Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    नीरज चोपड़ा के ग्रैंड रिसेप्शन का VIDEO:पत्नी हिमानी का हाथ थामकर करनाल के होटल पहुंचे; गेस्ट-रिश्तेदारों में मची PHOTO खिंचवाने की होड़

    4 days ago

    ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की शादी के बाद आज गुरुवार को रिसेप्शन रखा गया है। कार्यक्रम करनाल शहर के द ईडन जन्नत हॉल में आयोजित है। दोपहर तक मेहमान होटल पहुंच गए। इसके बाद नीरज और उनकी पत्नी हिमानी ने हाथ में हाथ डालकर एंट्री ली। नीरज-हिमानी के रिसेप्शन में एंट्री का पहला वीडियो भी सामने आया है। नीरज चोपड़ा ने जहां इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी है, वहीं हिमानी ने मैरून कलर का डिजाइनर लहंगा-चोली पहनी है। नीरज ने अपनी अपर पॉकेट पर मरून पॉकेज स्क्वेयर से मैच किया है। इस दौरान नीरज-हिमानी की वेडिंग शूट भी दिखाई गई। स्टेज पर खड़े नीरज-हिमानी एक-दूसरे का हाथ पकड़ एक-दूसरे में खोए नजर आए। दोनों आपस में शादी के पलों के बारे में भी बात करते दिखे। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की रहने वाली टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से 16 जनवरी 2025 को शादी की थी। आयोजन की पूरी जिम्मेदारी मुंबई की एक विशेष टीम ने ली है। द ईडन जन्नत हाल के प्रबंधन को अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई थी कि कि कौन-कौन से वीआईपी गेस्ट पहुंचेंगे। हालांकि, नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से रिसेप्शन पार्टी का न्योता दिया था। इस मुलाकात के बाद से ही कार्यक्रम को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई थी। देर रात सीएम नायब सैनी, हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, पुंडरी विधायक सतपाल झंब सहित कई बड़े नेताओं ने कपल को शुभकामनाएं दी। रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणवी कलाकार रेनू दूहन ने रिसेप्शन में शिरकत होने की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर की है। उधर, रिसेप्शन में भाग लेने पहुंचे मेहमान नीरज और हिमानी को ऑटोग्राफ भी लेते दिखे। इस दौरान मेहमानों में नए दंपती के साथ फोटो खिंचवाने की भी होड़ रही। दोनों ने किसी को निराश नहीं किया। नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर के रिसेप्शन के कुछ PHOTOS... गुपचुप हुई थी शादी, अब भव्य आयोजन पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की रहने वाली टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से 16 जनवरी 2025 को शादी की थी। यह शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित एक रिसॉर्ट में बेहद सादगी और गुपचुप तरीके से संपन्न हुई थी। शादी के दौरान केवल परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही मौजूद थे। नीरज चोपड़ा ने कहा था कि ट्रेनिंग शेड्यूल और प्रतियोगिता सीजन शुरू होने वाला था। ऐसे में बड़े स्तर पर आयोजन करना संभव नहीं हो पाया। अब वे सभी से मिलकर खुशी साझा करेंगे। आज करनाल और 27 को दिल्ली में रिसेप्शन नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत में बताया कि 25 दिसंबर को करनाल में रिसेप्शन कार्यक्रम है। इसके अलावा 27 दिसंबर को दिल्ली के लीला होटल में एक और रिसेप्शन पार्टी रखी गई है, जो खासतौर पर वीआईपी और अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए होगी। इन तीनों रिसेप्शन पार्टियों में नीरज और हिमानी के दोनों परिवार शामिल रहेंगे। ढाई हजार से ज्यादा लोगों को भेजा न्योता भीम चोपड़ा के अनुसार, इन रिसेप्शन कार्यक्रमों के लिए करीब ढाई हजार लोगों को न्योता भेजा गया है। वीआईपी गेस्ट की सूची अलग से तैयार की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नीरज खुद संभाल रहे हैं। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई बड़े नेता और नामचीन हस्तियों को भी आमंत्रण दिया गया है। स्पोर्ट्स फैमिली होने से बढ़ीं नजदीकियां नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि वे हिमानी को पहले से जानते थे। इसकी सबसे बड़ी वजह दोनों का स्पोर्ट्स फैमिली से होना है। हिमानी के पिता कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं, जबकि भाई रेसलर और बॉक्सर हैं। हिमानी खुद भी टेनिस प्लेयर रही हैं, लेकिन इंजरी के चलते उन्होंने पढ़ाई पर ज्यादा फोकस किया। नीरज ने बताया कि जब उन्होंने जेवलिन थ्रो शुरू किया, तब उनकी भी एक स्पोर्ट्स फैमिली बन गई और इसी दौरान दोनों परिवारों का मिलना-जुलना बढ़ा। गांव की परंपरा निभाने का भी वादा नीरज ने यह भी स्पष्ट किया था कि गांव में शादी के दौरान पूरे गांव को बुलाने की परंपरा होती है और वे इसे जरूर निभाएंगे। गांव के लोग नाराज नहीं हैं और वे उनकी व्यस्तताओं को समझते हैं। पहले भी जब उनकी बहन की शादी हुई थी या टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे थे, तब पूरे गांव के लिए भोज का आयोजन किया गया था। नीरज ने कहा कि जब वे फ्री होंगे और हिमानी की पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी, तब गांव में भी कार्यक्रम किया जाएगा। सेना में शानदार सफर और हालिया सम्मान 22 अक्टूबर को नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) की उपाधि दी गई थी। दिल्ली में हुए समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। उनकी मां सरोज देवी, पिता सतीश चोपड़ा, चाचा भीम चोपड़ा और पत्नी हिमानी मोर भी मौजूद थी। नीरज 26 अगस्त 2016 को सेना में नायब सूबेदार के पद पर भर्ती हुए थे। 2021 में वे सूबेदार बने और टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल दिया गया। 2022 में उन्हें सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नति मिली थी। ----------- ये खबर भी पढ़ें... ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा लेफ्टिनेंट कर्नल बने:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी उपाधि, थल सेना प्रमुख भी रहे मौजूद ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) बन गए हैं। बुधवार को दिल्ली में अलंकरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उन्हें उपाधि दी। इस दौरान उनकी मां सरोज देवी, पिता सतीश चोपड़ा, चाचा भीम चोपड़ा और पत्नी हिमानी मोर भी मौजूद रहीं। (पूरी खबर पढ़ें)
    Click here to Read More
    Previous Article
    शुभमन गिल मोहाली में पसीना बहा रहे:खराब फॉर्म की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप टीम से ड्रॉप हुए; पंजाब से विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे
    Next Article
    Aravalli Hills Protest News |Activists Fear Ecological Damage, Govt Says 90% Hills Will Be Protected

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment