Welcome to DailyAdda News (“we”, “our”, “us”). By downloading, accessing, or using the DailyAdda News mobile app or website, you agree to the following Terms & Conditions. Please read them carefully.
🔹 1. Use of the App
DailyAdda News provides:
Bengali, Hindi & English news
RSS-based headlines
Short summaries
External links to publishers
Local updates, alerts & information
You agree:
To use the app legally
Not to misuse or interfere with its services
Not to copy, distribute or republish our summary content without permission
🔹 2. Content Sources & Copyright
DailyAdda News shows:
Headlines
Short rewritten summaries
Source credit
Link to original article
We do not claim ownership of original articles from external publishers.
You must access full articles on the publisher’s website. External content belongs to respective copyright holders.
🔹 3. User Conduct
You agree not to:
Harm or disrupt the app
Attempt unauthorized access
Upload harmful material
Scrape data or automate requests
Use the app for political manipulation or spreading misinformation
🔹 4. Third-Party Services
DailyAdda News uses:
External RSS feeds
Third-party news websites
Google AdMob
Analytics services
We are not responsible for:
Accuracy of external content
Availability of third-party websites
Their privacy policies or terms
🔹 5. Notifications
DailyAdda News may send:
Breaking news alerts
Job alerts
Local city updates
Weather warnings
You may disable notifications anytime in device settings.
🔹 6. No Guarantee of Accuracy
News is subject to change. We try to provide accurate updates but:
We do not guarantee 100% accuracy
We are not responsible for errors or delays
Users should verify important news directly from official sources
🔹 7. Advertisements
DailyAdda displays ads through:
Google AdMob
Other ad partners
We are not responsible for:
Content of ads
Actions taken on third-party ad pages
🔹 8. Limitation of Liability
DailyAdda News is not liable for:
Data loss
App downtime
Incorrect or outdated news
Third-party website actions
Financial, personal, or business loss caused by news content
Use the app at your own risk.
🔹 9. Changes to the Service
We may modify:
Features
Categories
App layout
Terms & Conditions
We can also suspend or discontinue parts of the service.
We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies,
Privacy Policy,
and
Terms of Service.
प्रियंका चाहर चौधरी जल्द ही टीवी शो 'नागिन 7' में नजर आएंगी। बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट से नागिन की मुख्य भूमिका तक पहुंचने वाली एक्ट्रेस ने फैंस का लंबा इंतजार खत्म किया। एकता कपूर के धमाकेदार ऐलान के साथ सलमान खान की तारीफ ने उन्हें नई ऊंचाई दी। फैंस ने नागिन ग्रुप में पहले ही ऐड कर लिया था, एडिट्स बनाकर उनका स्वागत किया। ईमानदारी, मेहनत और हर मौके को अपनाने वाली प्रियंका अब देश बचाने वाली नागिन बनकर आने वाली हैं। हाल ही में प्रियंका चाहर चौधरी ने दैनिक भास्कर से बातचीत की, पेश है कुछ प्रमुख अंश.. सवाल: बिग बॉस के बाद लंबे समय से फैंस आपका इंतजार कर रहे थे। पहली बार जब पता चला कि आपको नागिन का रोल मिलेगा, तो क्या फीलिंग्स थी? जवाब: बहुत अच्छी फीलिंग्स हुईं। बिग बॉस में ही पता चल गया था, इसलिए काफी एक्साइटमेंट था। नागिन जैसा बड़ा शो किसी को भी मिले तो खुशी होती ही है। मैं खुद भी बेसब्री से इंतजार कर रही थी, और अब यहां आपकी नागिन हूं। बिग बॉस से नागिन तक का सफर बहुत रोमांचक रहा। सवाल: नागिन का लॉन्च भी उसी प्लेटफॉर्म पर हुआ, बिग बॉस पर जहां शो मिला था। सलमान खान के सामने एकता कपूर ने सबके आगे घोषणा की कि आप नागिन बनने वाली हैं। उस समय कैसी फीलिंग हुई? जवाब: सलमान सर के साथ स्टेज शेयर करना अपने आप में बड़ी बात है। बिग बॉस में पहले सर ने मुझे देखा था, उसके 2-4 साल बाद नागिन को उसी शो पर प्रमोट करने गई, जहां ऑफर मिला था। बिग बॉस, सलमान सर और एकता मैम का बड़ा हाथ है। सलमान सर की तारीफ मिलना बहुत बड़ी बात थी, वो मुझे सराहना चाहते थे। लाखों लोग उनकी एक नजर के लिए आते हैं, और उन्होंने मुझे अप्रीशिएट किया। एकता मैम ने वहां नागिन के रूप में लॉन्च किया, ये टॉप लेवल की फीलिंग थी। सवाल: सलमान सर की आंखों में आपके लिए जो खुशी और गर्व दिख रहा था, जब आप स्टेज पर आए, वो हम सब फील कर पा रहे थे। उनसे आपकी कुछ बातचीत हुई? जवाब: नहीं, क्योंकि उस वक्त वो होस्टिंग कर रहे थे। बातचीत तो नहीं हो पाई, लेकिन उन्होंने मुझे सराहा जरूर। वैसे, वो हमेशा खुश होते हैं। Bigg Boss के सभी कंटेस्टेंट्स के लिए वो ऐसे ही खुश होते हैं, क्योंकि वो शो देखते हैं और उनके साथ काफी टाइम बिताते हैं। आम आदमी से अलग, हम भी उनके करीब हो जाते हैं। इसलिए उन्हें अच्छा लगता है जब उनका कोई कंटेस्टेंट अच्छा करता है। वो सच में खुश थे, और मुझे भी वो खुशी बहुत अच्छी लगी। सवाल: आपके फैंस काफी इंतजार कर रहे थे। उनके मन में ये खल रहा होगा कि इतना टाइम क्यों लग रहा है। आपको डीएमएस तो आते होंगे? आप क्या जवाब देती थीं और किस तरह के सवाल आते थे? जवाब: हां, मैं कहती थी कि नागिन मिलेगी तो जरूर करूंगी। तब तक तो पता ही नहीं चल रहा था कि कौन आएगा। कॉल तो आया ही नहीं था, बस इतनी बात हुई थी। उसके बाद वो प्लानिंग कर रहे थे कि कब क्या करना है। उस दौरान फैंस पूछते थे कि नागिन में कौन है? मैं कहती, 'हां, मैं करूंगी ना। क्यों मना करूंगी?' लेकिन सच कहूं, तो रिप्लाई दे पाती नहीं। मैसेजेस इतने आ जाते हैं कि खो ही जाते हैं। इंस्टाग्राम पर दो दिन बहुत एक्टिव रहूंगी, फिर पांच दिन साइड रख देती हूं। लेकिन हां, लोग बहुत खुश होते थे। मेरे पुराने दोस्त, फैमिली, सबको नागिन का अलग क्रेज है। घर-घर में इसका क्रेज है। नागिन के फैंस ने तो मुझे पहले ही उनके फैन ग्रुप्स में ऐड कर लिया था। वो मेरे एडिट्स बनाते थे, मैं एंजॉय करती थी। उनके बनाए ब्यूटीफुल एडिट्स देखकर वाह कहती। तो ऐसा ही है। सवाल: बिग बॉस के शो में तो जिक्र हो गया था, लेकिन पहली बार कन्फर्मेशन कब मिला? और जब मिला, तो सबसे पहले किसे बताया? जवाब: पहली बार कन्फर्मेशन तब मिला जब कॉल आया। सब कुछ बहुत आसान था क्योंकि एकता मैम क्लियर थीं कि वो मुझे ही नागिन बनाना चाहती हैं, और मैं भी तैयार थी। तो हां, बस हो गया।मैंने सबसे पहले पापा और छोटे भाई युवेश को बताया। पापा तो प्राउड फादर हैं, उन्होंने घरवालों को तुरंत खबर कर दी। हर माता-पिता को अपने बच्चे पर गर्व होता है ना। घर पर ही कॉल आया था, सब बहुत खुश हुए। सवाल: टीवी की नागिन को टीवी की क्वीन (एकता कपूर) ने आपके शो के लिए क्या ब्रीफ दिया? किस तरह का किरदार करना है? जवाब: एकता मैम ने पूरा डिटेल में समझाया। नागिन की कहानी तो सब जानते हैं, लेकिन इस बार इसमें नया ट्विस्ट है। थोड़ा AI मिक्स कर रहे हैं, भारी VFX इस्तेमाल हो रहा है। सिर्फ पर्सनल ड्रामा या रिवेंज नहीं, बल्कि बड़ा स्केल है। देश को बचाने वाली नागिन की स्टोरी। ये लेगेसी शो है, और मैम ने कहा कि ये रोल आपके लिए परफेक्ट है। सवाल: आपका लुक कमाल का है। वो 'टू इन वन' लुक, जो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में बहुत साल पहले इतना वायरल हुआ था, उसके बाद ऐसा लुक कम ही देखने को मिला।क्या कहना चाहेंगी? जवाब: आई लव एक्सपेरिमेंट। नागिन में अच्छा मौका मिला और शानदार टीम के साथ काम किया। मैं कभी किसी किरदार से मना नहीं करती, जो भी डिमांड हो, सब करने को तैयार रहती हूं। नए एक्सपीरियंस का मजा लेती हूं। नागिन में तो कई लेयर्स हैं, एक ही किरदार में इतने शेड्स डालना सबसे अच्छा हिस्सा है। सवाल: किरदार के लिए तैयार होने में आपको कितना समय लगता है? जवाब: शुरू में जब लुक डिजाइन कर रहे थे, तो लगा था कि दो-ढाई घंटे लगेंगे। मेकअप कैसा हो, क्या लगेगा, क्या नहीं, ये सब प्लान किया। मैंने अपनी तरफ से थोड़ा नागिन वाला फील लाने की कोशिश की, जैसे वर्कआउट करके नागिन आने वाली लगे। लेकिन ये कैरेक्टर इतना चैलेंजिंग है कि जितनी भी तैयारी करो, सेट पर जाकर कम ही लगती है। वहां जो सिखा रहे हैं, समझा रहे हैं, उस पर फोकस करो, मौजूद रहो और अपना बेस्ट दो। सवाल: आपकी कमाल की जर्नी रही। छोटे-छोटे कदमों से टीवी का सबसे बड़ा शो तक पहुंचीं। अपनी जर्नी को कैसे डिफाइन करेंगी? जवाब: ईमानदारी से कहूं, जब आप ये सवाल पूछते हैं तो मैं फ्लैशबैक में चली जाती हूं। कभी सोचा ही नहीं था कि नंबर वन शो करूंगी। आगे क्या होगा, इसकी चिंता नहीं करती, खुद पर काम करते रहो और हर मौके के लिए तैयार रहो। जो भी काम मिला, उसमें अपना बेस्ट दिया। हर किरदार में पूरी कोशिश की और इसी नियत से आगे बढ़ती रही। वेटिंग पीरियड को बर्बाद मत करो,उसका इस्तेमाल खुद को बेहतर बनाने में करो। ताकि जब ऑपर्चुनिटी आए, तो कह सको कि 'हां, मैं तैयार हूं'। बस काम करते रहो, 100 प्रतिशत दो, तो चीजें खुद हो जाती हैं। सवाल: बहुत सारे कॉम्प्लिमेंट्स मिले होंगे। ऐसा कोई कॉम्प्लिमेंट जो दिमाग में बैठ गया हो? नागिन के बारे में, आपके करियर के बारे में, जो दिल के करीब हो, जो आपको मोटिवेट करता हो? जवाब: मुझे तो पता नहीं, लेकिन लोगों ने कहा कि 'तुम नागिन के लिए परफेक्ट चॉइस हो', ये सुनकर बहुत अच्छा लगा। मतलब, मुझमें जरूर कुछ खास है, और अब मैं और जिम्मेदार महसूस करती हूं। उम्मीद है कि मैं अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभा पाऊंगी। सीजन 6 तक तो सब बढ़िया रहा, सीजन 7 भी इससे भी ज्यादा सुपरहिट हो। हमारी ये विरासत हमेशा ऊंचाइयों पर चढ़ती रहे। मेरे सभी दर्शकों से बस यही कहूंगी। सवाल: आपकी को-स्टार ईशा सिंह आपकी बहुत तारीफ करती हैं, आप क्या कहेंगे? जवाब: वो खुद ही ऐसी कमाल की हैं। हमारा कनेक्शन तीसरे दिन से बन गया था। पहला दिन, फिर एक दिन का गैप और तीसरा दिन। तीसरे दिन मैंने कुछ पूछा और हम दोनों खूब बातें करने लगे। बस वहीं से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई। अब हमारी आंखों से ही बात हो जाती है। हम एक-दूसरे को इतना अच्छे से समझते हैं। ये एक खूबसूरत रिश्ता है, मैं इसे बहुत संजोता हूं। मुझे ईशा बहुत पसंद है, मैं उसे बहुत चाहता हूं।