Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    पाकिस्तान ने दूसरी बार U-19 एशिया कप जीता:भारत को 191 रन से हराया, समीर मिन्हास का शतक; मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी सौंपी

    1 week ago

    पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल में भारत को 191 रन से हरा दिया। दुबई के ICC एकेडमी में पाकिस्तान ने समीर मिन्हास की शानदार पारी के दम पर भारत के सामने 348 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओपनर वैभव सूर्यवंशी 26 रन ही बना सके। दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सैय्याम, हुजैफा अहसान और अब्दुल सुभान को 2-2 विकेट मिले। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने विजेता पाकिस्तान टीम और उनके कप्तान को ट्रॉफी सौंपी। वहीं भारतीय प्लेयर्स ने नकवी से उप विजेता के मेडल लेने से मना कर दिया। प्लेयर्स ने स्टेज से अलग जाकर ICC के सदस्य मुबाशिर उस्मानी से मेडल लिए। सीनियर टीम के एशिया कप में विजेता भारतीय टीम ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। वह ट्रॉफी अब तक टीम इंडिया को नहीं मिली है। इससे पहले भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए। टीम के लिए समीर मिन्हास ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 113 गेंदों पर 172 रन की दमदार पारी खेली। अहमद हुसैन ने 56 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट लिए, जबकि खिलन पटेल और हेनिल पटेल को 2-2 विकेट मिले। कनिष्क चौहान ने एक विकेट हासिल किया। U-19 एशिया कप फाइनल में दूसरी सबसे बड़ी हार U-19 एशिया कप फाइनल के इतिहास में भारत को दूसरी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले 2023 के फाइनल में बांग्लादेश ने UAE को 195 रन से हराया था, जो टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत भी है। समीर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर समीर मिन्हास टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों में 471 रन बनाए और 157.00 की शानदार औसत से स्कोर किया। इस दौरान वे 2 बार नाबाद रहे, उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 177 रन रहा। उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा। भारत के लिए विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 5 मैचों में 276 रन बनाए। बेस्ट स्कोर नाबाद 209 रहा। दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए U-19 एशिया कप 2025 में दीपेश देवेंद्रन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों में 14 विकेट झटके। बेस्ट 5/22 का रहा। दीपेश ने 11.92 की औसत और 4.77 की इकोनॉमी रेट से बॉलिंग की। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल सुभान ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 मैचों में 13 विकेट लिए। मोहम्मद सैय्याम ने 5 मैचों में 10 विकेट चटकाए। दोनों टीमों की प्लेइंग- XI भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और हेनिल पटेल। पाकिस्तान: फरहान यूसुफ (कप्तान), समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैय्याम ।
    Click here to Read More
    Previous Article
    टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार ओवर में 5 विकेट:इंडोनेशिया के गेंदबाज ने कंबोडिया के खिलाफ किया कारनामा
    Next Article
    विमेंस बॉलर्स रैंकिंग में दीप्ति पहली बार नंबर-1:बैटर्स में जेमिमा को पांच स्थान का फायदा; स्मृति मंधाना दूसरे नंबर पर खिसकी

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment