SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    dailyadda

    'जिन्ना को वंदे मातरम् से दिक्कत थी और जिन्ना के मुन्ना को भी दिक्कत है', संसद में बोले अनुराग ठाकुर

    4 days ago

    शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर लोकसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् पर चर्चा करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में रहन वाले हर व्यक्ति को तिरंगे के सामने झुकना होगा और राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गाना होगा. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनकी सरकार के समय में यासीन मलिक को बिरयानी परोसी जाती थी, बाटला हाउस जाकर सोनिया गांधी रोती थीं.

    उन्होंने कहा कि आखिर वो कौन सी मानसिकता है, जिस एक शब्द ने राष्ट्रवाद का जवार पैदा कर दिया, उससे ये क्यों दिक्कत है. इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे मेरा जवाब मिल गया, इनको दिक्कत हमसे है, वंदे मातरम् से हमको एनर्जी मिलती है और इनको एलर्जी है.

    वंदे मातरम् भारतीय संस्कृति का गीत- अनुराग ठाकुर

    भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् ने देश को एकजुट करके रखा. वंदे मातरम् देश की आत्मा का गीत है, भारतीय संस्कृति का गीत है और कांग्रेस इससे भयभीत है. उनके दो सदस्य सदन में ही मौजूद नहीं थे. आज जब चर्चा हुई तब दोनों ही गायब रहे. प्रियंका गांधी पिछले पांच दिनों से मेहनत कर रहीं हैं, ऐसी चर्चा है कि वह यहां वंदे मातरम् गाने वाली हैं.”

    वेद की ऋचाएं जितना पवित्र है वंदे मातरम्- अनुराग ठाकुर

    उन्होंने कहा, “वंदे मातरम् उतना ही पवित्र है जितनी वेद की ऋचाएं हैं और उतना ही पाक है जितना कुरान की आयतें हैं. जिन्ना को वंदे मातरम् से दिक्कत थी और जिन्ना के मुन्ना को भी वंदे मातरम् से दिक्कत है. कुछ लोगों के पास इस महापाप से प्रायश्चित करने का अवसर है. बांटो और राजकरों की नीति अंग्रेजों की थी, लेकिन इनकी नीति बांटो और काटो की है. हम नेहरू जी को बदनाम नहीं कर रहे हैं, हम सच्चाई देश के सामने ला रहे हैं.”

    राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर अनुराग ठाकुर का तंज

    अनुराग ठाकुर ने कहा, “राहुल जी एक लाइन तक सीमित कर रहे हैं, मुझे नहीं पता कि ये इसका विरोध क्यों कर रहे हैं. क्या वंदे मातरम् इच्छा, अनिच्छा का हो सकता है? 2009 में वोट बैंक की राजनीति के लिए पी. चिदंबरम देवबंद गए थे और वहां पर वंदे मातरम् के विरोध में रिजोल्यूशन पास हुआ. यहां अखिलेश जी कहते हैं कि बच्चों के अधिकार है कि वो कौन सा गाना सुने. सर, ये फिल्मी गाना नहीं है, ये राष्ट्र गीत है.”

    यह भी पढ़ेंः 'ऐसा एक्शन होगा, जो भविष्य के लिए नज़ीर बनेगा', इंडिगो संकट पर संसद में नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू की दो टूक

    Click here to Read More
    Previous Article
    पाकिस्तान समर्थक होने के आरोपी प्रोफेसर को मिली जमानत, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पड़ोसी देश के पक्ष में किया था सोशल मीडिया पोस्ट
    Next Article
    इस राज्य में बांटे जाएंगे 55 हजार राशन कार्ड, सरकार का बड़ा एलान, जानिए कब से मिलेंगे

    Related इंडिया Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment