Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    रणजी ट्रॉफी- शुभमन 0, जडेजा 7 पर आउट:ईस्वरन ड्रिंक्स ब्रेक के कारण रनआउट; जलज सक्सेना के 500 विकेट पूरे, सरफराज ने 17वां शतक लगाया

    4 days ago

    रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मुकाबले आज से शुरू हुए। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल शून्य और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 7 ही रन बनाकर आउट हो गए। दोनों की टीमें राजकोट में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं। यहां मुकाबले के पहले दिन 23 विकेट गिर गए। महाराष्ट्र से खेल रहे ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। वहीं मुंबई के सरफराज खान ने अपना 17वां फर्स्ट क्लास शतक लगा दिया। वहीं अभिमन्यु ईस्वरन ड्रिंक्स ब्रेक के कारण रन आउट हो गए। ईस्वरन ड्रिंक्स ब्रेक के कारण रन आउट बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन के विकेट पर विवाद हुआ। 41वें ओवर की आखिरी गेंद आदित्य कुमार ने फेंकी। सुदीप चटर्जी ने गेंदबाज की ओर बॉल पुश कर दी। ईस्वरन को लगा कि ओवर खत्म हुआ और ड्रिंक्स हो गया। इसलिए वे क्रीज से बाहर निकलकर पवेलियन की ओर ड्रिंक्स के लिए जाने लगे। ईस्वरन रन नहीं लेना चाह रहे थे, लेकिन गेंद गेंदबाज के हाथ से लगकर स्टंप्स से टकरा गई। ईस्वरन इस दौरान क्रीज से बाहर थे। सर्विसेज ने रन आउट की अपील कर दी, फील्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले का इशारा किया। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा और आउट का फैसला दे दिया। ईस्वरन ने दिन के आखिर में अपनी गलती कबूली और अंपायर के फैसले का समर्थन किया। वे 81 रन बनाकर आउट हुए। ग्रुप-ए: विदर्भ के यश राठौड़ की सेंचुरी यश राठौड़ की सेंचुरी के दम पर विदर्भ की टीम 45/4 से 250/7 के स्कोर तक पहुंच गई। टीम अनंतपुर में आंध्र प्रदेश के खिलाफ भिड़ रही है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ झारखंड ने पहले दिन 1 विकेट खोकर 269 रन बना लिए। शिखर मोहन 78 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने शरनदीप सिंह के साथ 148 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। शरनदीप 121 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। नॉकआउट की रेस से बाहर हो चुकी तमिलनाडु ने ओडिशा के खिलाफ 7 विकेट खोकर 281 रन बना लिए। टीम से प्रदोश रंजन पॉल (78), आंद्रे सिद्धार्थ (56) और निदिश राजगोपाल (54*) ने फिफ्टी लगाई। बड़ोदा ने नागालैंड को 206 रन पर समेटने के बाद 1 विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए। ज्योत्सनील सिंह 55 रन बनाकर आउट हुए। शिवालिक शर्मा 80 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। ग्रुप-बी: शुभमन गिल खाता खोले बगैर आउट राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में पंजाब और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। स्पिन ट्रैक पर यहां पहले दिन 23 विकेट गिर गए। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पंजाब से खेलते हुए खाता भी नहीं खोल सके। वहीं सौराष्ट्र से खेलते हुए रवींद्र जडेजा भी 7 रन ही बना सके, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट जरूर लिए। पहले बैटिंग करते हुए सौराष्ट्र ने 172 रन बनाए। जवाब में पंजाब महज 139 रन पर सिमट गई। सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में महज 24 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। टीम 57 रन से आगे है। दिन के 23 में से 21 विकेट स्पिनर्स ने लिए। हरप्रीत बरार मैच में 8 विकेट ले चुके हैं। सौराष्ट्र से पार्थ भट ने 5 विकेट लिए। अलुर में कर्नाटक के खिलाफ मध्य प्रदेश ने 5 विकेट खोकर 244 रन बना लिए। वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। टॉप-5 में बाकी 4 खिलाड़ियों ने 29 प्लस रन की पारियां खेलीं। नॉकआउट में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को जीत चाहिए। पिछले सीजन रनर-अप रही केरल की टीम चंडीगढ़ के खिलाफ 139 रन पर सिमट गई। चंडीगढ़ ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 रन की बढ़त भी ले ली। अर्जुन आजाद 78 और मनन वोहरा 51 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। महाराष्ट्र से खेलते हुए स्पिन ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने गोवा के खिलाफ 79 रन देकर 6 विकेट लिए। जिससे गोवा 209 रन पर सिटम गई। महाराष्ट्र ने बगैर विकेट गंवाए 19 रन बनाए। ग्रुप-सी: मजबूत स्थिति में पहुंचा बंगाल सर्विसेज के खिलाफ बंगाल ने 4 विकेट खोकर 340 रन बना लिए। सुदीप चटर्जी 140 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जबकि अभिमन्यु ईस्वरन 81 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात को 175 रन पर समेटने के बाद रेलवे ने 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन भी बना लिए। गुजरात के पूर्व ऑलरारउंडर भार्गव मेराई ने रेलवे से खेलते हुए 3 विकेट लिए। हरियाणा के खिलाफ असम ने 187 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। वहीं उत्तराखंड के खिलाफ त्रिपुरा ने 266 रन बना लिए। टीम से स्वप्निल सिंह ने 60 रन बनाए। ग्रुप-डी: सरफराज का इस सीजन पहला शतक मुंबई के सरफराज खान ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन में पहला शतक लगा दिया, यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 17वां शतक रहा। हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए उनकी टीम ने 4 विकेट खोकर 342 रन बना लिए। सरफराज 142 बनाकर नॉटआउट लौटे। सिद्धेश लाड ने 104 रन बनाए। पुड्डुचेरी ने जम्मू-कश्मीर को 233 रन पर ऑलआउट कर दिया। युद्धवीर सिंह चरक ने 3 विकेट लिए। छत्तीसगढ़ के खिलाफ दिल्ली 216 रन पर सिमट गई। इसमें भी 97 रन की पार्टनरशिप आखिरी विकेट के लिए हो पाई। छत्तीसगढ़ ने बगैर विकेट गंवाए 52 रन भी बना लिए। राजस्थान के खिलाफ हिमाचल प्रदेश ने 4 विकेट खोकर 314 रन बना लिए। टीम से पुखराज मान शतक लगाकर नॉटआउट लौटे।
    Click here to Read More
    Previous Article
    बाबर-रिजवान और शाहीन के साथ 100 करोड़ की ठगी:पॉन्जी स्कीम का शिकार हुए, बिजनेसमैन देश छोड़कर भागा; PCB की जांच जारी
    Next Article
    Mamata Banerjee Live: মিস-ম্যাচ করে মানুষকে যন্ত্রণায় ফেলা হচ্ছে, মানুষ কিন্তু পিছু ছাড়বে না : মমতা

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment