Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    क्रैश हुआ टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर स्टॉक, 37 परसेंट तक गिरा भाव; दमदार मुनाफा कराने में कभी रहा सबसे आगे

    1 week ago

    Tata Elxsi Ltd Share Crash:  शेयर बाजार में निवेशकों को अकसर मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश रहती है. यानी कि ऐसे स्टॉक्स जिनमें निवेशकों की रकम को दोगुना कर देने की ताकत होती है. ये छुपे रुस्तम होते हैं क्योंकि छोटे और कम कीमत होने की वजह से अकसर लोगों का इन पर ध्यान नहीं जाता. टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) भी एक ऐसे ही शेयर रहा है, जो अपने निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दिलाने में कामयाब रहा है. लेकिन दिन बीतने के साथ-साथ यह स्टॉक भी शेयर बाजार की अनिश्चितताओं की चपेट में आ गया. 

    दो साल में भरभराकर गिरा शेयर 

    टाटा एलेक्सी लिमिटेड के शेयरों में पिछले दो साल में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान इसमें 37 परसेंट की गिरावट आई है. जबकि इसी स्टॉक ने बीते पांच और दस सालों में क्रमश: 121 परसेंट और 484 परसेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.  बुधवार के सेशन में टाटा एलेक्सी के शेयर अपने पिछले बंद भाव 5796.15 रुपये के मुकाबले 5 परसेंट लुढ़ककर 5,501.90 रुपये पर आ गए. इसी के साथ कंपनी का फर्म का मार्केट कैप गिरकर 34,274 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी के टोटल 0.63 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसका टर्नओवर 35.57 करोड़ रुपये का रहा.

    दांव लगाना सही रहेगा या नहीं? 

    ब्रोकरेज के मुताबिक, IT स्टॉक में करेक्शन के बावजूद वैल्यूएशन अभी भी ज्यादा है. एलारा कैपिटल के मुताबिक, वैल्यूएशन पूरा लग रहा है क्योंकि स्टॉक FY27E/FY28E पर 45x/38x पर ट्रेड कर रहा है. इसने 30 गुना FY28E P/E पर 4,520 रुपये के ऊंचे प्राइस टारगेट के साथ 'सेल' कॉल बनाए रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने रेवेन्यू और मार्जिन के मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर Q3 नतीजे दिए हैं.

    एलारा ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि हाल ही में कुछ डील जीतने के साथ-साथ इसके टॉप क्लाइंट के लिए ग्रोथ में तेजी को देखते हुए ट्रांसपोर्टेशन में डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल की जा सकती है. हालांकि, इसके लगातार कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए हमारे विचार से हेल्थकेयर में डबल-डिजिट ग्रोथ चुनौतीपूर्ण लगती है."

    MOFSL ने स्टॉक पर 4,700 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने IT स्टॉक पर अपनी 'सेल' की रेटिंग बनाए रखी है. 

     

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

    ये भी पढ़ें:

    जल्दी से कर लो खरीदारी! यह कंपनी दे रही तगड़ा डिविडेंड कमाने का मौका, 1 शेयर के बदले मिल रहा 57 रुपये का मुनाफा

    Click here to Read More
    Previous Article
    4000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान, नए लेबर कोड से TCS से लेकर इंफोसिस और HCLTech को झटका
    Next Article
    क्रिप्टो मार्केट में तेजी; बिटकॉइन 96,000 डॉलर के पार, निवेशकों की लौटी दिलचस्पी

    Related बिजनेस Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment