Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    ChatGPT आपकी हर बात याद रख रहा है? Android, iPhone और Laptop से पूरी चैट हिस्ट्री ऐसे करें मिनटों में डिलीट

    1 week ago

    How to delete ChatGPT Chat History: आज के डिजिटल दौर में OpenAI का ChatGPT लाखों लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है. कोई ईमेल लिखना हो, आर्टिकल तैयार करना हो, किसी विषय पर नए आइडिया ढूंढने हों या फिर किसी कहानी का नया एंगल सोचना हो ChatGPT हर काम में मदद करता है और समय बचाता है.

    लेकिन जितना ज्यादा हम इस AI टूल पर निर्भर होते जा रहे हैं, उतना ही बड़ा सवाल खड़ा होता है हमारी प्राइवेसी को लेकर. बहुत से यूजर्स को यह नहीं पता होता कि ChatGPT डिफॉल्ट रूप से आपकी चैट हिस्ट्री सेव करता है जिसमें निजी और प्रोफेशनल जानकारी दोनों शामिल हो सकती हैं.

    क्या ChatGPT में सेव डेटा हटाया जा सकता है?

    इस सवाल का सीधा जवाब है हां. OpenAI यूजर्स को अपनी ChatGPT हिस्ट्री और अकाउंट पूरी तरह डिलीट करने का विकल्प देता है. कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप अपनी चैट हिस्ट्री हटाकर अपने डेटा पर खुद का कंट्रोल वापस पा सकते हैं.

    हालांकि, एक्सपर्ट्स यह भी सलाह देते हैं कि AI टूल्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल सोचने-समझने की क्षमता और रचनात्मकता पर असर डाल सकता है. इसलिए इनका इस्तेमाल सहायक टूल की तरह करें, न कि पूरी तरह निर्भर होकर.

    Android और iOS फोन से ChatGPT अकाउंट कैसे डिलीट करें?

    सबसे पहले अपने Android या iPhone में ChatGPT ऐप खोलें और ईमेल आईडी से लॉग इन करें. इसके बाद स्क्रीन के ऊपर बाईं ओर दिख रहे दो लाइन वाले मेन्यू आइकन पर टैप करें. यहां आपको अपना प्रोफाइल दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाना होगा.

    सेटिंग्स में नीचे स्क्रॉल करने पर “Data Controls” का विकल्प मिलेगा. यहां से “Delete OpenAI Account” चुनें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें. कुछ कन्फर्मेशन स्टेप्स के बाद आपका अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

    Laptop या PC से ChatGPT अकाउंट हटाने का तरीका

    अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो किसी भी वेब ब्राउजर में ChatGPT की वेबसाइट खोलकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें. स्क्रीन के नीचे बाईं ओर आपको अपना प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करने के बाद “Settings” ऑप्शन चुनें.

    अब सेटिंग्स विंडो में “Account” सेक्शन पर जाएं और नीचे स्क्रॉल करें. यहां “Delete Account” का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके ऑन-स्क्रीन निर्देशों को पूरा करें और अकाउंट डिलीट कन्फर्म करें.

    अकाउंट डिलीट करने से पहले ये बातें जरूर जान लें

    ChatGPT अकाउंट एक बार डिलीट हो जाने के बाद दोबारा रिकवर नहीं किया जा सकता. इसलिए आगे बढ़ने से पहले पूरी तरह सुनिश्चित हो जाएं. अगर आपने Google Play Store या किसी अन्य प्लेटफॉर्म से ChatGPT का पेड सब्सक्रिप्शन लिया है तो उसे अलग से कैंसिल करना होगा, क्योंकि सिर्फ अकाउंट डिलीट करने से सब्सक्रिप्शन अपने आप बंद नहीं होता.

    अकाउंट हटने के बाद आप उसी ईमेल या फोन नंबर से दोबारा साइनअप भी नहीं कर पाएंगे. OpenAI से जुड़ी सभी ऐप्स में मौजूद आपका डेटा पूरी तरह मिटा दिया जाएगा. हालांकि, “Delete” पर क्लिक करने के बाद सभी डेटा को सर्वर से पूरी तरह हटने में लगभग 30 दिन तक का समय लग सकता है.

    अगर आप अपनी डिजिटल प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहना चाहते हैं तो समय-समय पर ChatGPT जैसी सेवाओं की सेटिंग्स जरूर चेक करते रहें.

    यह भी पढ़ें:

    अब WhatsApp में भी लगा सकेंगे कवर फोटो! जल्दी आने वाला है ये नया फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

    Click here to Read More
    Previous Article
    2026 में तहलका मचाने आ रहे हैं फोल्डेबल स्मार्टफोन! ऐसे फीचर्स होंगे कि आप अपना पुराना फोन भूल जाएंगे
    Next Article
    आपका 5G असली है या सिर्फ नाम का? SA और NSA 5G का सच जान लिया तो चौंक जाएंगे

    Related टेक्नोलॉजी Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment