Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    कोहली के नंबर-3 पर हाईएस्ट रन:न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए; कीवियों की भारत में पहली वनडे सीरीज जीत

    1 week ago

    न्यूजीलैंड ने भारत में इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में कीवी टीम ने भारत को 41 रन से हराया। इसके साथ ही यह भारत की इस मैदान पर पहली वनडे हार भी रही। रविवार को रिकार्ड्स का दिन विराट कोहली के नाम रहा। वे वनडे में नंबर-3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। लेकिन उनकी पारी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी। 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 337 रन बनाए थे। डेरिल मिचेल ने 137 और ग्लेन फिलिप्स ने 106 रन की शतकीय पारियां खेलीं। पढ़िए तीसरे वनडे के टॉप रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स... 1. न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीती वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीती। तीन मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2–1 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारत में दोनों टीमों के बीच खेली गई हर वनडे सीरीज में भारत का ही दबदबा रहा था। 2. वनडे में नंबर-3 के सबसे ज्यादा रन विराट कोहली वनडे में नंबर-3 पोजिशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने नंबर-3 पर खेलते हुए 12,676 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। पोंटिंग के नाम 12,662 रन दर्ज हैं। 3. कोहली के न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने सिर्फ 36 पारियों में 7 शतक लगा दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग के नाम था, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 शतक लगाए थे। इतना ही नहीं, तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) को मिलाकर भी कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस के 9 शतकों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। 4. कोहली ने 5 अलग-अलग टीमों के खिलाफ 7 शतक लगाए कोहली के करियर की बात करें तो यह उनके वनडे का 54वां, इंटरनेशनल क्रिकेट का 85वां और भारत में खेलते हुए 41वां शतक रहा। इसके साथ ही कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वे दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए, जिनके नाम पांच अलग-अलग टीमों के खिलाफ 7 या उससे ज्यादा शतक दर्ज हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10, वेस्टइंडीज के खिलाफ 9, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 7 शतक पूरे कर लिए हैं। 5. मिचेल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के टॉप स्कोरर डेरिल मिचेल भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के हाईएस्ट स्कोरर बन गए। उन्होंने 352 रन बनाए। यह किसी भी न्यूजीलैंड बल्लेबाज द्वारा 3 मैचों की वनडे द्विपक्षीय सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रन भी हैं। मिचेल का वनडे में भारत का सबसे ज्यादा 74.1 का औसत हैं। वे भारत के खिलाफ 4 शतक भी लगा चुके हैं। 6. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भारत के खिलाफ वनडे में न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी अब डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के नाम दर्ज हो गई है। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 219 रन जोड़े। पहले नंबर पर केन विलियम्सन और टॉम लैथम हैं। दोनों ने 2022 ऑकलैंड में नाबाद 221 रन जोड़े थे। अब मोमेंट्स... 1. BCCI प्रेजिडेंट ने बेल बजाकर मैच शुरू किया BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास और मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) प्रेजिडेंट महा आर्यमन सिंधिया ने बेल बजाकर मैच की शुरुआत की। 2. जडेजा से कैच छूटा, अर्शदीप को अगली बॉल पर विकेट न्यूजीलैंड की पारी के पहले ही ओवर में डेवोन कॉन्वे ने कट शॉट खेलकर चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्हें जीवनदान मिल गया। बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा से कॉन्वे का कैच छूट गया और अर्शदीप विकेट से चूक गए। हालांकि, अर्शदीप ने तुरंत वापसी की। अगली ही गेंद पर हेनरी निकोल्स को उन्होंने बोल्ड कर दिया। गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को छोड़ने की कोशिश में उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी। निकोल्स बिना खाता खोले आउट हो गए। 3. हर्षित राणा को पहली बॉल पर विकेट दूसरा ओवर फेंक रहे हर्षित राणा ने अपनी पहली ही बॉल पर विकेट ले लिया। हर्षित की बैक ऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के पास थी, जिसे डेवोन कॉनवे न तो ठीक से खेल पाए और न ही छोड़ पाए। उनका कैच पहली स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में गया। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर कुलदीप यादव न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को रनआउट करने से चूक गए। 4. मिचेल के बोलने के बाद अंपायर ने डिसीजन बदला 44वें ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर डैरिल मिचेल को चौका मिला, लेकिन इसके पीछे दिलचस्प मोड़ रहा। मिचेल क्रीज पर काफी आगे आ गए थे, जिसे देखकर अर्शदीप ने लेग साइड पर यॉर्कर डालने की कोशिश की। मिचेल ने फ्लिक शॉट खेला, गेंद बल्ले के टो-एंड से लगकर जमीन पर टप्पा खाती हुई फाइन लेग बाउंड्री तक चली गई। मैदान पर मौजूद अंपायर केएन अनंथा पद्मनाभन ने पहले इसे बाईज करार दिया, लेकिन मिचेल ने तुरंत अंपायर को बताया कि गेंद उनके बल्ले से लगी थी। इसके बाद अंपायर ने फैसला बदलते हुए रन बल्लेबाज के खाते में जोड़ दिए। अर्शदीप इस फैसले पर हैरान जरूर दिखे, लेकिन आखिरकार सही निर्णय लिया गया। 5. रोहित के चौके से भारत का खाता खुला भारतीय पारी की शुरुआत चौके से हुई। काइल जैमीसन की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने कवर ड्राइव खेलते हुए चौका जड़ दिया। ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद को रोहित ने गैप में भेजा और इसी बाउंड्री के साथ भारत का खाता खुल गया। 6. जीवनदान मिलने के बाद रोहित आउट चौथे ओवर में रोहित शर्मा को पहले जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके। फॉल्क्स की बैक ऑफ लेंथ गेंद पर रोहित ने रन लेने की कोशिश की, गेंद विकेटकीपर मिचेल हे के पास कैरी कर गई, लेकिन वे आसान कैच पकड़ने से चूक गए। इसके बाद रोहित ने अगली गेंद पर ड्राइव लगाकर चौका भी जड़ा। हालांकि ओवर की आखिरी बॉल में फॉल्क्स ने वापसी कर ली। ओवरपिच गेंद पर रोहित ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद को जमीन पर नहीं रख पाए और सीधा मिड-ऑन पर खड़े क्रिस्टियन क्लार्क के हाथों में खेल बैठे। इस तरह जीवनदान मिलने के बावजूद रोहित 11 रन बनाकर आउट हो गए। 7. कोहली का मिडविकेट पर फ्लैट सिक्स छठे ओवर में विराट कोहली ने जैक फॉल्क्स की बॉल पर फ्लैट सिक्स लगाया। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाद की बाउंसी बॉल को मिडविकेट की दिशा में खेला और बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाया। 8. नीतीश की छक्के से फिफ्टी, पुष्पा सेलिब्रेशन किया 27वें ओवर में नीतीश कुमार रेड्‌डी ने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेशन भी किया। नीतीश ने ग्लेन फिलिप्स की ओवरपिच बॉल पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स लगाया। यह उनके वनडे करियर की पहली ही फिफ्टी रही। 9. हर्षित की सिक्स से फिफ्टी 44वें ओवर में हर्षित राणा ने अपनी पहली वनडे फिफ्टी लगाई। उन्होंने जैक फॉल्क्स की बॉल पर छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की। ओवर की चौथी बॉल पर वे 52 रन बनाकर आउट हुए। फिर 5वीं बॉल पर मोहम्मद सिराज जीरो पर आउट हो गए।
    Click here to Read More
    Previous Article
    ऑस्ट्रेलियन ओपन में तेरेजा वैलेंटोवा ने उलटफेर किया:ऑस्ट्रेलिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी माया जॉइंट को हराया; डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज दूसरे राउंड में पहुंची
    Next Article
    शुभमन रणजी ट्रॉफी का दूसरा राउंड खेलेंगे:22 जनवरी को सौराष्ट्र से मुकाबला, रवींद्र जडेजा भी शामिल हो सकते हैं

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment