SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    dailyadda

    IndiGo का लाखों यात्रियों के साथ धोखा! सेल में टिकटें बेचकर बाद में उड़ानें रद्द, नवंबर–दिसंबर की प्लानिंग एक्सपोज़

    1 week ago

    IndiGo के ऑपरेशन में पैदा हुई ऐतिहासिक अव्यवस्था का सबसे चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. IndiGo ने नवंबर-दिसंबर में हजारों फ्लाइट्स टिकट रद्द किए. इन तारीख़ों की टिकटें कंपनी ने पहले अपनी Grand Runaway Fest, Getaway Sale और Black Friday Sale जैसी स्कीमों में बड़े पैमाने पर बेच दी थीं.

    1 नवंबर से नए FDTL नियम लागू होने थे, जिसके तहत पायलटों की कार्यसीमा कम होनी थी. इस वजह से क्रू की जरूरत बढ़ने वाली थी. यह जानकारी महीनों पहले एयरलाइन कंपनी को मिल चुकी थी, लेकिन IndiGo ने न तो क्रू बढ़ाया, न शेड्यूल एडजस्ट किया और न ही इन डेट्स पर बुकिंग को कंट्रोल किया. उलटा एयरलाइन ने इन्हीं महीनों की टिकटें भारी डिस्काउंट में बेचकर बुकिंग को आसमान तक पहुंचा दिया. 

    Indigo का पूरा नेटवर्क क्रू की कमी से चरमरा गया
    नए नियम लागू होते ही Indigo का पूरा नेटवर्क क्रू की कमी से चरमरा गया. उड़ानें धड़ाधड़ रद्द होने लगीं. यात्रियों के सामान गुम हो गए. रोस्टरिंग टूट गई और एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी मच गई. Indigo अब नेटवर्क रीबूट और ऑपरेशनल स्टेबिलिटी की सफाईयां दे रही है, लेकिन सवाल वही है, जब FDTL नियम की तारीख तय थी नियम पहले से घोषित थे तो Indigo ने उन्हीं तारीख़ों की टिकटें सेल में बेचकर लाखों यात्रियों को परेशानी में क्यों डाला?

    IndiGo का कैलेंडर एक्सपोज़
    IndiGo के ऑपरेशनल संकट की सबसे बड़ी विडंबना यही है कि जिन नवंबर–दिसंबर की उड़ानों को एयरलाइन ने बाद में हज़ारों की संख्या में रद्द किया उन्हीं महीनों की टिकटें कंपनी ने पहले सेल में झोंक कर बेच दी थीं वो भी कई फेज में. उदाहरण के तौर पर 15-18 August 2025 की टिकट को Independence Day Sale वाली स्कीम के तहत बेचा गया.

    IndiGo ने यात्रा अवधि रखी

    IndiGo पर आरोप है कि उसने 2025–26 के उन महीनों की जमकर टिकटें बेच दीं, जिनमें बाद में FDTL नियमों के दबाव की वजह से उसकी उड़ान व्यवस्था बुरी तरह गड़बड़ा गई. अगस्त 2025 से ही एयरलाइन ने नवंबर और दिसंबर की यात्रा अवधि की टिकटें मार्केट में उतार दी थीं. सितंबर 2025 में हुआ Grand Runaway Fest और नवंबर के शुरुआती दिनों का Getaway Sale. दोनों में जनवरी से मार्च 2026 तक की सीटें भारी छूट के साथ बेची गईं. इसके बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह के Black Friday Sale में तो जनवरी से जून 2026 तक का बड़ा हिस्सा एडवांस बुकिंग में बिक गया.

    यानी जिस समय Indigo को नए FDTL नियमों के चलते क्रू शॉर्टेज, रोस्टरिंग चेंज और ऑपरेशनल दबाव का अनुमान लगाकर शेड्यूल समायोजित करना चाहिए था, उसी समय कंपनी इन ही महीनों की टिकटें बेचकर भरपूर बुकिंग का फायदा उठा रही थी. यह मामला सिर्फ ऑपरेशनल फेलियर नहीं बल्कि प्लानिंग की नाकामी और बिक्री की जल्दबाजी का बड़ा उदाहरण बन चुका है.

    ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session Day 6 LIVE: 'वंदे मातरम पर अंग्रेजों ने लगा दिया था प्रतिबंध...', लोकसभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी

    Click here to Read More
    Previous Article
    'अमूर्त विरासत कई मायनों में संस्कृति की सबसे लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति', विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा
    Next Article
    पीएम मोदी की कथित मानहानि का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ दर्ज केस के निपटारे का दिया संकेत

    Related इंडिया Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment