लिखा- 'मेरा इरादा सिर्फ ऋषभ की परफॉर्मेंस हाईलाइट करना था, अगर ठेस पहुंची तो सॉरी' । बेंगलुरु में उनके खिलाफ FIR तक दर्ज हो गई ।​ फिर 5 दिसंबर को 'धुरंधर' रिलीज हुई। अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल संग ये स्पाई थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है और इस तरह ये फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। ऐसा करने वाली धुरंधर नौवीं भारतीय फिल्म बन गई है।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Man Loses Rs 26 Lakh Job Offer After Boss Verbally Promises To Match It: 'Painful Lesson'
    Next Article
    विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का 29 गेंदों में अर्धशतक:रोहित शर्मा जीरो पर आउट; रिंकू सिंह ने यूपी से शतक लगाया

    Related मनोरंजन Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment