SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    dailyadda

    Karnataka Cybercriminals: कर्नाटक में साइबर अपराध का बड़ा खुलासा! तीन साल में 5,474 करोड़ की डिजिटल ठगी

    1 day ago

    कर्नाटक विधानसभा में रखे गए ताजा आंकड़ों ने यह साफ कर दिया है कि डिजिटल अपराध किस तेजी से बढ़ रहे हैं और राज्य के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं. गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में ऑनलाइन ठगी ने लोगों की जेब से हजारों करोड़ रुपये निकाल लिए और इनमें से बहुत कम मामलों का समाधान हो पाया.

    2023 से 2025 के दौरान साइबर अपराधों की संख्या लगातार ऊपर चढ़ती रही. 2023 में 22,255 मामले, 2024 में मामलों की संख्या करीब 22 हजार 255 रही, जबकि 2025 में अभी तक यह आंकड़ा 13 हज़ार पार कर चुका है. यह स्पष्ट है कि डिजिटल अपराधी हर नए साल के साथ और अधिक सक्रिय होते जा रहे हैं.

    निपटारे की धीमी गति, चिंता का सबसे बड़ा कारण

    मामले जितने तेजी से बढ़ रहे हैं, उनका समाधान उतनी ही धीमी गति से हो पा रहा है. 2023 में जहां 6,159 मामलों का निपटारा हुआ, वहीं 2024 में यह संख्या घटकर 3,549 रह गई. 2025 में स्थिति और खराब हो गई और 1,009 मामलों को सुलझाया जा सका. यह गिरावट बताती है कि पुलिस बल को नई तकनीक, प्रशिक्षण और संसाधनों की बेहद जरूरत है.

    तीन साल में हजारों करोड़ की ठगी

    ऑनलाइन फ्रॉड ने लोगों के बैंक खातों, वॉलेट और डिजिटल ऐप्स से 3 सालों में 5,474 करोड़ रुपये से ज़्यादा उड़ा दिए. 2023 में करीब 873 करोड़ की ठगी हुई, जबकि 2024 में यह रकम ढाई हज़ार करोड़ के पार पहुंच गई. 2025 के अभी तक के आंकड़ों में भी दो हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की रकम साइबर ठगों के हाथ लग चुकी है. यह दिखाता है कि अपराधी तकनीकी रूप से पहले से कहीं ज़्यादा सक्षम और संगठित होते जा रहे हैं.

    साइबर अपराध क्यों नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं?

    सरकार के मुताबिक, इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की तेजी से बढ़ती संख्या और डिजिटल साक्षरता की कमी सबसे बड़ी वजहों में शामिल हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट का विस्तार, फर्जी ऐप और नकली लिंक, एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म, VPN और डार्क वेब जैसे साधन अपराधियों को सुरक्षा देते हैं. दूसरी ओर पुलिस की तकनीकी क्षमताओं में कमी और न्यायिक प्रक्रिया की धीमी गति से अपराधियों का हौसला और बढ़ जाता है.

    ये भी पढ़ें:  'मैं सिर्फ स्लीपिंग पार्टनर...', गोवा क्लब के को-ओनर का अग्निकांड पर आया पहला बयान

    Click here to Read More
    Previous Article
    गुरुग्राम: गाय को चिकन मोमोज खिलाने का आरोप, गौ रक्षा दल ने दर्ज कराई शिकायत
    Next Article
    US Visa: ट्रंप का भारतीयों के खिलाफ बड़ा एक्शन? अमेरिका ने रद्द कर दिए 85,000 वीजा, विदेश विभाग बोला- अब नहीं रुकेंगे...

    Related इंडिया Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment