Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    परीक्षा का दबाव नहीं, सही तैयारी बनेगी जीत की चाबी; एग्जाम स्ट्रेस को लेकर एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

    1 week ago

    देशभर में परीक्षा का मौसम आते ही लाखों विद्यार्थियों के मन में डर और तनाव घर करने लगता है. यह डर नया नहीं है और न ही असामान्य. हर विद्यार्थी कभी न कभी परीक्षा को लेकर घबराहट महसूस करता है. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पढ़ाई को तनाव की बजाय सही योजना और शांत मन से किया जाए, तो नतीजे बेहतर आते हैं और आत्मविश्वास भी बढ़ता है.

    एक्सपर्ट्स के अनुसार परीक्षा के समय सबसे जरूरी है ओवरथिंकिंग से बचना. बार-बार यह सोचना कि क्या होगा, नंबर आएंगे या नहीं, दूसरों से तुलना करना ये सब बातें पढ़ाई पर असर डालती हैं. छात्रों को चाहिए कि वे केवल अपने विषयों पर ध्यान दें और रोज के लक्ष्य तय करके पढ़ाई करें.

    नींद और दिनचर्या का रखें खास ध्यान

    यूपी में क्लनिकल मनोचिकित्सक रिंकी लाकड़ा बताती हैं कि परीक्षा की तैयारी में नींद की भूमिका बहुत अहम होती है. विद्यार्थियों को रोजाना 6 से 8 घंटे की पूरी नींद जरूर लेनी चाहिए. देर रात तक जागकर पढ़ने की आदत से बचना चाहिए. इसके साथ ही सोने और उठने का समय तय करना जरूरी है, ताकि शरीर और दिमाग दोनों संतुलन में रहें.

    मोबाइल से दूरी, किताबों से दोस्ती

    उन्होंने बताया कि आज के समय में मोबाइल सबसे बड़ी परेशानी बन चुका है. परीक्षा की तैयारी के दौरान मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल ध्यान भटकाता है. छात्रों को स्क्रीन टाइम कम करना चाहिए और पढ़ाई के लिए मोबाइल की जगह किताबों को प्राथमिकता देनी चाहिए. सोशल मीडिया और गेम्स से दूरी बनाना पढ़ाई में फोकस बढ़ाता है.

    माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका अहम

    रिंकी लाकड़ा ने बताया कि परीक्षा के समय बच्चों पर माता-पिता और शिक्षकों का व्यवहार बहुत मायने रखता है. विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों पर ज्यादा दबाव डालने से उनका मनोबल कमजोर होता है. माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों का हौसला बढ़ाएं, उनसे खुलकर बात करें और उन्हें यह भरोसा दिलाएं कि परीक्षा ही सब कुछ नहीं है.

    तुलना से दूर रहें, अपनी गति से आगे बढ़ें

    हर बच्चा अलग होता है और उसकी क्षमता भी अलग होती है. दूसरे बच्चों से तुलना करना तनाव बढ़ाता है. छात्रों को चाहिए कि वे अपनी पढ़ाई को अपनी गति से करें. सभी विषयों को एक तय रूटीन में बांटकर पढ़ें और नियमित अभ्यास करें.

    समझ न आए तो मदद लेने में झिझक न करें

    अगर किसी विषय या टॉपिक को समझने में दिक्कत हो, तो चुप रहने की बजाय शिक्षक, माता-पिता या दोस्तों से मदद लेनी चाहिए. सवाल पूछना कमजोरी नहीं, बल्कि समझदारी की निशानी है. समय रहते शंका दूर करने से आत्मविश्वास बढ़ता है.

    भावनाओं को संभालना भी जरूरी

    परीक्षा के समय भावनात्मक उतार-चढ़ाव आना सामान्य है. डर, घबराहट या उदासी महसूस होना गलत नहीं, लेकिन इन्हें सही तरीके से संभालना जरूरी है. मन की बात किसी भरोसेमंद व्यक्ति से साझा करना तनाव कम करता है.

    यह भी पढ़ें - मलेशिया के 2 लाख भारत में हो जाएंगे कितने? आंकड़ा जान रह जाएंगे दंग

    Click here to Read More
    Previous Article
    UPTET 2025 Postponed: क्या रद्द होगी यूपी TET 2026 परीक्षा? आयोग ने बुलाई मीटिंग जानिए TET को लेकर क्या कहा
    Next Article
    मलेशिया के 2 लाख भारत में हो जाएंगे कितने? आंकड़ा जान रह जाएंगे दंग

    Related शिक्षा Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment