SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    dailyadda

    पाकिस्तान की जेल से जेठालाल का 'धुरंधर डांस' मोमेंट, अक्षय खन्ना से आगे निकले दिलीप जोशी, वायरल हो रहा तारक मेहता का ये सीन

    1 week ago

    आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तो धमाका कर रही है. वहीं फिल्म से एक्टर अक्षय खन्ना काफी चर्चा में आ गए हैं. उनकी एक्टिंग-डांस सबकुछ वारयरल है. फैंस उनके अंदाज के कायल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज काफी तेजी से वायरल हैं. इसी बीच अक्षय खन्ना के डांस की तुलना तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कैरेक्टर जेठालाल के डांस से तुलना हो रही है. शो में जेठालाल का कैरेक्टर दिलीप जोशी निभा रहे हैं. 

    जेठालाल ने पाकिस्तान की जेल से किया डांस

    दरअसल, अक्षय खन्ना फिल्म धुरंधर में जिस अंदाज में डांस कर रहे हैं, वैसा ही डांस जेठालाल भी करते दिख रहे हैं. जेठालाल ने ये डांस पाकिस्तान की जेल में किया था. ये एपिसोड तब आया था, जब जेठालाल अपनी फैमिली के साथ कच्छ घूमने गया था. वहां पर वो ऊंट पर बैठा था और गलती से पाकिस्तान पहुंच गया था. इसके बाद पाकिस्तानी पुलिस ने उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया था.

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Devendra (@am__devendra)

    जेल में जेठालाल वहां मौजूद कैदियों के साथ दोस्ती कर लेता है. इसके बाद वो एक एपिसोड में उनके साथ मिलकर डांस करता है. वो सभी 'मेरे देश की धरती' गाने पर डांस करते हैं. 

    अब सोशल मीडिया पर जेठालाल के फैंस अक्षय खन्ना और जेठालाल के उस डांस की वीडियो में तुलना करके शेयर कर रहे हैं और लिखा रहे हैं- अक्षय ने जो धुरंधर में किया है वो सालों पहले जेठालाल कर चुके हैं. फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. 

    फिल्म धुरंधर की बात करें तो फिल्म को आदित्य धर ने बनाया है. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स हैं. फिल्म में एक आइटम नंबर भी है, जिसका टाइटल है 'शरारत'. इसे आयशा खान और क्रिस्टल डीसूजा ने परफॉर्म किटा है. दोनों के डांस को फैंस ने बहुत पसंद किया.

    Click here to Read More
    Previous Article
    पाकिस्तान में शूट हुए रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के सीन? एक्टर ने खोला राज
    Next Article
    Puja Rules: पूजा शुरू करने से पहले जान लें ये 5 जरूरी नियम, वरना मिलेगा अधूरा फल!

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment