Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    रणवीर सिंह के बाद ध्रुव राठी के निशाने पर दीपिका:यूट्यूबर का दावा- एक्ट्रेस ने गोरा दिखने के लिए स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाया

    13 hours ago

    हाल ही में यूट्यूबर ध्रुव राठी ने रणवीर सिंह की धुरंधर की जमकर आलोचना की और फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया। अब ध्रुव ने दीपिका पादुकोण को लेकर दावा किया है कि एक्ट्रेस ने स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाया है। दरअसल, ध्रुव अपने यूट्यूब पर 'द फेक ब्यूटी ऑफ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज' के नाम से एक नया वीडियो लेकर आए हैं। इसमें उन्होंने दावा किया कि दीपिका पादुकोण काजोल, बिपाशा बसु और प्रियंका चोपड़ा जैसी कई अभिनेत्रियों ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई हैं। वीडियो में वो बॉलीवुड हस्तियों की ओर इशारा करते हुए कहते हैं-'जिस खूबसूरती को आप ईश्वर की देन मानते हैं, वो वास्तव में डॉक्टर की देन बन गई है।' फिर उन्होंने कुछ कॉस्मेटिक सर्जरी प्रोसिजर का जिक्र किया, जिनमें नोज जॉब, लिप फिलर्स, फैट रिमूवल, जॉ लाइन ऑग्मेंटेशन, फेस लिफ्ट, बोटॉक्स और जैसी चीजें शामिल हैं। फिर उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर बॉलीवुड और हॉलीवुड हस्तियां आम जनता को असुरक्षित महसूस कराने के लिए ये सर्जरी करवाती हैं। ध्रुव ने आगे कहा- एक बड़ी लंबी सूची है। यहां पर एक्ट्रेस के करियर के शुरू होने में रंग थोड़ा डार्क दिखाई देता था लेकिन आजकल काफी लाइट दिखाई देता है। जब इनसे पूछा जाता है कि ऐसा कैसे हो गया तो बोलती है कि पहले ये धूप में ज्यादा रहती थी अब नहीं रहती इसलिए धीरे धीरे इनका रंग साफ हुआ है। वैसे, इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस स्किन व्हाइटनिंग क्रीम की ऐड करती हैं। फेयर स्किन का राज ना तो कोई क्रीम है ना कोई धूप से बचना, रियलिटी है ग्लूटाथिओन इंजेक्शन जो स्किन लाइटनिंग का पॉपुलर तरीका है।' ध्रुव ने 25 दिसंबर को यह वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया, जिसके बाद यह रेडिट पर वायरल हो गया। फिर वहां दीपिका के फैंस उनका बचाव करने लगे। एक ने लिखा- ‘लाइटिंग से मदद मिलती है और एडिटिंग भी फाइनल कट में होती है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कोई ट्रीटमेंट करवाया है।’ एक फैन लिखा-'उसकी बचपन की तस्वीरें देखो, वो इतनी सांवली नहीं थी। मुश्किल से मीडियम स्किन टोन था। तो शायद वो 2000 के दशक के टैनिंग फैशन ट्रेंड को फॉलो कर रही थीं, जैसे ऐश्वर्या ने धूम 2 के लिए किया था।’ बता दें कि ध्रुव राठी ने धुरंधर को प्रोपेगेंडा फिल्म बताते हुए इसके ऊपर एक वीडियो में बनाया था। वीडियो का टाइटल रियलिटी ऑफ धुरंधर था। उन्होंने कहा कि फिल्म को फिक्शनल कहा जा रहा है, जबकि इसमें कई इवेंट्स की असल फोटोज और वीडियोज इस्तेमाल की गई हैं। साथ ही ध्रुव ने ये भी कहा कि फिल्म के जरिए आदित्य धर ने भारत पर लगने वाले पाकिस्तान के कई आरोपों को सही साबित कर दिया है। जबकि भारत सरकार कई बार ये सफाई दे चुकी है कि वो पाकिस्तान में जासूस नहीं भेजता।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Workers Who Constructed Navi Mumbai Airport Among Passengers On Maiden Flight, Gautam Adani Says "Historic Moment"
    Next Article
    गायक कैलाश खेर बोले- जानवरगीरी कर रहे आप:ग्वालियर में बेकाबू भीड़ ने कॉन्सर्ट में फांदे बैरिकेड्स; स्टेज तक पहुंचे लोग

    Related मनोरंजन Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment