Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    कोहली के रिकॉर्ड से 13 रन दूर रह गए अभिषेक:हार्दिक की सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी; भारत ने लगातार 8वीं टी-20 सीरीज जीती

    1 week ago

    भारत ने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। चौथा टी-20 कोहरे की वजह से नहीं खेला जा सका था। शुक्रवार को मिली इस जीत के साथ टीम इंडिया ने लगातार आठवीं टी-20 सीरीज जीतने का कारनामा किया। भारत को आखिरी बार टी-20 सीरीज में हार अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी। अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में भारत के 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के लिए दूसरी सबसे तेज टी-20 फिफ्टी लगाई। वहीं अभिषेक शर्मा भी ऐतिहासिक उपलब्धि के बेहद करीब रहे। वे एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड से सिर्फ 13 रन दूर रह गए। पढ़िए IND Vs SA पांचवें टी-20 के टॉप रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स... 1. भारत ने लगातार 8वीं टी-20 सीरीज जीती भारत ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार आठवीं सीरीज जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है। दिसंबर 2023 में भारत ने साउथ अफ्रीका 1-1 से सीरीज बराबरी की थी। इसके बाद से भारत ने सभी सीरीज अपने नाम की है। इस दौरान भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1, श्रीलंका के खिलाफ 2-0 और अफगानिस्तान के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती। इसके बाद बांग्लादेश को 3-0 से क्लीन स्वीप किया गया, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की। 2. हार्दिक पंड्या ने सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी लगाई हार्दिक पंड्या ने मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगा दी। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ युवराज सिंह हैं, जिनके नाम सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है। युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। इसी ऐतिहासिक मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के भी लगाए थे। 3. कोहली के रिकॉर्ड से अभिषेक शर्मा 13 रन दूर रह गए अभिषेक शर्मा भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस साल 1602 रन बनाए। अभिषेक विराट कोहली के 2016 के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से महज 13 रन दूर रह गए। कोहली ने उस साल 1614 रन बनाए थे, जो अब भी किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक साल में बनाए गए सबसे ज्यादा टी-20 रन का रिकॉर्ड है। 4. 679 गेंदों में संजू सैमसन के 1000 रन पूरे संजू सैमसन ने 679 गेंदों में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए गेंदों के हिसाब से सबसे तेज एक हजार रन बनाने के मामले में हार्दिक पंड्या की बराबरी कर ली। वहीं इस सूची में अभिषेक शर्मा टॉप पर हैं, जिन्होंने महज 528 गेंदों में 1000 टी-20 रन का आंकड़ा छुआ है। 5. तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने महज 10 पारियों में 496 रन बनाकर इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 17 पारियों में 429 रन बनाए थे। इस मामले में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी तिलक वर्मा से पीछे रह गए। 6. वरुण ने अर्शदीप की बराबरी की साल 2025 में वरुण चक्रवर्ती ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह के बराबरी पर पहुंच गए हैं। वे भुवनेश्वर कुमार के 2022 में बनाए गए 37 विकेट के रिकॉर्ड से एक विकेट दूर रह गए। 6. हार्दिक ने तीसरी बार एक ओवर में 20+ रन बनाए हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए तीसरी बार किसी एक ओवर में 20 से ज्यादा रन बनाए। इस उपलब्धि के साथ वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 20+ रन बनाए हैं। इस मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं, जिन्होंने यह कारनामा 6 बार किया है, जबकि युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव 4-4 बार एक ओवर में 20 से ज्यादा रन बना चुके हैं। यहां से मोमेंट्स... 1. वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सूर्या ने सेल्फी ली टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सेल्फी ली। इस मौके पर साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम भी उनके साथ मौजूद थे। टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। भारत इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है। टीम इंडिया ने 2024 में साउथ अफ्रीका को ही फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था। 2. सैमसन ने दूसरा बल्ला मंगाया, डी कॉक को चोट लगी तीसरे ओवर में संजू सैमसन ने बल्लेबाजी के दौरान दूसरा बल्ला मंगाया। इसी ओवर में लुंगी एनगिडी की गेंद विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की उंगली पर लग गई, जिससे खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। इसके बाद डी कॉक को मैदान पर ही मेडिकल सपोर्ट दिया गया और स्थिति संभलने के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ। 3. अभिषेक शर्मा ने आउट होने के बाद भी रिव्यू लिया छठे ओवर में कॉर्बिन बॉश ने अभिषेक शर्मा को आउट कर साउथ अफ्रीका को पहला विकेट दिलाया। यह विकेट थोड़ा चौंकाने वाला रहा, क्योंकि साउथ अफ्रीका की ओर से कोई बड़ी अपील नहीं दिखी। कॉर्बिन बॉश की लेग साइड की शॉर्ट गेंद पर अभिषेक ने लाइन के अंदर रहकर उसे फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके दस्ताने को छूती हुई विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की ओर चली गई। डी कॉक ने कैच लपक लिया, जबकि बॉश ने बस अंपायर वीरेंद्र शर्मा की ओर पलटकर देखा और अंपायर की उंगली ऊपर उठ गई। अभिषेक को गेंद के ग्लव से लगने का एहसास नहीं हुआ और उन्होंने भारत के लिए रिव्यू भी गंवा दिया। अभिषेक शर्मा 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। 4. अंपायर को बॉल लगी 9वें ओवर में तिलक वर्मा ने डोनोवन फरेरा की गेंद पर लगातार दो चौके जड़ दिए। इसी ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन का शॉट सीधे फील्ड अंपायर रोहन पंडित के पैर पर जा लगा। गेंद लगते ही रोहन पंडित मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद खेल कुछ देर के लिए रोका गया और उन्हें तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। 5. हार्दिक का सिक्स कैमरामैन को जा लगा 13वें ओवर में कॉर्बिन बॉश की गेंद पर हार्दिक पंड्या ने शानदार छक्का जड़ दिया। उन्होंने आगे बढ़ते हुए जोरदार शॉट खेला और गेंद मिड-ऑफ के ऊपर से सीधे स्टैंड्स में जा गिरी। यहां गेंद बाउंड्री के बाहर खड़े एक कैमरामैन के बाएं हाथ पर लगी। इसके बाद तुरंत फिजियो और डॉक्टर मौके पर पहुंचे, कैमरामैन को आइस पैक दिया गया। 6. तिलक ने चौके से अर्धशतक लगाया 15वें ओवर में तिलक वर्मा ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। लुंगी एनगिडी की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर तिलक ने शानदार कट शॉट खेलते हुए डीप बैकवर्ड पॉइंट के दाईं ओर गेंद निकाल दी। इसी बेहतरीन शॉट के साथ तिलक ने अपना छठा टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया। 7. हार्दिक की सिक्स से फिफ्टी 17वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कॉर्बिन बॉश के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ते हुए फिफ्टी पूरी की। पंड्या ने महज 16 गेंदों में यह अर्धशतक पूरा किया, जो भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। 8. फिफ्टी लगाने के बाद हार्दिक ने फ्लाइंग किस दिया हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाने के बाद ग्राउंड में मौजूद गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की ओर फ्लाइंग किस भेजी। इसके बाद उन्होंने महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 9. तिलक रनआउट हुए भारतीय पारी के आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर तिलक वर्मा रनआउट हो गए। ओटनील बार्टमैन ने लेग साइड पर वाइड बॉल फेंकी। इस पर शिवम दुबे ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन चूक गए। दुबे गेंद को देखते हुए कीपर की ओर मुड़े, तभी तिलक ने एक रन चुराने के इरादे से स्ट्राइकर एंड तक दौड़ लगा दी। हालांकि, दुबे समय रहते क्रीज में नहीं लौट पाए। तिलक ने उन्हें वापस जाने का इशारा किया, लेकिन तब तक विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने तेजी से गेंद गेंदबाज ओटनील बार्टमैन की ओर फेंक दी। रीप्ले में साफ हुआ कि दुबे ने पहले बैट क्रीज के अंदर रखा था, इसलिए रनआउट तिलक हुए। 10. बुमराह ने खुद की बॉल पर कैच लेकर डी कॉक को आउट किया 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। क्विंटन डी कॉक 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लेकर पवेलियन भेजा। इस विकेट के साथ बुमराह ने फिफ्टी की साझेदारी भी तोड़ दी। 11. संजू के रिव्यू से यानसन आउट 16.1वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्को यानसन को आउट कर दिया। यह विकेट शानदार रिव्यू की बदौलत मिला। अंपायर वीरेंद्र शर्मा को पहले लगा कि बल्ला पहले जमीन से टकराया है, लेकिन रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद ने पहले बल्ले का बाहरी किनारा लिया और उसके बाद बल्ला जमीन से टकराया। इस रिव्यू के लिए संजू सैमसन ने सूर्यकुमार यादव को मनाया और उसका पूरा श्रेय भी उन्हें जाता है। बुमराह की स्लोअर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिप हुई, जिस पर यानसन ड्राइव के लिए आगे बढ़े और गेंद का हल्का सा किनारा लग गया। विकेट के पीछे संजू सैमसन ने लो कैच लपक लिया। इस तरह मार्को यानसन 5 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें दो छक्के शामिल थे।
    Click here to Read More
    Previous Article
    भिवानी के 2 खिलाड़ियों ने बिहार में जीते 6 मेडल:सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाया दमखम, वापस लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत
    Next Article
    टी-20 वर्ल्डकप-उथप्पा ने बताए भारत के मिडिल ऑर्डर और फिनिशर:अपनी पसंदीदा टॉप-5 बैटिंग लाइनअप भी बताई, टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान आज

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment