Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    बॉलीवुड के मशहूर विलेन प्रदीप काबरा पहुंचे काशी:साधारण वेशभूषा में दिखे; बिना चप्पल-जूते के घाट के सीढ़ी पर बैठे; लिखा- मैं कहीं खो गया हूं

    6 days ago

    बॉलीवुड फिल्मों में अपने दमदार नेगेटिव किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता प्रदीप काबरा काशी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गंगा घाट पर एक भावुक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रदीप काबरा कह रहे हैं कि मेरा कुछ खो गया है। जब उनसे पूछा जाता है कि क्या खो गया, तो वह मुस्कराते हुए जवाब देते हैं कि मेरा मन कहीं खो गया है। इसके बाद वीडियो में काशी के गंगा घाटों की खूबसूरत झलक दिखाई जाती है। इस दौरान वह साधारण वेशभूषा में दिखे। साथ ही बिना चप्पल-जूते के घाट के सीढ़ी पर बैठे रहे। इस दौरान उनको कोई भी पर्यटक पहचान भी नहीं पाया। पहले देखें 2 तस्वीर.. महाकुंभ से फेमस हुईं हर्षा रिछारिया ने किया कमेंट प्रदीप काबरा ने इस यात्रा के दौरान खुद को एक सामान्य पर्यटक की तरह पेश किया। उन्होंने बनारस की गलियों में घूमकर यहां की संस्कृति और आध्यात्मिक वातावरण को करीब से महसूस किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किया। प्रदीप काबरा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आई है, इसमें महाकुंभ से फेमस हुईं हर्षा रिछारिया ने भी वीडियो पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “डीप मैसेज"। वाराणसी के गंगा घाट घूमते नजर आए अभिनेता प्रदीप ने वाराणसी के हनुमान घाट से एक वीडियो साझा करते हुए कहा - जिंदगी जीने के बहुत से तरीके हो सकते हैं, लेकिन सही तरीका वह है, जो खुद को संतुष्टि दे, लेकिन दूसरों को तकलीफ ना दें। इस दौरान वह वाराणसी के गंगा घाट घूमते नजर आए। साथ ही हरिश्चंद्र घाट का भी खबर पिछले दो दिनों से वह वाराणसी के अलग-अलग गंगा घाट की वीडियो साझा कर रहे हैं। गंगा घाट पर पर्यटक उनके बगल से गुजर रहे हैं, लेकिन उन्हें पहचान नहीं पा रहे। समान पर्यटक की वेशभूषा में वह काशी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे। सलमान खान की फिल्म ने दी पहचान प्रदीप काबरा उन कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अधिकतर नेगेटिव किरदार निभाकर अपनी खास पहचान बनाई है। उन्हें असली पहचान सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ में निभाए गए नेगेटिव रोल से मिली। इसके बाद वह ‘बैंग बैंग’, ‘दिलवाले’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘सिंबा’ जैसी बड़ी फिल्मों में बदमाश और गुंडे के किरदारों में नजर आए। साउथ और राजस्थानी फिल्मों में किया है रोल प्रदीप काबरा ने साल 2004 में अभिषेक बच्चन और भूमि‍का चावला अभिनीत फिल्म ‘रन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘दिल्ली बेली’, ‘बैंग बैंग!’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया। उनका अभिनय सिर्फ हिंदी सिनेमा तक सीमित नहीं रहा। वह तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा प्रदीप काबरा ने राजस्थानी फिल्म ‘Taawdo: The Sunlight’ में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे कई फिल्म फेस्टिवल्स में सराहा गया। काशी यात्रा के दौरान सामने आया उनका यह वीडियो दर्शाता है कि पर्दे पर खतरनाक विलेन की छवि के पीछे एक संवेदनशील और सुकून की तलाश में निकला कलाकार भी छिपा है। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें.... सतुआ बाबा बोले- जलने वालों पर घी डालूंगा:साधु का कांटे पर तप, माघ मेले में कल सबसे बड़ा स्नान, 3 करोड़ लगाएंगे डुबकी प्रयागराज माघ मेले का आज 16वां दिन है। मेले में साधु-संतों के अलग-अलग अंदाज श्रद्धालुओं को खूब भा रहे हैं। एक साधु बिना कपड़ों के कांटों पर लेटे नजर आए। श्रद्धालु उनके साथ सेल्फी लेते दिखे। आज महाकुंभ में चर्चा में रहीं हर्षा रिछारिया भी मेले में पहुंचेंगी। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read More
    Previous Article
    फिल्म के सेट पर प्यार, 23 महीने में टूटा रिश्ता:पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर ने 4 महीने पहले हटाए वेडिंग फोटो, मूसेवाला की फैन
    Next Article
    बॉम्बे हाईकोर्ट में आनंद एल. राय के खिलाफ केस दर्ज:एरोस इंटरनेशनल ने ₹84 करोड़ के मुआवजे की मांग की, रांझणा की गुडविल चुराने का आरोप

    Related मनोरंजन Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment