Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    मेट्रो विवाद पर वरुण धवन की टीम की सफाई:कहा- कोई जुर्माना या दंड नहीं लगाया गया, हैंडल से लटकने पर मेट्रो एथॉरिटी ने दी थी चेतावनी

    1 day ago

    बॉर्डर 2 में नजर आ रहे एक्टर वरुण धवन मुंबई मेट्रो से सामने आए एक वीडियो से विवादों में घिर गए। दरअसल, वीडियो में एक्टर मेट्रो के ओवरहेड रॉड में पुश-अप करते दिखे थे, जिसके बाद मेट्रो एथॉरिटी ने वीडियो जारी कर इसे दंडनीय अपराध कहा था। अब इस विवाद पर वरुण धवन की टीम ने सफाई देते हुए कहा है कि एक्टर पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया गया है। वरुण धवन की टीम ने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा, हम वरुण धवन और मुंबई मेट्रो को लेकर आई हालिया खबरों पर स्पष्टीकरण देना चाहते हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वरुण पर किसी भी तरह का कोई जुर्माना या दंड नहीं लगाया गया है। अधिकारियों द्वारा किया गया पहले का पोस्ट हटा लिया गया है और इस गलतफहमी को दूर करने में उनके सहयोग के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। वरुण शहर के नियमों और मेट्रो विभाग की कोशिशों का पूरा सम्मान करते हैं। क्या थी मेट्रो एथॉरिटी की पोस्ट यह वीडियो आपकी एक्शन फिल्मों में दिखने वाले डिस्क्लेमर के साथ आना चाहिए था, वरुण धवन- ‘महा मुंबई मेट्रो में इसे आजमाने की कोशिश न करें।’ हम समझते हैं, दोस्तों के साथ मेट्रो में घूमना-फिरना अच्छा लगता है, लेकिन जो पकड़ने वाले हैंडल होते हैं, वे लटकने के लिए नहीं होते। मेट्रो एथॉरिटी की पोस्ट में आगे लिखा गया था, इस तरह के काम उपद्रव फैलाने या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से जुड़े प्रावधानों के तहत दंडनीय हैं, जैसा कि मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम, 2002 में दिया गया है और अपराध की गंभीरता के आधार पर इसमें जुर्माना और जेल की सजा भी हो सकती है। तो दोस्तों, मेट्रो में सफर करें, लेकिन वहां लटके नहीं। महा मुंबई मेट्रो में जिम्मेदारी से यात्रा करें। वरुण धवन ने खुद शेयर किया था मुंबई मेट्रो का वीडियो शनिवार को वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से मुंबई मेट्रो के हैंडल में लटकते हुए वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी थी, कि ट्रैफिक से बचने के लिए वो मुंबई मेट्रो में सफर कर रहे हैं। वो एक थिएटर में सरप्राइज देने जा रहे थे। बता दें कि उनकी फिल्म बॉर्डर 2 इन दिनों सिनेमाघरों में है और अच्छी कमाई कर रही है।
    Click here to Read More
    Previous Article
    प्लेन क्रैश में अजीत पवार का निधन:कंगना बोलीं- ये शॉकिंग, पवन कल्याण बोले- उनका योगदान हमेशा याद रहेगा; अजय देवगन समेत कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
    Next Article
    विक्टोरिया बेकहम के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनोट:बताया रियल क्वीन, पोस्ट शेयर कर लिखा- कोई सास-बहू ड्रामा मुझे विक्टोरिया से नफरत नहीं दिला सकता

    Related मनोरंजन Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment