SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    dailyadda

    बड़े पर्दे पर एंट्री लेने जा रही हैं युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश, पंचायत के सचिव जी संग फरमाएंगी इश्क

    1 week ago

    क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड और सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर आरजे महवश अब बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं. वो 'पंचायत' के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार संग डेब्यू करेंगी. इस जोड़ी को कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा पर्दे पर भुनाने के लिए एकदम तैयार हैं. कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा ने अपनी नई फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ का अनाउंसमेंट टीजर जारी करते हुए इस अनोखी जोड़ी से पर्दा उठाया है. 

    इस फिल्म की घोषणा करते हुए कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा ने कैप्शन में लिखा- 'गुलाब और नगमा की मोहब्बत… एक ऐसी मोहब्बत जिसमें जान कम है लेकिन जुनून ज्यादा. गुलाब में मोहब्बत का कीड़ा है और नगमा में एक कुदरत का. दिल धड़कता है, कहानी मोड़ लेती है और प्यार ज़िद दिखाता है… और उसी ज़िद में दिल धड़कते हैं. प्रस्तुत करते हैं- टेढ़ी हैं पर मेरी हैं.'

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)


    जितेंद्र कुमार की आवाज से मची खलबली
    टीजर में जितेंद्र कुमार की आवाज में वॉइस ओवर दिया गया है. वहीं टीजर वीडियो में एक वैन लगी पोस्टर में लीड एक्टर जितेंद्र का लुक भी दिखाया गया है. फिल्म में जितेंद्र ‘गुलाब हकीम’ के किरदार में दिखेंगे. वहीं आरजे महवश के किरदार का नाम ‘नगमा’ है. टीजर में महवश का झलक नहीं दिखाया गया है.

    अनाउंसमेंट वीडियो में फिल्म की टीम और लीड कास्ट के नामों का खुलासा जरूर कर दिया गया है. वीडियो में जितेंद्र  गुलाब और नगमा की अनोखी मोहब्बत की कहानी सुनाते हैं. जितेंद्र की आवाज में फिल्म की घोषणा सुनकर फैंस काफ उत्साहित हो गए हैं. वहीं फैंस जितेंद्र के अपोजिट महवश को देखने के लिए बेताब हो गए हैं.

    रोमांटिक-कॉमेडी होगी फिल्म
    'टेढ़ी हैं पर मेरी हैं' के जारी टीजर में आने वाली फिल्म की कहानी में मौजूद रोमांस और ट्विस्ट का जायका लगने वाला है. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी. इस फिल्म को निर्देशक जयेश प्रधान निर्देशित करेंगे. फिल्म के संगीत की जिम्मेदारी नेशनल अवॉर्ड विनर संगीतकार इस्माइल दरबार ने संभाली है. 

    Click here to Read More
    Previous Article
    इस टीम के मेंटॉर और बैटिंग कोच बने दिनेश कार्तिक, जिम्मेदारी मिलने पर बोले- यह सपना सच होने जैसा
    Next Article
    मरमेड स्टाइल ड्रेस पहन खूब इतराईं अदिति राव हैदरी, हर एक तस्वीर चुरा लेगा दिल

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment