Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    जनवरी 2026 में 4 ग्रहों का राशि परिवर्तन! ज्योतिषाचार्य से जानिए इसका प्रभाव, पूजा-पाठ और दान करने का सही तरीका?

    1 day ago

    4 Planets Transit in January 2026: नए साल के पहले महीने में कई प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन और चाल में बदलाव देखने को मिलेगा. जनवरी 2026 में कुल मिलाकर चार ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा.

    पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल 2026 का पहला महीना ग्रह गोचर की दृष्टि से बहुत ही खास रहने वाला है. इस महीने में सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ- साथ मंगल, बुध और शुक्र ग्रह भी गोचर करेंगे.

    जनवरी 2026 में 4 ग्रहों का राशि परिवर्तन

    जनवरी महीने के ग्रह गोचर का असर सारी 12 राशियों पर पड़ेगा. कुछ राशि वालों के लिए जनवरी का ग्रह गोचर शुभ रहेगा. वहीं कुछ राशि के जातक को इस गोचर से सावधान रहने की आवश्यकता है.

    ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि जनवरी 2026 में सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल 16 जनवरी को मकर राशि में गोचर करेंगे.  ग्रहों के राजकुमार बुध 17 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे.  शुक्र ग्रह 13 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे.  

    ऐसे में कुछ राशि के जातकों के लिए जनवरी के महीने में विशेष सावधानियां बरतनी होगी. ज्योतिष गणना के अनुसार जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है. 

    सूर्य का गोचर

    ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि वर्तमान में सूर्य देव धनु राशि में विराजमान हैं. वे 13 जनवरी 2026 तक इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस गोचर से कई राशियों के जातकों को नौकरी और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग बनेंगे.

    इसी दिन मकर संक्रांति का पर्व भी मनाया जाएगा, जो नई शुरुआत और उन्नति का प्रतीक माना जाता है.

    शुक्र का गोचर

    भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि सुख-सुविधाओं और ऐश्वर्य के कारक शुक्र देव 12 जनवरी तक धनु राशि में रहेंगे. इसके बाद 13 जनवरी 2026 को वे मकर राशि में गोचर करेंगे.

    शुक्र के इस परिवर्तन से कई राशियों के जातकों को भौतिक सुख, धन-लाभ और रिश्तों में मधुरता का अनुभव हो सकता है.

    मंगल का गोचर

    भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि  ग्रहों के सेनापति मंगल फिलहाल धनु राशि में हैं और 15 जनवरी 2026 तक वहीं रहेंगे. इसके बाद 16 जनवरी को मंगल मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 22 फरवरी तक इसी राशि में स्थित रहेंगे.

    मंगल का यह गोचर करियर, साहस और आत्मविश्वास को मजबूत करेगा. कई लोगों को मनचाही सफलता और पद-प्रतिष्ठा मिलने के संकेत हैं.

    बुध का गोचर

    भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि  ग्रहों के राजकुमार बुध 17 जनवरी को मकर राशि में गोचर करेंगे. बुध का यह परिवर्तन व्यापार, निवेश और संचार से जुड़े क्षेत्रों में लाभ दिला सकता है.

    • शुभ प्रभाव -  मिथुन, वृश्चिक, मकर और मीन
    • अशुभ प्रभाव - वृष, सिंह, तुला और कुंभ
    • मिलाजुला प्रभाव - मेष कर्क, कन्या और धनु


    ग्रहों के गोचर का प्रभाव

    भविष्यवक्ता डा. अनीष व्यास ने बताया कि बीमारियों के इलाज में भी नए-नए आविष्कार होंगे. नई-नई दवाइयां और तकनीक विकसित होगी. कोरोना के नए वेरिएंट का नहीं होगा भारत पर बड़ा असर. दुर्घटनाएं अप्रिय घटनाएं हिंसा, प्राकृतिक आपदा होने की आशंका.

    फिल्म एवं राजनीति से दुखद समाचार. शुक्र बुध और सूर्य के राशि परिवर्तन से व्यापार में तेजी आएगी. बीमारियों में कमी आएगी. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. आय में इजाफा होगा. वायुयान दुर्घटना होने की संभावना. पूरे विश्व में राजनीतिक अस्थिरता यानि राजनीतिक माहौल उच्च होगा.

    राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा होंगे. सत्ता संगठन में बदलाव होंगे. पूरे विश्व में सीमा पर तनाव शुरू हो जायेगा. देश में आंदोलन, हिंसा, धरना प्रदर्शन हड़ताल, बैंक घोटाला, वायुयान दुर्घटना, विमान में खराबी, उपद्रव और आगजनी की स्थितियां बन सकती है. 

    करें पूजा-पाठ और दान

    भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि ग्रहों के अशुभ असर से बचने के लिए हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. भगवान शिव और माता दुर्गा की आराधना करनी चाहिए. महामृत्युंजय मंत्र और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए.

    Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

    Click here to Read More
    Previous Article
    Virgo Education Horoscope 2026: कन्या शिक्षा राशिफल 2026 मेहनत से मिलेगी सफलता, जून से अक्टूबर तक चमकेगा करियर और पढ़ाई
    Next Article
    Birth Month January: जनवरी में जन्मे लोगों के लिए 2026 बनेगा भाग्यशाली साल, करियर-धन-रिश्तों में आएंगे बड़े बदलाव

    Related राशिफल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment